Capricorn Yearly Horoscope 2023: मकर राशि वालों के लिए कैसा रहेगा आने वाला साल, जानें यहां
Capricorn Yearly Horoscope 2023: मकर राशि 2023 के अनुसार वार्षिक राशिफल आपके सामने रखे है क्योंकि आप पहले से ही अनुमान लगा सके कि आने वाला वर्ष आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसा रहने वाला हैं. आइए जाने मकर राशिफल 2023
New Year 2023 Makar Rashifal: मकर राशिफल 2023 (Makar Rashifal 2023) आने वाले नए साल 2023 में मकर राशि के जातकों के जीवन के बारे में बहुत कुछ ज़रूरी और महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां प्रदान करता है. वैदिक ज्योतिष पर आधारित मकर वार्षिक राशिफल 2023 ( Capricorn Yearly Horoscope 2023) के माध्यम से जानें कि इस वर्ष मकर जातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? क्या वे अपने करियर में इस वर्ष सफल होंगे?
पारिवारिक जीवन
परिवार में प्रॉपर्टी को लेकर विवाद तो होगा लेकिन बड़ो के हस्तक्षेप के चलते वह सुलझ जाएगा. रिश्तेदारों में से किसी की तबियत बहुत खराब रह सकती है जिसमे वित्तीय खर्चा अधिक होगा. फरवरी के माह में परिवार में कोई नयी खुशी आ सकती है जो सभी को आनंदित कर देगी.अक्टूबर के महीने में सावधान रहे क्योंकि परिवार में किसी के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल आशंका है.
करियर
व्यापार करते हैं तो इस वर्ष कुछ परेशानियां जरुर झेलनी पड़ेगी लेकिन उसके बारे में ज्यादा चिंता ना करे क्योंकि खर्चे भी अपेक्षाकृत बहुत कम हो जाएंगे. कुल मिलाकर आप लाभ में रहेंगे और कोई बड़ी समस्या नही होगी. वर्ष के अंत में कुछ बड़े समझौते होंगे जो आगे के लिए लाभदायक सिद्ध होंगे.जॉब करते हैं तो इस वर्ष आपका मन अपनी जॉब में कम और अन्य कामो में ज्यादा लगेगा. आप अपनी रुचि के अनुसार कार्य करेंगे और शायद जॉब से त्याग पत्र भी दे सकते है. कोई भी बड़ा निर्णय पूरे विचार-विमर्श के बाद ही ले और जल्दबाजी से बचे.
शिक्षा
यदि आप स्कूल में हैं तो इस वर्ष आपको ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता हैं अन्यथा परिणाम आपके अनुरूप नही होंगे. उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों के वर्ष 2023 उत्तम रहेगा और आपको कई क्षेत्रों से अच्छे जॉब ऑफर भी मिल सकते हैं जिनमे आप रुचि लेंगे.कॉलेज के छात्रों को इस वर्ष अपने काम के लिए शाबाशी मिलेगी और अध्यापक भी आपके काम से खुश होंगे. सभी मित्रों में आपका प्रदर्शन बेहतर रहेगा जिस कारण दोस्तों में भी मान-सम्मान बढ़ेगा.
स्वास्थ्य
शारीरिक रूप से तो कोई बड़ी समस्या नही रहेगी लेकिन मानसिक स्वास्थ्य ठीक नही रहेगा. इस वर्ष आपको कोई ना कोई तनाव घेरे रखेगा फिर चाहे वह करियर को लेकर हो या परिवार को लेकर या किसी अन्य कारण से. ऐसे में चिंता करने की बजाये उसका हल निकालने का प्रयास करेंगे तो परिणाम बेहतर होंगे और स्थिति भी संभल जाएगी.
शुभ रंग :- पिंक
लकी नंबर:- 2
उपाय
घर के बाहर गाय माता व कुत्तों को प्रतिदिन भोजन अवश्य करवाए. साथ ही घर की छत पर पक्षियों इत्यादि के लिए दाना-पानी भी रखे. जितनी यह पृथ्वी हमारी हैं उतनी ही उनकी भी हैं. प्रतिदिन उनको भोजन कराने से हमें पुण्य मिलता हैं व ग्रहों के दोष दूर होते हैं.समय-समय पर अपने आसपास के निर्धनों की यथोचित सहायता करे व भूखे को भोजन अवश्य कराए.
ज्योतिषाचार्य नितेश निरंजन
संपर्क सूत्र – 08986778277, 07001817818