Saptahik Rashifal: चन्द्र ग्रहण के बाद अब राहु-केतु का गोचर, जानें राशि अनुसार कैसा रहेगा आपके लिए यह सप्ताह
Saptahik Rashifal: ग्रहों के लिहाज से यह सप्ताह बेहद उथल पुथल वाला माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस सप्ताह में जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण, राहु केतु का गोचर और शनि मार्गी का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है.
Saptahik Rashifal: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रहण का बहुत महत्व होता है. ग्रहण का प्रभाव न केवल मानव जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि धरातल पर मौजूद सभी जीव-जंतु सहित प्रकृति पर भी इसका असर देखने को मिलता है. भारत में जहां एक तरफ सूर्य ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं था, वहीं दूसरी तरफ चंद्र ग्रहण का सूतक काल भारत में मान्य होगा. आज साल 2023 का अंतिम चंद्र ग्रहण (28 अक्टूबर 2023 शनिवार की रात) 01 बजकर 06 मिनट से शुरू होगा और सुबह 02 बजकर 22 मिनट पर खत्म हो जाएगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल भी यहां मान्य होगा. वहीं दो दिन बाद राहु केतु गोचर करेंगे, इसके बाद शनिदेव मार्गी होंगे. ग्रहों के लिहाज से यह सप्ताह बेहद उथल पुथल वाला माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस सप्ताह में जीवन में कई बदलाव देखने को मिलेगा. चंद्र ग्रहण, राहु केतु का गोचर और शनि मार्गी का प्रभाव सभी 12 राशियों पर अलग-अलग रूप से पड़ता है. ऐसे में आइए जानते है कि सभी 12 राशियों पर ग्रहण का कैसा प्रभाव पड़ने वाला है.
मेष राशि- चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मेष राशि के जातकों पर आने वाला सात दिन बेहतर रहने वाला है. इसके साथ ही राहु केतु का गोचर भी शुभ फल प्रदान करेगा, जिसके कारण लंबे समय से अटके हुए कार्य पूरे होंगे, जो लोग विदेशो से व्यापार करते हैं, उन्हें कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. शेयर मार्केट में निवेश करने वाले लोगों के अच्छा रहेगा.
करियर बिजनेस- आने वाला सात दिन आपके लिए प्रगति के अच्छे अवसर लेकर आयेंगे. जो लोग नौकरी कर रहे हैं वे उत्तरार्द्ध में उत्कृष्ट प्रदर्शन के माध्यम से अपनी पदोन्नति का मार्ग प्रशस्त करने में सक्षम होंगे. धंधे में कानून का उल्लंघन करने वाली गतिविधियों से बचें.
रिलेशनशिप- आपको किसी पुराने मित्र से मिलकर खुशी होगी, लेकिन आपने यदि किसी काम की पहल की, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है.आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, लेकिन आपने यदि किसी बात को परिवार के सदस्यों से छुपाकर रखा था, तो वह उनके सामने उजागर हो सकते है.
हेल्थ- राहु केतु के गोचर के बाद रोग दोष से मुक्ति मिलेगी. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन उत्तरार्द्ध में विशेष रूप से भोजन की अतिशयोक्ति से बचें. कोई पुराना तनाव नींद की समस्या का कारण बन सकता है, लेकिन इसे जल्दी से हल करने से आप फिर से आराम महसूस करेंगे. आपको अपने मौज-शौक पूरा करने पर अधिक ध्यान देना चाहिए जिससे मन प्रसन्न रहेगा.
वृषभ राशि- वृषभ राशि के जातकों के लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मिलाजुला रहने वाला रहेगा. वहीं राहु केतु के गोचर से सभी कष्ट दूर होंगे. आप पूरे जोश के साथ अपने सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे. आप जिस भी कार्य को करना चाहेंगे, वह सब बिना रुकावट के पूर्ण हो सकेंगे. कई खींचतान और व्यस्तता से भरे समय भी रह सकता है लेकिन उसके बाद आपके लिये काफी अच्छा रहने वाला है.
करियर/बिजनेस- कार्यक्षेत्र से संबंधित आपको कई चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. यह समय है आपको अपने धैर्य और दृढ़ निश्चय को और भी मजबूती के साथ रखने का. आपको मानसिक रूप से काफी मजबूत रहने की जरूरत है.
रिलेशनशिप- आपको अपनी वाणी ऐसी रखने की कोशिश करें, जिससे सभी रिश्ते आपके और करीब आ सकें. आपको यह समझना होगा कि आपके आस-पास जो रिश्ते हैं वही आपकी असली ताकत हैं. बेहतर होगा इसे और भी मजबूती देने का प्रयास करें.
हेल्थ- आपको अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना है. पुरानी बीमारी तो तकलीफ दे ही सकती है साथ ही नयी बीमारी भी उत्पन्न हो सकती है. अचानक चक्कर आना और सिर में दर्द बना रहा सकता है. बाएं कान का दर्द असहनीय होने से परेशान रहेंगे. इसीलिए आप अपनी सेहत का पूरा ध्यान रखें.
मिथुन राशि- चन्द्र ग्रहण का प्रभाव मिथुन के जातकों के लिए शुभ नहीं रहने वाला है, लेकिन राहु केतु का गोचर बेहद मंगलकारी रहेगा. हालांकि किसी जगह निवेश करने से पहले अच्छी तरह जांच पड़ताल करने की आवश्यकता रहेगी, संभव हो तो निवेश टालने का प्रयास करें. रिश्ते में किसी भी तरह का असंतोष रिश्ते को खत्म कर सकता है.
करियर/बिजनेस– आने वाला सात दिन आपको पेशेवर मामलों पर पूरा ध्यान देने की जरूरत रहेगी. आप पेशेवर प्रगति के लिए अपने तरीके से अधिकतम प्रयास करेंगे. नौकरीपेशा लोग हाथ में मौजूद कार्यों को समय पर करें अन्यथा कई सारी परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है.
रिलेशनशिप- इन जातको का रिलेशनशिप में रोमांस की भावना अच्छी नहीं रहेगी. आपको किसी न किसी बात को लेकर संदेह बना रहेगा. आपको अपने पार्टनर का विश्वास जीतने के साथ-साथ उन पर भरोसा करने के लिए भी तैयार रहना होगा, अन्यथा संबंधों के टूटने में देर नहीं लगेगी.
हेल्थ्- हेल्थ की दृष्टि से आने वाला सात दिन आपके लिए थोड़ी थकावट और बेचैनी महसूस कराने वाला रहेगा. इसके बाद आप पूरे पखवाड़े में आपमें चुस्ती-स्फूर्ति का स्तर बनाकर रखने की जरुरत रहेगी. आपको अपना अधिकांश समय पेशेवर कार्यों में देने की जरूरत होगी. यात्रा के दौरान जल्दबाजी से बचना होगा. किसी भी तरह की शारीरिक परेशानी से बचने के लिए अपना खानपान पर ध्यान रखना होगा.
कर्क राशि- कर्क राशि के जातकों के लिए आने वाला सात दिन सामान्य फलदायक नहीं रहने वाला है. आपके सारे शुभ संकल्प साकार होने में कुछ समस्या उत्पन्न हो सकती है. आपको इस बार कुछ बेहतर करने के लिए अधिक मेहनत करने की आवश्यकता रहेगी. आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए मेहनत करनी होगी. आपके निवेश में हानि हो सकती है.
करियर\बिजनेस- आने वाला सात दिन आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने की जरूरत होगी. कार्यक्षेत्र में आपको प्रतिस्पर्धा का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा. आप पूरी तरह से एकाग्र नहीं रह सकेंगे, लेकिन अगला चरण अच्छा है.
रिलेशनशिप- आप अपने प्रियजनों के साथ आत्मीयता बढ़ाने का प्रयास कर सकते है. इस समय खास दोस्तों के साथ आपके बीच कोई गलतफहमी न उत्पन्न हो इसका ध्यान रखें. आपको अपनी माता का सेहत का पूरा ध्यान रखने की आवश्यकता रहेगी.
हेल्थ– हेल्थ की बात करें तो आपको खांसी, जुकाम, छाती-फेफड़े या सांस की शिकाय हो सकती है. आपकी स्थिति में सुधार हो सकती है हालांकि, अभी गर्दन या कंधे के हिस्से की मांसपेशियों में दर्द होने की संभावना है. पैर के जोड़ों की शिकायतों का ध्यान रखें.
सिंह राशि- आपके लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव सामान्य रूप से फलदायक रहेगा. वहीं राहु-केतु का गोचर भी बहुत शुभ रहेगा. आपका रिश्ता कठिन दौर से गुजरेगा, जहां बात-बात पर लड़ाई होने की संभावना बन सकती है, इसलिए इस समय को शांति के साथ बिताने का प्रयास करें. आप अपनी इनकम और खर्चों में सामंजस्य बैठा पाएंगे.
करियर/बिजनेस- पेशेवर मोर्चे पर आप ये सात दिन में किसी भी कार्य की शुरुआत कर सकते है, जिससे आपको अच्छे उत्साह और एकाग्रता के साथ अपना रास्ता खुद बनाने में सक्षम होंगे. नए अवसरों की तलाश कर रहे हैं उन्हें अभी कोई अच्छा ऑफर मिल सकता है. काम से मन को दूर रखें.
रिलेशनशिप- पेशेवर कार्यों में व्यस्त रहने के कारण आप प्रेम संबंधों पर कम ध्यान देंगे, लेकिन बाद का चरण बहुत अच्छा लग रहा है. आप प्रिय पात्र के साथ मुलाकात करेंगे. अंतिम दिन आप रिश्ते पर ध्यान देने की बजाय अकेले रहना ज्यादा पसंद करेंगे.
हेल्थ- आपको अपने स्वास्थ्य का थोड़ा ध्यान रखना होगा क्योंकि आपको स्वाद कलियों के लिए बार-बार तरस आएगा और पेट की समस्या परेशान कर सकती है. क्योंकि पेट आपका साथ नहीं देता है. मौसमी समस्याओं में भी आपको थोड़ी परेशानी और बेचैनी का अनुभव होगा.
कन्या राशि- कन्या राशि के जातकों के लिए आने वाला सात दिन बिल्कुल सफलतादायक रहने वाला है. राहु केतु के गोचर का शुभ फल मिलेगा. आपको नौकरी में प्रगति मिल सकती है. इससे आपके अंदर और मजबूती से काम करने का हौसला बढ़ेगा. कार्यो में आपको शांति प्रदान करेगा. किसी मनोरंजक स्थल पर परिचितों के साथ आनंद मनाने का आयोजन बना सकेंगे. भागीदारों के साथ व्यवहार अच्छा रहेगा.
करियर\ बिजनेस- राहु केतु के गोचर के बाद आर्थिक स्थिति मजबूत होगी. आय में वृद्धि के योग बनेंगे. सजावट की वस्तुओं या कल्पनाशक्ति की जरुरत वाले क्षेत्र में आपका प्रदर्शन मजबूत रहेगा. नौकरीपेशा लोग अच्छी तरह से आगे बढ़ सकेंगे और आप विरोधियों को भी हराने में सफल रहेंगे. व्यापार में आपको धन लाभ हो सकती है.
रिलेशनशिप- आपके रिश्ते में अपनी प्रतिबद्धता बढ़ानी होगी और प्रेम संबंधों को केवल आनंद का साधन मानने की बजाय शाश्वत संबंधों की ओर आगे बढ़ना होगा. विवाहितों को भी उत्कृष्ट वैवाहिक सुख का आनंद लेने का अवसर मिलेगा और आप दोनों के बीच सामंजस्य बना रहेगा.
हेल्थ- सेहत के दृष्टि से आपको अंतिम दिन कोई स्वास्थ्य समस्या है तो लापरवाही की बजाय उचित चिकित्सा उपचार लेने पर ध्यान दें. अगर आपको त्वचा की समस्या, एलर्जी या तंत्रिका तंत्र की शिकायत है, तो आपको अभी अधिक ध्यान देना चाहिए.
तुला राशि- तुला राशि के जातकों के लिए यह सात दिन अनुकूल रहने वाला है. जीवन खुशनुमा बना रहेगा. आप बुरे दौर से बाहर निकल आएंगे. आप अपने काम में आगे बढ़ेंगे. हर काम को जल्द से जल्द निपटाना चाहेंगे और उसके लिए पूरे मनोयोग से काम करेंगे. आपके कुछ खर्चे बढ़ सकते हैं.
करियर/बिजनेस- व्यापारिक के मोर्चे पर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा. आप कामकामज में नियमित रूप से ध्यान देंगे लेकिन उत्तरार्द्ध में आपकी निर्णयशक्ति साथ नहीं देगी और वैचारिक असमंजसता बढ़ेगी. नौकरी में वरिष्ठों का सहयोग और मार्गदर्शन मिलेगा.
रिलेशनशिप- आप काम में थोड़ा व्यस्त रहने के कारण संबंधों पर कम ध्यान देंगे. आप काफी निकटता का अनुभव करेंगे लेकिन जितना हो सके आपको अपने क्रोध पर काबू रखना होगा. नए संबंधों में जल्दबाजी करने से बचें. आपसी विश्वास बनाए रखने के लिए विवाहितों को अपने पार्टनर को रिश्ते में ज्यादा समय दे.
हेल्थ- अच्छे स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए आपको इस दौरान व्यायाम और योग जैसी गतिविधियों में भाग लेने के साथ-साथ कुछ आहार संबंधी नियमों का पालन करने की आवश्यकता है. आपको पीठ दर्द, दाहिनी आंख में सूजन, दांत दर्द, कब्ज आदि से परेशान रह सकते है.
वृश्चिक राशि- आने वाला सात दिन वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आर्थिक दृष्टि से हानि वाला रहने वाला है. अनेक माध्यमों से पैसों की खर्च हो सकती है. पुरानी बचत योजनाओं से लाभ अर्जित कर सकते है. नौकरी में स्थानांतरण की स्थिति बन रही है. उच्चाधिकारियों से सामंजस्य बनाकर रखें अन्यथा आपको उनके साथ किसी बात को लेकर बहस हो सकती है.
करियर\बिजनेस- आपने वाला सात दिन आपका पेशेवर काम के लिए मिलाजुला रह सकता है. नौकरीपेशा लोगों का प्रदर्शन ठीक नहीं रहने वाला है. वर्तमान समय में आपमें शक्ति और बौद्धिकता की कमी देखने को मिल सकता है, जिसके कारण आप काम को तेजी और उत्साह के साथ नहीं कर पाएंगे.
रिलेशनशिप- आपके लिए रिलेशनशिप कुछ खास नहीं रहने वाला रहेगा. विवाहितों को अपने क्रोध पर काबू रखने की जरूरत है. अन्यथा आपके जीवनसाथी से किसी बात को लेकर अनबन हो सकती है. आप में थोड़ी विरक्ति की भावना बढ़ेगी, जो आपके बीच की दूरियों को बढ़ा सकता है.
हेल्थ- आने वाला सात दिन आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है. इस दौरान नाक-कान-गले की समस्या के सिर उठाने की संभावना है. खास कर अत्यधिक जल्दबाजी के कारण चोट लगने की संभावना होने के कारण सावधान रहें. जिन लोगों को ब्लड सर्कुलेशन से जुड़ी शिकायतें हैं, उन्हें अभी इलाज में सावधानी बरतनी चाहिए.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों के लिए आने वाला सात दिन खुशियों भरा रहने वाला है. आपको तरक्की के कई अवसर प्राप्त होंगे. धार्मिक आध्यात्मिक गतिविधियों के कारण आपके सम्मान और प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. आर्थिक दृष्टि से ये सात दिन बेहतर रहने वाला है. आप नया काम प्रारंभ कर सकते है,जिससे आपको लाभ हो सकता है. निवेश और बचत योजनाओं से लाभ कमाएंगे.
करियर\बिजनेस- आपको व्यवसाय में दौड़-धूप व परेशानियां तंग कर सकती हैं, लेकिन परेशान होने की आवश्यकता नहीं. हर समाधान निकलते रहेंगे. कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत रंग लाएगी. अनेक बिगड़े कार्य बनते चले जाएंगे.
रिलेशनशिप- आपको रिश्तों में खुशहाली के लिए खास प्रयास करना है. रिश्तों में जिद करने के बजाय अगर उसे आपसी बातचीत से निभाया जाये तो उस रिश्ते में ज्यादा मधुरता रहती है.
हेल्थ- स्वास्थ्य के लिहाज से ये सात दिन आपको अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देने की आवश्यकता है. कोई बड़ी बीमारी तो नहीं लेकिन छोटी— मोटी बीमारियां आपको परेशान कर सकती हैं. आपको मानसिक रूप से काफी स्वस्थ्य रहने की जरूरत है. ऐसी छोटी दूरी की यात्रा का चुनाव कर सकते हैं, जो आपको सुकून दे.
मकर राशि- मकर राशि के जातकों के लिए चन्द्र ग्रहण का प्रभाव सामान्य रहने वाला है. आप आनंद से भरपूर रहेगा और आपकी इनकम में बढ़ोतरी होने से आपको खुशी होगी. अपने ज्ञान का समुचित उपयोग करते हुए अपने काम को आसान बनाने का प्रयास करना चाहिए. यात्रा करने के लिए ये सात दिन बहुत शुभकारी रहेगी.
करियर\बिजनेस- भागीदारी के धंधे में उत्तरोत्तर आपकी प्रगति होगी. नौकरीपेशा लोगों के लिए शुरूआती बेहतर रहने वाला रहेगा. कामकाज में टीम वर्क में आप आगे बढ़ सकेंगे. आप कामकाज में उम्मीद से कम ध्यान दे सकेंगे.
रिलेशनशिप- आप कामकाज में ज्यादा व्यस्त रहेंगे. आप अपने जीवनसाथी का गुस्सा का सामना करने की तैयारी रखें. नए संबंधों की शुरुआत भी हो सकती है. मन में बेचैनी के कारण आप प्रियपात्र के साथ कम्यूनिकेशन से बचेंगे.
हेल्थ्- आपके स्वास्थ्य की बात करें तो आपका मन थोड़ी चिंता रहेगी. सिर दर्द, पित्त आदि की संभावना दिख रही है. अभी यात्रा के दौरान या स्पोर्ट्स में भाग लेते वक्त चोट से संभवना होगा. आपका मन थोड़ा व्याकुल हो सकता है.
कुंभ राशि- कुंभ राशि के जातकों के लिए आने वाला सात दिन सामान्य रूप से फलदायक नहीं रहेगा. अपने प्रिय के मन में चल रही बातों के बारे में जानने में कुछ परेशानी हो सकती है. आपको अपना अंतर्मुखी स्वभाव छोड़ना होगा. खुलकर अपनी बात रखें नहीं तो समस्या उत्पन्न हो सकती है. पैसों की कमी रह सकती है.
करियर\ बिजनेस- आने वाला सात दिन आपके कार्यों को प्रतिस्पर्धियों की बोलती बंद कर सकेंगे हालांकि, इस कारण किसी के साथ लड़ाई होने की संभावना भी बनी रहेगी, इसलिए अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. साझेदारी कार्यों या संयुक्त करारों के लिए मध्य का समय अच्छा नहीं रहेगा. कार्यस्थल पर आपके शब्दों का गलत अर्थ न निकल सकता है.
रिलेशनशिप- आप रिश्तों पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. काम में लगे रहने से रिश्ते सामान्य रहेंगे, खास कर विवाहितों को उत्तम दांपत्यसुख की प्राप्ति नहीं हो पायेगी. अंतिम दिन आप रिश्तों से दूर रहना और आत्ममंथन करना काफी पसंद करेंगे.
हेल्थ- आपको स्वास्थ्य को लेकर ज्यादा चिंता की जरुरत रहेगी. आप भोजन, आराम और मेहनत के बीच संतुलन रखने में कामयाब नहीं रहेंगे. आपको पेट संबंधी परेशानी हो सकती है जबकि अंतिम चरण में आपका मन कई विचारों में उलझा होने के कारण आप थोड़ा असहज महसूस करेंगे.
मीन राशि- आने वाला सात दिन आपके लिए शुभ फलदायक रहने वाला है. आपका मन प्रसन्न रहेगा. थोड़ा मतिभ्रम से चिंतित होंगे. आपको अभिमान से बचना होगा. आपको भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. मन सहज रखें. फिर देखिए सारे कार्य आपके मनमुताबिक ही होंगे. कुछ नया करने का विचार है तो अवश्य करें भाग्य साथ देगा. मन में उत्साह बना रहेगा.
करियर\बिजनेस- कार्यक्षेत्र में आपकी शुरुआत काफी अच्छी साबित होगी. आप धैर्यपूर्वक इसका हल भी निकालने में सफल होंगे. व्यापार में आपको मनमुताबिक लाभ प्राप्त हो सकता है. लेकिन दुविधा पूर्वक कार्यों और पैसों के लेन-देन में पूरी तरह सावधानी रखें.
रिलेशनशिप- अगर क्रोध आए तो उस समय शांत रहना बेहतर होता है. क्योंकि क्रोध में बोले गये शब्द हमेशा ही कटू होते हैं और रिश्तों में दूरियां बनाने के लिए काफी होते हैं. वाणी में सयमं रखने की कोशिश करें.
हेल्थ- स्वास्थ्य के हिसाब से आपके लिए ज्यादा बुरा नहीं है लेकिन फिर भी आपको सचेत रहने की आवश्यकता है. तनाव एवं अधिक कार्य के दबाव के चलते आप मानसिक रूप से खुद को अस्थिर महसूस कर सकते हैं, जिससे आपके खाने में रुचि कम हो सकती है.