15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chinese Horoscope 2024: चाइनीज राशिफल से जन्म के साल से मिलती ये जानकारियां, जानें कुछ खास बातें

चीनी ज्योतिष स्वर्ग, पृथ्वी और जल तीनों के सामंजस्य के सिद्धांत पर आधारित है. चाइनीज ज्योतिष या चाइनीज राशियां 12 साल के एक चक्र पर आधारित है.

Chinese Horoscope 2024: चीन में नए साल की शुरुआत 10 फरवरी से हो गई है और इसकी समाप्ति 28 जनवरी 2025 को होगी. चाइनीज ज्योतिष या चाइनीज राशियां 12 साल के एक चक्र पर आधारित है.

Chinese Horoscope 2024: चीनी राशिफल में हर एक साल को एक पशु प्रतीक के द्वारा दर्शाया जाता है. यहीं animal sign (पशु चिह्न) चीनी ज्योतिष की नींव है. इन पशु चिह्नों में चूहा, बैल, बाघ, खरगोश, ड्रेगन, सांप, घोड़ा, बकरी, बंदर, मुर्गा, कुत्ता और सुअर शामिल हैं. कुछ ग्रंथों में, बकरी को भेड़ कहा जा सकता है, जबकि सुअर को जंगली सुअर कहा जा सकता है.

जन्म के साल से देखें चीनी राशिफल

आपको बता दे, जैसे आपका जन्म 1984 में हुआ है तो आपकी राशि चूहा होगी. इसी तरह दूसरी राशियां भी है. चलिए जानते हैं दूसरी राशियों के बारे में –

चूहा चिह्न

चीनी ज्योतिष के मुताबिक अगर आपका जन्म साल 1960, 1972, 1984, 1996, 2008, 2020 में हुआ है तो आपकी राशि चूहा चिन्ह है. इस साल में जन्में लोग बेहद बुद्धिमान होते हैं. यह लोग कल्पनाशील और चालाक माने जाते हैं. ऐसे लोगों को एक जगह बैठ कर काम करना पसंद नहीं होता है. इन जातकों को जीवन में सब कुछ हासिल होता है.

सुअर चिह्न

चीनी ज्योतिष के मुताबिक अगर आपका जन्म साल 1947, 1959, 1971, 1983, 1995, 2007, 2019 में हुआ है तो आपकी राशि सुअर है. इस राशि के लोगों को जिंदादिली माना जाता है. यह लोग बेहद खुशमिजाज होते हैं. इनका भविष्य भी बहुत अच्छा होता है. आने वाला समय इनके लिए उत्तम रहने वाला है. यह लोग दूसरों की मदद के लिए हमेशा आगे रहते हैं.

ड्रैगन चिह्न

चीनी ज्योतिष के मुताबिक अगर आपका जन्म साल 1952, 1964, 1976, 1988, 2000 और 2012 में हुआ है तो ऐसे लोगों की राशि ड्रैगन होती है. इन जातकों को भाग्यशाली माना जाता है. यह बेहद चालाक और अपने लक्ष्‍य के लिए समर्पित होते हैं. इन लोगों को अपने काम को पूरा करना अच्छे से आता है. ये धनवान होते हैं. इन्हें करियर में भी अपार सफलता प्राप्त होती है.

बंदर चिह्न

चीनी ज्योतिष के मुताबिक अगर आपका जन्म साल 1956, 1968, 1980, 1992, 2004 और 2016 में होता है वो लोग शरारती, मजाकिया और उत्‍साह पूर्वक जिंदगी जीने वाले होते हैं. इन जातकों को आलीशान जीवन जीना पसंद होता है. यह लोग धनवान होते हैं.

मुर्गा चिह्न

चीनी ज्योतिष के मुताबिक अगर आपका जन्म साल 1945, 1957, 1969, 1981, 1993, 2005 या 2017 में हुआ है तो उसकी राशि मुर्गा है. ऐसे लोग बहुत मेहनती और किस्मत वाले माने जाते हैं. इनका स्वभाव बहादुर और शांत होता हैं. इनके लिए परिवार ही सबकुछ होता है.

बकरी चिह्न

1943, 1955, 1967, 1979, 1991, 2003, 2015 के लोग बकरी राशि वाले हैं. ये लोग मेहनती होते हैं, लेकिन किसी खास जगह को विशेष रूप से नेतृत्व नहीं कर पाते हैं. ग्रुप में रहना पसंद करते हैं. घोड़ा, खरगोश और सुअर इनके अच्छे मित्र होते हैं. कई बार ये लोग किसी काम को लेकर बहुत मेहनत करते हैं और अच्छा परिणाम प्राप्त करते हैं. अब 2027 में पैदा होने वाले लोग भी बकरी राशि में आएंगे.

सांप चिह्न

सांप राशि के लोग बुद्धिमान माना जाता है, लेकिन ये लोग वहीं पर अपना टैलेंट दिखाते है, जहां जरूरत होती है. कभी-कभी लालची और ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के होते हैं. 1953, 1965, 1977, 1989, 2001, 2013 में जन्मे लोग सांप राशि के हैं. इसके बाद 2025 में पैदा हुए लोग भी सां राशि के होंगे. ड्रैगन इनके अच्छे साथी साबित होते हैं.

बाघ चिह्न

बाघ चाइनीज राशिफल की तीसरी राशि है. 1950, 1962, 1974, 1986, 1998, 2010, 2022 में टाइगर राशि के लोग पैदा होंगे. ये लोग काफी भाग्यशाली होते हैं. खास बात यह है कि इन्हें काफी साहसी माना जाता है. हालांकि कभी-कभी ये लोग काफी अहंकारी भी हो जाते हैं. इन राशि वालों की ड्रेगन, पिग और घोड़े को इनकी मित्र राशि माना जाता है.

श्वान चिह्न

1958, 1970, 1982, 1994, 2006, 2018 के लोग श्वान (Dog) राशि के लोग हैं. इसके बाद 2030 में श्वान (Dog) राशि वाले लोग पैदा होंगे. ये लोग काफी वफादार होते हैं. अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ बहुत मस्ती में जीवन जीते हैं. ये लोग काफी ईमानदार होते हैं और दूसरों की सेवा करना अपना धर्म समझते हैं. सांप को छोड़कर सभी राशि के लोगों से इनकी अच्छी ही पटती है.

बैल चिह्न

बैल चीनी राशि के बाद दूसरी राशि है. 1949, 1961, 1973, 1985, 1997, 2009 और 2021 में जन्मे लोगों की चाइनीज राशि बैल है. बैल राशि के लोग बैल की तरह बेहद इमानदार, मेहनती, सीधे होते हैं. वे हमेशा एक दिखाए गए मार्ग पर चलते हैं. इन लोगों की मूषक, सांप राशि के लोगों से बहुत पटती है. अगली बैल राशि 2034 में होगी.

खरगोश चिह्न

1951, 1963, 1975, 1987, 1999 और 2011 और 2023 में जन्मे लोगों की राशि खरगोश या शशक होगी. ये लोग विन्रम होते हैं. बहुत खूबसूरत भी होते हैं. कई बार ये किसी महफिल में आकर्षण का केंद्र बन जाते हैं. चंचलता इनमें भी काफी होती है. सांप राशि के लोगों की इनसे बिल्कुल नहीं पटती है. बकरी, बंदर और कुत्ता राशि के लोग इनके मित्र होते हैं.

घोड़ा चिह्न

बहुत मेहनती, प्रभावशाली और उदार प्रवृत्ति के लोग माना जाता है. 1942, 1954, 1966, 1978, 1990, 2002, 2014 के लोग घोड़ा राशि के हैं. वहीं अब 2026 में पैदा होने वाले लोग भी घोड़ा राशि के लोग होंगे. ये लोग प्रतिभावान और ऊर्जावान होते हैं. यदि चीनी राशिफल को देखें, तो टाइगर, बकरी और खरगोश इनके बेहतर मित्र होते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें