Makar Rashifal 2025: इन्फेक्शन से सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना है, जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल

Capricorn Yearly Horoscope 2025: नए साल यानी 2025 का आगाज जल्द ही होने जा रहा है. मेष से लेकर मीन राशि के जातकों के लिए नया साल नई नई चीजें लेकर आएगा. यहां से जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल.

By Shaurya Punj | December 27, 2024 10:06 AM

मकर राशिफल 2025: मकर राशि के व्यक्तियों का स्वभाव, गुण और व्यक्तित्व किस प्रकार का होता है? वित्तीय स्थिति, करियर, व्यापार, नौकरी, संबंध, रिश्ते और स्वास्थ्य के संदर्भ में मकर राशि का वर्ष 2025 कैसा रहेगा? आइए, हम ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा से मकर राशि का वार्षिक राशिफल समझते हैं.

मकर राशि 2025 का वार्षिक राशिफल

पारिवारिक जीवन

मकर राशि वाले को साल 2025 मे बहुत सारे खुशियां प्रदान मिलने वाला है.परिवार के सदस्य आपसे संतुष्ट रहेंगे .शनि दूसरे भाव में है धन को लेकर परेशानी नहीं होगी लेकिन खर्च पर ध्यान दें.राहु तीसरे भाव में है वृहस्पति पंचम भाव में है परिवार में मांगलिक कार्य होगा. रिश्तेदार मार्च तक खुब सहयोग करेंगे. मार्च में शनि गोचर करेंगे.इस समय से आपको थोडा अलर्ट रहना पड़ेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है जिसे आपका आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा.मार्च के बाद पारिवारिक जीवन और सुधार होगा.

Aries Yearly Horoscope 2025: मई महीने के बाद आपकी आर्थिक स्थति अनुकूल होगी, जानें वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल

Taurus Yearly Horoscope 2025: पारिवारिक जीवन में ध्यान देना पड़ेगा, जानें वृषभ राशि का वार्षिक राशिफल

Gemini Yearly Horoscope 2025: विवादित भूमि नहीं खरीदें, जानें मिथुन राशि का वार्षिक राशिफल

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिए साल 2025 मिला जुला रहने वाला है व्यापार में बीच -बीच में परेशानी होगा लेकिन अपनी समझदारी के कारण आप अपने आप को संभाल लेगे. मार्च तक व्यापार में खूब लाभ होगा.शनि के गोचर से आपको ठीक नहीं रहेगा इस समय अपनी आत्मविश्वास बना कर रखना पड़ेगा .वृहस्पति मई 2025 में गोचर करेंगे व्यापार में अच्छा मुनाफा मिलेगा. नए व्यापार का प्लान बनाए है आप सफल रहेंगे .नौकरी करने वाले को साल 2025 बहुत अनुकूल रहेगा.शनि दूसरे भाव में है जिसे साल के आरंभ में थोड़ी परेशानी होगी लेकिन मार्च के बाद नौकरी के हालत में सुधार होगा.सहकर्मी का सहयोग मिलेगा जिसे आप नौकरी में खूब उन्नति करेंगे.नए नौकरी की प्लान किए है उनको मार्च के बाद सफलता मिलेगा.

शिक्षा तथा करियर

शिक्षा के क्षेत्र में साल 2025 में आपके लिए कई तरह से शिक्षा के क्षेत्र में खुशियां देंने वाला है. मई 2025 तक वृहस्पति पंचम भाव में रहेंगे, जिससे विधार्थियों के लिए बहुत उत्तम समय है. प्राइमरी स्कूल में पढाई करने वाले छात्र तथा उच्च शिक्षा की पढाई कर रहे छात्र का परफोर्मेस बढ़िया रहेगा. जो लोग ज्योतिष तथा वेद की पढाई करने की प्लान किए है, सफल होंगे इस समय आप अपने पढाई पर ध्यान दें. विदेश में जाकर पढाई करने का प्लान बनाए है, उनको सफलता मिलेगा. करियर में मार्च से लेकर मई तक परेशानी होगा मई 2025 के बाद करियर में उन्नति होने वाला है.करियर में आपका प्रदर्शन में सुधार होगा ठीक, समय का उपयोग करें.

Cancer Yearly Horoscope 2025:रिश्तेदारों के साथ जो अनबन बना हुआ था वह ठीक होगा, जानें कर्क राशि का वार्षिक राशिफल

Leo Yearly Horoscope 2025: नौकरी में परेशानी बढ़ सकती है, जानें सिंह राशि का वार्षिक राशिफल

Virgo Yearly Horoscope 2025: व्यापार धीमी गति से चलेगा, जानें कन्या राशि का वार्षिक राशिफल

प्रेम जीवन तथा वैवाहिक जीवन

प्रेम जीवन में आपको साल 2025 में मार्च तक प्रेम सम्बन्ध मजबूत स्थति में रहेगा. वृहस्पति पंचम भाव में है प्रेमी के साथ मिला -जुला रहने वाला है. प्रेम सम्बन्ध को प्रयास करें ठीक रहे दोनों प्रसन्न रहे मार्च के बाद प्रेम सम्बन्ध में अनबन होगा.आपके प्रेम सम्बन्ध में किसी दूसरे का इंट्री हो सकता है. इसलिए प्रेमी के साथ बेवजह के बात में नहीं पड़े .वैवाहिक जीवन मिलाजुला रहने वाला है वृहस्पति पंचम भाव में मई तक रहेंगे जिसे वैवाहिक जीवन खुशहाल रहेगा. जो लोग अविवाहित है, उनका मार्च तक विवाह का योग बन रहा है.

भवन तथा वाहन सुख

साल 2025 में भूमि भवन के लिए उत्तम रहने वाला है .शनि का दृष्टी चौथे भाव पर है जिसे मार्च तक भूमि भवन के लाभ से वंचित रहना पड़ेगा.मार्च के बाद भूमि तथा भवन की खरीदारी के लिए लिए योग बन रहा है अगर आपके पास कोई ऐसी परेशानी बन गई है,जो खरीदारी करने में दिक्कत हो रही है, इस अवस्था में मार्च से मई तक शुभ रहने वाला है. जो लोग वाहन की खरीदारी का प्लान किए है मार्च के बाद आपको वाहन का सुख प्राप्त होगा.

Libra Yearly Horoscope 2025: पद प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा, जानें तुला राशि का वार्षिक राशिफल

Scorpio Yearly Horoscope 2025: पुराना विवाद सुलझ जाएगा, जानें वृश्चिक राशि का वार्षिक राशिफल

Sagittarius Yearly Horoscope 2025: स्वस्थ्य में समस्या बनेगी, जानें धनु राशि का वार्षिक राशिफल

स्वास्थ्य

साल 2025 में स्वास्थ्य मिलाजुला रहने वाला है .शनि दूसरे भाव में मार्च तक रहेंगे फिर राहु और शनि मार्च से लेकर मई तक तीसरे भाव में रहेंगे जिसे स्वस्थ्य में परेशानी बनेगा लेकिन आपको कोई ज्यादा परेशानी नहीं होगी इस समय आपको इन्फेक्शन से सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त रहेंगे,राहु मई में दूसरे भाव में आयेगे स्वस्थ्य के लिए ठीक रहेगा लेकिन बीच बीच में आपके प्राइवेट पार्ट में समस्या बनेगा दांत के दर्द की समस्या बन सकता है .

लकी नंबर: 3
लकी कलर: गुलाबी

उपाय

गुरुवार को विष्णु जी का पूजन करें.
बुधवार को मंदिर में संध्या काल में तिल दान करें.

Capricorn Yearly Horoscope 2025: इन्फेक्शन से सम्बंधित बीमारी से ग्रस्त होने की संभावना है, जानें मकर राशि का वार्षिक राशिफल

Aquarius Yearly Horoscope 2025: भूमि भवन की खरीदारी करने से पहले जांच जरूर करें, जानें कुंभ राशि का वार्षिक राशिफल

Pisces Yearly Horoscope 2025: वाहन की खरीदारी सोच विचार कर करें, जानें मीन राशि का वार्षिक राशिफल

रत्न

लाजवर्द रत्न चांदी के अंगूठी में बनाकर दाहिने हाथ के मध्यमा उंगली में शनिवार को धारण करें।

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते है .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version