Chaturgrahi Yog: फरवरी में एक दुर्लभ संयोग बनने जा रहा है. मकर राशि में एक साथ शुक्र, शनि, मंगल और बुध मौजूद होंगे. ज्योतिष में इसे चतुर्ग्रही योग कहते हैं. दरअसल, अभी मकर राशि में बुध और शनिदेव पहले से ही मौजूद हैं. आगामी 26 फरवरी को इस राशि में मंगल का प्रवेश होगा और अगले ही दिन यानी 27 फरवरी को शुक्रदेव भी इस राशि में आ जाएंगे. जिसके परिणामस्वरूप मकर राशि में चतुर्ग्रही योग बनेगा.
मेष राशि
4 ग्रहों का यह संयोग मेष राशि वालों के लिए बेहद खास साबित होने जा रहा है, इस अवधि में आपको धन के मामले में बड़ा लाभ होता दिखाई दे रहा है. आप जिस भी क्षेत्र में कार्यरत हैं, आपको उसमें दोगुना सम्मान मिलने जा रहा है. पूर्व में किसे गए प्रयासों का भी आपको फल मिलने वाला है, यह समय हार मानकर बैठने का नहीं बल्कि अपनी कोशिश और तेज करने का है. समय आपके लिए अनुकूल है.
वृषभ राशि
चतुर्ग्रही योग से समाजिक छवि बेहद मजबूत होगी. करियर में तरक्की का प्रबल योग बनेगा. इनकम के नए स्रोत बनेंगे. विदेश जाने का अवसर प्राप्त हो सकता है. कार्यस्थल पर आपके काम से अधिरारी खुश रहेंगे. जिससे पदोन्नति का मार्ग प्रश्स्त होगा. सैलरी में भी बहुत हद तक वृद्धि हो सकती है.
मिथुन राशि
मिथुन राशि के जातक अगर अपने जॉब में परिवर्तन करना चाह रहे हैं तो उनके लिए यह समय काफी उपयुक्त साबित हो सकता है. कॅरियर को आगे बढ़ाने का भी आपको एक अच्छा अवसर मिल सकता है, व्यापार में लिप्त जातकों के लिए भी यह समय अच्छा साबित होगा.
तुला राशि
चतुर्ग्रही योग आपकी राशि से चतुर्थ (सुख, माता) भाव में बनेगा. जो लोग पर्सनल लाइफ में परेशानियां झेल रहे हैं, उनके लिए चतुर्ग्रही योग शुभ समाचार लेकर आएगा. इस दौरान मानसिक शांति मिलेगी. संतान से संबंधित चिंताएं कम होंगी. इस समय आपको राजनीति में कोई पद मिल सकता है और सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. वहीं इस समय आपको माता पूरा साथ मिलेगा और उनका आपको आशीर्वाद प्राप्त होगा.