Date of Birth Se Rashi Jane: ज्योतिष शास्त्र में राशि का अहम स्थान है. जैसे कोई भी शुभ कार्य करने से पहले पंचांग और तिथि देखा जाता है. इसी तरह किसी भी व्यक्ति का वर्तमान और भविष्य की जानकारी के लिए राशिफल देखा जाता है. राशि की सही गणना करने के लिए जन्म तिथि की सही जानकारी होना जरूरी है. आपकी जन्मतिथि के अनुसार आपकी राशि का पता चलता है, और इसी के अधार पर आपकी जन्म कुंडली भी बनायी जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 12 राशि होती है. राशिफल विभिन्न ग्रहों की चाल और नक्षत्र के प्रभाव अनुसार गणना करके निकाली जाती है. आइए जानते है कि जन्म तिथि और दिन के अनुसार आपकी करियर और लव लाइफ को लेकर कैसा रहेगा आने वाला समय. यह गणना आप भी आसानी से कर सकते है और सही व सटीक जान सकते है.
किसी भी जातक को राशिफल देखने से पहले आपकी राशि का पता होना चाहिए. आइए जानते हैं कि नाम के अनुसार राशि का पता कैसे चलता है. आपने नाम के पहले अक्षर नीचे दिए राशि में चेक करना है और यहां अपनी राशि जाननी है. आप अपने नाम के पहले अक्षर से जानिए कि आपकी राशि क्या है.
मेष राशि Aries: किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ से शुरू होता है, तो उन लोगों की राशि मेष होती है और इस राशि का चिन्ह भेड़ होता है.
वृषभ Taurus: किसी भी व्यक्ति के नाम का पहला अक्षर ओ, वा, वी, ई, उ, ए, वू, वे, वो से शुरू होता है, तो उन लोगों की राशि वृषभ होती है और वृषभ राशि का चिन्ह एक बैल होता है.
मिथुन Gemini: किसी भी व्यक्ति का नाम का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मिथुन होती है और मिथुन राशि का चिन्ह नारी-पुरुष होता है.
कर्क Cancer: किसी भी व्यक्ति का नाम ही, हू, हे, हो, डा, डी, डु, डे, डो इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कर्क होती है और इसका चिन्ह केकड़े के समान होता है.
सिंह Leo: किसी भी व्यक्ति का नाम मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि सिंह होती है, इसका चिन्ह सिंह होता है.
कन्या Virgo: किसी भी व्यक्ति का नाम ढो, प, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कन्या होती है, इसका चिन्ह एक लड़की नौका में बैठी हुई है.
Also Read: श्राद्धपक्ष में राशि अनुसार कुण्डली के पितृदोष का करें निवारण, मेष, कन्या समेत इनकी कष्ट होगी दूर
तुला Libra: किसी भी व्यक्ति का नाम र, री, रू, रे, रो, ता, ति, तू, ते इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि तुला होती है, इसका चिन्ह एक पुरुष हाथ में तराजू लिए है.
वृश्चिक Scorpius: किसी भी व्यक्ति का नाम तो, न, नी, नू, ने, नो, या, यि, यू इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि वृश्चिक राशि है, इसका चिन्ह बिच्छू है.
धनु Sagittarius: किसी भी व्यक्ति का नाम य, यो, भा, भि, भू, ध, फा, ढ, भे इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि धनु होती है, इसका चिन्ह धनुष लिए एक पुरुष और साथ में घोड़ा है.
मकर Capricornus: किसी भी व्यक्ति का नाम भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मकर है, इसका चिन्ह मृग या हिरण है.
कुंभ Aquarius: किसी भी व्यक्ति का नाम गू, गे, गो, स, सी, सू, से, सो, द इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि कुंभ है. इसका चिन्ह कलश लिए एक पुरुष है.
मीन Pisces: किसी भी व्यक्ति का नाम दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची इस अक्षर से आरंभ होता है, तो उन लोगों की राशि मीन है, इसका चिन्ह दो मछलियां है.
आप जन्म समय के अनुसार अपनी राशि का पता कर सकते हैं. आपको यह पता होगा कि किसी भी बच्चे का जन्म होता है, तो सबसे पहले उसकी कुंडली निकाली जाती है. जिससे कि उसके आने वाले भविष्य के बारे में पता चल सकें. इसलिए अपनी राशि जानने के लिए सबसे पहले जन्म समय मालूम होना जरूरी है. जिससे कि आप जन्म कुंडली में देख कर पता कर सकते हैं कि आपकी कौन सी राशि होगी.
-
21 मार्च से 20 अप्रैल ——- मेष राशि Aries
-
21 अप्रैल से 21 मई ——- वृषभ राशि Taurus
-
22 मई से 21 जून ——- मिथुन राशि Gemini
-
22 जून 22 जुलाई ——- कर्क राशि Cancer
-
23 जुलाई से 21 अगस्त ——- सिंह राशि Leo
-
22 अगस्त से 23 सितंबर ——- कन्या राशि Virgo
-
24 सितंबर से 23 अक्टूबर ——- तुला राशि Libra
-
24 अक्टूबर से 22 नवंबर ——- वृश्चिक Scorpio
-
23 नवंबर से 22 दिसंबर ——- धनु Saggitarius
-
23 दिसंबर से 20 जनवरी ——- मकर Capricorn
-
21 जनवरी से 19 फरवरी ——- कुम्भ Aquarius
-
20 फरवरी से 20 मार्च ——- मीन Pisces