Chandra Grahan 2023: कातिक मास के साये में लग रहा है साल का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण, जानें राशियों पर प्रभाव

Chandra Grahan 2023 Date, Time in India: 28 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार की रात्रि यानि 29 अक्तूबर 23 को 01 बजाकर 06 मिनट से चंद्रग्रहण आरम्भ होगा. इस दिन ग्रहण काल से ही कार्तिक मास का एकम तिथि का आरम्भ हो जायेगा. ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यानी यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है.

By Shaurya Punj | October 27, 2023 6:37 AM
  • आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है

  • ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यानी यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है

Chandra Grahan 2023 Date, Time in India: पंचांग के अनुसार इस वर्ष का अंतिम खंडग्रास चंद्रग्रहण भारत के सभी राज्यों में यह चंद्रग्रहण दिखाई देगा.ग्रहण एक खगोलीय घटना है. आश्विन मास के पूर्णिमा के रात्रि में खंडग्रास चंद्रग्रहण लग रहा है. इस दिन ग्रहण काल से ही कार्तिक मास का एकम तिथि का आरम्भ हो जायेगा. ग्रहण जब लगेगा उस समय अश्वनी नक्षत्र रहेगा यानी यह ग्रहण मेष राशि पर लग रहा है.

ग्रहण कैसे लगता है ग्रहण

भूगौलिक दृष्टि के अनुसार ग्रहण चंद्रमा पृथ्वी के ठीक पीछे आने के कारण चंद्रग्रहण लगता है यानि सूर्य एक जगह अस्थिर रहता है पृथ्वी सूर्य के चक्कर लगाती है. तथा पृथ्वी के साथ भी चंद्रमा भी सूर्य के चक्कर लगते है .यही कारण है चन्द्रमा पृथ्वी के कभी नजदीक तो कभी दूर होते रहता है. सूर्य चंद्रमा पृथ्वी जब कभी कभी भी एक साथ एक सीधी रेखा में आते है तब चंद्रग्रहण लगता है.चंद्रमा का अपना प्रकाश नहीं है यह सूर्य के प्रकाश के कारण चमकते है पृथ्वी सूर्य और चंद्रमा के बिच में पड़ने के कारण पृथ्वी की छाया चंद्रमा पर पड़ने लगता है.एक दुसरे के सीधी रेखा में अवस्थित होते तब चंद्रग्रहण लगता है .यही कारण है चंद्रग्रहण पूर्णिमा को लगता है.

Also Read: Chandra Grahan 2023 Date, Time in India LIVE: लगने वाला है साल का आखिरी चंद्रगहण, जानें कब और कहां दिखाई देगा

जाने कब लग रहा है ग्रहण ? क्या है सूतक समय

28 अक्तूबर 2023 दिन शनिवार की रात्रि यानि 29 अक्तूबर 23 को 01 बजाकर 06 मिनट से चंद्रग्रहण आरम्भ होगा.

ग्रहण का मध्यकाल 01 बजकर 44 मिनट पर होगा .

ग्रहण काल की समाप्ति 02 बजकर 16 मिनट पर होगा .

ग्रहण का सूतक 09 घंटा पहले लगेगा

सुतक का समय दिन 02 बजकर 22 मिनट से आरंभ हो जायेगा .

सूतक काल में क्या करें

सूतक काल को अशुभ काल माना जाता है सूतक काल के दौरान भगवान के पूजा पाठ नहीं करे सूतक काल के दौरान खाना -पीना नहीं करें.

खंडग्रास चंद्रग्रहण का प्रभाव कौन से राशि को प्रभवित करेगा

मेष ,वृष,सिह कन्या,तुला,धनु मीन राशि वाले के लिए कष्टकारी रहेगा।

ग्रहण के दौरान गर्भवती महिलायें क्या नहीं करें

(1) गर्भवती महिलाये को चन्द्रग्रहण के दौरान ग्रहण नहीं देखे.

(1)इस समय घर से बाहर नहीं जाना चाहिए .

(2)गर्भवती महिलाये उठने -बैठने के दौरान भी सावधानी रखे इसके लिए उचित आसन बनाये.

(3)गर्भवती महिलाये को ग्रहण काल में धातु से बनी हुई गहना या पिन नहीं धारण करे .

(4)गर्भवती महिला चंद्रग्रहण के दौरान अपने साथ चाकू -कैची या धारधार चीज का इस्तमाल नहीं करना चाहिए इसे अपने साथ में रखे .इसे पेट में पल रहे बचे पर दोष लगता है .

ग्रहण काल में क्या नहीं करें

(1)ग्रहण काल में भोजन नहीं करे

शास्त्र के अनुसार ग्रहण काल में भोजन नहीं करना चाहिए इस समय भोजन अशुद्ध हो जाता है.

(2)खाने पिने के समान पर कुश या तुलशी पता ग्रहण लगने के पहले उसपर रख दे.

(3)ग्रहण काल में तुलसी पता को नहीं तोड़े .

(4)ग्रहण के दौरान यात्रा नहीं करे ,

(5)ग्रहण के दौरान मंदिर के मूर्ति को अस्पर्स नहीं करना चाहिए .

(6)ग्रहण के दौरान सुई में धागा नहीं डाले .

Also Read: Shani Dev: 30 साल बाद शनि बना रहे राजयोग, इन राशियों पर होगा संयोग का शुभ प्रभाव

ग्रहण काल में क्या करें

(1)ग्रहण काल में मानसिक जाप करे ,गायत्री मन्त्र का जाप कर सकते है .

(2)ग्रहण के समय बीमार वृद्ध व्यक्ति, बालक खाना खा सकते है.

ग्रहण काल के बाद क्या करें

  • ग्रहण काल के बाद घर की साफ -सफाई करनी चाहिए पुरे घर में गंगाजल का छिडकाव करें

  • ग्रहण काल के बाद स्नान -दान करे गाय को चारा खिलाएं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version