Capricorn Weekly Horoscope 9 to 15 December 2024: मकर राशि वालों के लिए दिसंबर माह का नया सप्ताह (साप्ताहिक राशिफल दिसंबर 2024) कैसा रहेगा, आइए जानते हैं “दैवज्ञ” ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी से मकर राशि का साप्ताहिक राशिफल.
मकर- इस सप्ताह अच्छी और नियमित आमदनी से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. कार्यस्थल पर आप स्वयं किसी वरिष्ठ सहकर्मी के साथ उलझ सकते हैं, इसलिए क्रोध नहीं करें और बेवजह विवादों से बचें. सेहत का ख्याल रखें क्योंकि मौसमी बीमारी की चपेट में आ सकते हैं.कुछ अच्छे संपर्क बनेंगे जो भविष्य में आपके लिए मददगार साबित होंगे.
कैरियर/बिजनेस- कारोबार में लाभ की उम्मीद है.नौकरीपेशा जातकों के लिए प्रगतिशील समय है.आप सही अवसरों की पहचान कर उनका लाभ उठाने का प्रयत्न करें. कृषि एवं इससे संबंध उत्पादों के कारोबार में लाभ की उम्मीद है. छात्र वर्ग को पढ़ने में अधिक प्रभाव देखने को मिलेगा. आपको कड़ी मेहनत करनी होगी.छात्रों को अच्छी सफलता मिलने के आसार हैं. इस समय मानसिक चंचलता कम होगी एवं आप एकग्रचित्त के साथ आगे बढ़ेंगे. इस समय आपको शिक्षा से संबंधित मामलों के लिए धन खर्च करना पड़ सकता है.
रिलेशनशिप- प्रेम संबंधों के मामले में आगे बढ़ना चाहिए.प्रियजन से मुलाकात तथा खर्च की संभावना है.इस समय आपको अन्य संबंधों में भी सुधार देखने को मिलेगा. संबंधों में आत्मीय भाव आएगा.इस समय किसी प्रियजन के सामने आप अपने प्रेम प्रस्ताव को रख सकते हैं एवं सकारात्मक जवाब मिलने की संभावना है.आप अपने वाणी व्यवहार पर विशेष ध्यान रखें.
हेल्थ- इस सप्ताह आप को अपने जीवन में नियमित दिनचर्या अपनानी पड़ेगी.व्यर्थ में क्रोध न करें और स्वयं को शांत रखने का प्रयास करें. आपके स्वभाव में आया चिड़चिड़ान दूसरों को आपसे दूर कर सकता है.यदि आप योग, व्यायाम, ध्यान का नियम अपनायेंगे तो अच्छा रहेगा.जिस से मधुमेह व प्रोस्टेट से सम्बंधित समस्याएं खड़ी हो न सके.
लकीडेट- 10,11,12
कलर- गुलाबी, पीला , लाल
लकी-दिन- सोमवार, मंगलवार, गुरुवार
सावधानी-किसी भी प्रकार के विवाद से बचना होगा साथ ही अधिक संयम की आवश्यकता रहेगी.
उपाय- कर्जा लेने वाला व्यक्ति यदि अपनी तिजोरी में स्फुटिक श्रीयंत्र के साथ साथ मंगल पिरामिड की स्थापना करें और नित्य धूप दीप दिखाएँ तो उसे शीघ्र ही ऋण से मुक्ति मिलती है.