Weekly Career Rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह

Weekly Career Horoscope: मेष से मीन राशिवालों के लिए जनवरी माह का यह सप्ताह (5 से 11 फरवरी 2023) वैसे तो औसत रहेगी, लेकिन अपने करियर के बारे में जानना भी जरूरी है कि कैसा रहने वाला है आने वाला सप्ताह.

By Bimla Kumari | February 5, 2023 10:57 PM
undefined
Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 13

मेष- जितनी तेजी से आप अपना करियर ग्राफ को बढ़ाना चाहते हैं, उतनी ही ज्यादा आपको मेहनत के साथ काम करना होगा. जॉब में ट्रान्सफॉर, प्रोमशन, एंव बकाये रकम की प्राप्ति होगी.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 14

वृष राशि -बिजनेस के क्षेत्र में नया काम शुरू होने का योग है. इनवेस्टमेंट संबंधी योजनाएं पर विचार-विमर्श करना बेहतर होगा.जॉब में सहकर्मियों से सहयोग तथा बॉस के मदद से इंर्पोटेंट कार्य करने का अवसर मिलेगा.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 15

मिथुन राशि- जॉब के उचित अवसर प्राप्त होंगे. उच्चशिक्षा के स्टुडेंट को परीक्षा परिणाम अनुकूल होगा तथा शोध, प्रोजेक्ट आदि कार्य में सक्सेस मिलेगा.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 16

कर्क राशि- प्रतियोगिता-परीक्षा के माध्यम से नौकरी की तलाश में है तो सफलता मिलने की पूर्ण संभावना है. प्रभावशाली लोगो से सम्पर्क बढ़ेगा.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 17

सिंह राशि- बॉस आपके कार्य से प्रसन्न रहेंगे. युवा वर्ग प्रतियोगी परीक्षा में बेहतरीन परफॉरमेंस देगें. शोध, अनुसंधान, अध्ययन के लिए समय अच्छा है. जमीन-जायदाद, ठिकेदारी संबंधी बिजनेस में सफलता मिलेगी.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 18

कन्या राशि- व्यावसायिक शिक्षा, मैनेजमेंट आदि में प्रवेश करना चाह रहें तो आपको सफलता मिलेगी. किसी नये बिजनेस का शुभारंभ करना चाह रहें है तो समय अनुकूल है.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 19

तुला राशि- नौकरीपेशा व्यक्तियों के बॉस व अधिकारी से सहयोग मिलेगा. स्टुडेन्ट के समय अनुकूल है. गुड न्यूज मिलेगा, मनोकामनाएं पूरी होगी. सामाजिक स्टेटस, मान सम्मान, उपहार, पुरस्कार की प्राप्ति होगी.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 20

वृश्चिक राशि- जिस किसी काम में हाथ डालेंगे, उसे पूरा करने में सक्षम होंगे. कारोबार, जॉब में नयी जिम्मेदारी मिलेगी. मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी. युवा वर्ग का टाइम प्रोग्रेसिव रहेगा.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 21

धनु राशि- इनकॉम के नये स्रोत प्राप्त होगें. कोई इंम्पोटेन्ट समाचारों की प्राप्ति होगी. जिससे आपकी मानसिक परेशानी दूर होगी. बिजनेस में प्रोग्रेस के लिए नयी प्रोजेक्ट बनेगी.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 22

मकर राशि- सर्विस में बॉस के सहयोग से आपका रूका हुआ काम पूरा होगा. उच्चशिक्षा के विद्यार्थियों को अध्ययन के क्षेत्र में विशेष रूचि बढ़ेगी. गु़ड न्यूज मिलेगा.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 23

कुंभ राशि- परीक्षा- प्रतियोगिता के माध्यम से नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता मिलने में कुछ विलम्व होने की संभावना. उच्चशिक्षा के लिए विदेश यात्रा का योग है.

Weekly career rashifal: साप्ताहिक करियर राशिफल (5 से 11 फरवरी 2023), मेष से मीन राशि के लिए कैसा रहेगा सप्ताह 24

मीन राशि- नई आर्थिक व्यावसायिक योजना बनेगी. आय के नये स्रोत प्राप्त होने की संभावना है. बिजनेस में कुछ भी नया करने से पहले आप अच्छी तरह सोच विचार कर लें.

Next Article

Exit mobile version