Chinese Horoscope 2023: अपने जन्म के साल से जानें कैसा रहेगा नया साल, देखें शिप राशि का चीनी राशिफल

Chinese Horoscope 2023: चीनी राशि चक्र में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें रैबिट यानी खरगोश चौथे नंबर की राशि है. इस साल आप चुनौतियों से आप काफी कुछ सीखेंगे और मजबूत बनेंगे. आइए जानते हैं कि चीनी राशि भेड़ (Sheep) राशि नए साल में क्या कुछ नया लाने वाली है

By Shaurya Punj | December 21, 2022 7:20 AM

Chinese Horoscope 2023: चीनी ज्योतिष के अनुसार, नया चीनी वर्ष 2023 वाटर रैबिट का वर्ष है. जो 22 जनवरी, 2023 को शुरू होगा. चीनी राशि चक्र में कुल 12 राशियां होती हैं, जिनमें रैबिट यानी खरगोश चौथे नंबर की राशि है. आइए जानते हैं कि चीनी राशि भेड़ (Sheep) राशि नए साल में क्या कुछ नया लाने वाली है.

चीनी राशिफल 2023: भेड़ (Sheep) राशि

जन्म का वर्ष: 1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015

चुनौतियों से आप काफी कुछ सीखेंगे और मजबूत बनेंगे

भेड़ राशि के जातकों के लिए ईयर ऑफ द वाटर रैबिट चुनौतीपूर्ण साबित हो सकता है. हालांकि इन चुनौतियों से आप काफ़ी कुछ सीखेंगे और मजबूत बनेंगे. प्रेम जीवन की बात करें तो इस वर्ष आप अपने प्रिय को ऐसा बिल्कुल न महसूस होने दें कि आप हमेशा उनके इर्द-गिर्द हैं, जिससे उन्हें असहज महसूस हो. आपको सुझाव दिया जाता है कि उन्हें स्पेस दें क्योंकि यह हर रिश्ते की मजबूती के लिए काफ़ी ज़रूरी होता है.

मेहनत की सराहना की जाएगी

करियर के लिहाज से यह वर्ष फलदायी सिद्ध होगा. आपके द्वारा कार्यस्थल पर की गई कड़ी मेहनत की सराहना की जाएगी और आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है. ये सारी चीज़ें आपके करियर के लिए लाभकारी सिद्ध होंगी.

स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष थोड़ा कठिन साबित होगा

इस वर्ष यदि आप अपने ख़र्चों को नियंत्रित नहीं करते हैं तो आपको आर्थिक समस्याओं से जूझना पड़ सकता है. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह वर्ष थोड़ा कठिन साबित हो सकता है, इसलिए आपको सुझाव दिया जाता है कि सड़क पर पैदल चलते समय या वाहन चलाते समय सावधान रहें क्योंकि चोट/मोच लगने की आशंका है. साथ ही अपने बच्चों के स्वास्थ्य का भी विशेष रूप से ख़्याल रखें.

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.

Next Article

Exit mobile version