Dhanu Masik Rashifal December 2021: दिसंबर माह का धनु राशिफल, व्यर्थ के वाद-विवाद में न पड़े

December 2021 Horoscope दिसंबर माह का धनु राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल दिसंबर 2021 horoscope in hindi : धनु राशिवालों के लिए दिसंबर माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार दिसंबर माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए. ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 1, 2021 8:42 AM

आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का दिसंबर 2021 का मासिक राशिफल.

दिसंबर 2021 का धनु राशिफल

धनु राशि:-

पारिवारिक जीवन :-पारिवारिक दृष्टि से यह माह मिलेजुले परिणाम लेकर आ रहा हैं. माह की शुरुआत में आपको अपने घरवालों का पूरा साथ मिलेगा लेकिन किसी कारणवश सभी आपसे निराश हो जाएंगे. ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य न करे जिससे किसी को ठेस पहुंचे. अपने बच्चों के प्रति विश्वास को बनाये रखे तथा सभी के साथ मधुरता से पेश आये.

व्यापार व नौकरी:-

व्यापारिक दृष्टि से यह माह आपके लिए शुभ संकेत लेकर आया हैं तथा मित्रों के द्वारा आपको भरपूर सहयोग मिलेगा. इस दौरान कुछ ऊँच-नीच हो सकती हैं लेकिन वह भी जल्दी सुलझ जाएगी. बाज़ार में आपको लेकर सकारात्मक छवि बनेगी तथा सभी आपके व्यवहार से प्रसन्न दिखाई देंगे.यदि आपकी नयी-नयी नौकरी लगी हैं तो सीनियर्स का पूरा साथ मिलेगा. आपके काम में उनके द्वारा सहायता की जाएगी तथा भविष्य के लिए अच्छी सलाह भी मिलेगी. सरकारी अधिकारी तनाव में रहेंगे तथा उनकी राजनीति के क्षेत्र के लोगों के साथ नोकझोंक हो सकती हैं.

शिक्षा व करियर :-

अपने मन को स्थिर रखे तथा तनाव को अपने ऊपर हावी न होने दे. स्कूल में आपका किसी के साथ झगड़ा होने की संभावना हैं जिससे आपको लेकर नकारात्मक छवि बन सकती हैं. किसी के साथ भी व्यर्थ के वाद-विवाद में न पड़े व उनका उचित सम्मान करे.

यदि आप कॉलेज में हैं तो परिवार के किसी सदस्य के द्वारा उचित मार्गदर्शन मिलेगा जो भविष्य में आपके काम आएगा. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को इस माह सफलता हाथ लगेगी.

प्रेम जीवन :-

अपने प्रेमी के साथ आचरण में सरलता लाये जिससे दोनों के बीच संबंध मजबूत होंगे. यदि किसी बात को लेकर मतभेद चल रहा हैं तो उनसे खुलकर बात करे. अपने प्रेम जीवन के बारे में बताने के लिए यह समय सबसे उपयुक्त हैं लेकिन आप घर में किसी ऐसे सदस्य को सबसे पहले बताये जिस पर आपको सबसे ज्यादा विश्वास हो.अविवाहित लोगों को इस माह विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं लेकिन बात आगे नही बढ़ पायेगी. ऐसे में मन में निराशा का भाव उत्पन्न हो सकता हैं जो आपको विचलित करेगा.

स्वास्थ्य जीवन:-

मधुमेह तथा बीपी के रोगी अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखे तथा सही समय पर भोजन करे. इस माह आपका स्वास्थ्य ढीला रह सकता हैं तथा अचानक से तबियत बिगड़ सकती हैं. दिनचर्या को सही रखे और सुबह के समय योग को आवश्यक रूप से करे. किसी बीमारी के लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाए और इसे हल्के में ना ले.

लकी नंबर :-7

लकी कलर :- स्लेटी

आपका दिन मंगलमय हो

संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version