आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का दिसंबर 2021 का मासिक राशिफल.
मेष राशि का दिसंबर 2021 का राशिफल
पारिवारिक जीवन-
इस माह आपके परिवार पर कोई विपदा आ सकती हैं जिससे सभी का मन आशंकित रहेगा. इसका समाधान निकालने में आप स्वयं को असहाय महसूस करेंगे. किसी प्रकार की समस्या से घबराने की बजाये अपनों से बड़ों का परामर्श अवश्य ले तथा उनका उचित सम्मान करे.
व्यापार व नौकरी :-
व्यापार के क्षेत्र में शत्रुओं से चुनौती मिलेगी जिससे आप तनाव में रह सकते हैं. इस दौरान कुछ भी ऐसा निर्णय न ले जिससे भविष्य में नुकसान हो. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोग अपने लिए नए अवसर की तलाश में रहेंगे लेकिन अंत में निराशा ही हाथ लगेगी नौकरी कर रहे लोगों को नए क्षेत्रों से अवसर मिलेंगे जो उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में योगदान देंगे. किसी भी निर्णय को लेने में जल्दबाजी न करे तथा शांत मन से सोच-समझ कर ही कोई निर्णय ले. राजनीति के क्षेत्र में कार्यरत लोगों के लिए वर्ष का यह माह अत्यंत शुभ फल लेकर आया हैं.
शिक्षा व करियर:-
आपके माता-पिता आपकी पढ़ाई को लेकर आशंकित रह सकते हैं. साथ ही मित्रों के द्वारा आपको भ्रमित करने का प्रयास किया जायेगा. यदि आप कॉलेज में हैं तो किसी क्षेत्र में काम करने का अवसर मिल सकता हैं लेकिन अनदेखी के कारण वह आपके साथ से निकल जायेगा.
प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों को इस माह सफलता मिलेगी. यदि आप किसी परीक्षा के परिणामो का इंतज़ार कर रहे हैं तो इस माह उसके बारे में खुशखबरी मिल सकती हैं.
प्रेम जीवन:-
आप प्रेम संबंध में हैं तो इस माह आपको अपने जीवनसाथी का भरपूर साथ मिलेगा जिससे रिश्तों में मजबूती आएगी. आपके पार्टनर के द्वारा भविष्य को लेकर आपसे चर्चा भी संभव है. यदि आप सिंगल हैं तो किसी दोस्त के दोस्त के साथ सकारात्मक बातचीत शुरू हो सकती हैं जो धीरे-धीरे प्रेम संबंधो में बदल जाएगी.
विवाहित लोगों को अपने जीवनसाथी की कोई बात आनंदित करेगी जो आपका उनके प्रति आकर्षण और बढ़ाएगी. विवाह की प्रतीक्षा कर रहे लोगों को अपने लिए विवाह के प्रस्ताव आ सकते हैं जिससे मन आनंदित रहेगा.
स्वास्थ्य जीवन:-
यह माह स्वास्थ्य की दृष्टि से यादगार रहने वाला हैं क्योंकि इस महीने आप स्वयं में एक नयी स्फूर्ति, ऊर्जा व शक्ति को पाएंगे. जो बीमारियाँ पहले से चली आ रही हैं उनसे भी मुक्ति मिलेगी तथा कोई नयी बीमारी नही होगी. आप हर काम को पूरी शक्ति के साथ करने का प्रयास करेंगे हालाँकि आपको यह सलाह दी जाती हैं कि काम के साथ-साथ थोड़ा आराम भी आवश्यक रूप से करे अन्यथा मानसिक थकान हो सकती है. इसी के साथ बासी खाने से दूर रहे और पोष्टिक भोजन का ही सेवन करे.
लकी नंबर
शुभ अंक 4 रहेगा.
लकी कलर
शुभ रंग :- आसमानी
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847