आपकी राशि के अनुसार दिसंबर महीने के मासिक राशिफल का आंकलन किया हैं ताकि आप अपने जीवन में घटित हो सकने वाली घटनाओं को पहले से जानकर उसके अनुसार स्वयं को ढाल सके. आइए जानते हैं आपकी मेष से लेकर मीन राशि का दिसंबर 2021 का मासिक राशिफल.
दिसंबर 2021 का सिंह राशिफल
पारिवारिक जीवन :-
आपके लिए यह माह आध्यात्मिक दृष्टि से उत्तम रहेगा. घर में पूजा-अनुष्ठान होने के संकेत हैं जिस कारण पारिवारिक माहौल धार्मिक बना रहेगा. घर के किसी सदस्य की उन्नति भी संभव है. आपके प्रति सभी के मन में सम्मान बढ़ेगा तथा आपके मृदु स्वभाव के कारण सभी आपसे प्रभावित भी होंगे. अपने पिता के स्वाथ्य का विशेष ध्यान रखे क्योंकि माह के मध्य में उनका स्वास्थ्य बिगड़ सकता हैं.
व्यापार व नौकरी :-
आर्थिक दृष्टि से यह माह आपके लिए उत्तम रहेगा तथा किसी प्रकार की कोई समस्या नही होगी. व्यापार में आप नयी ऊँचाइयों पर पहुंचेंगे तथा मनचाहा परिणाम मिलेगा. ऐसे में लाभ की बात सार्वजानिक करने से बचे प्रतिद्वंद्वी आपसे ईर्ष्या का भाव रख सकते हैं. किसी प्रकार के अहंकार को स्वयं पर हावी न होने दे.
शिक्षा व करियर:-
छात्र किसी बात को लेकर आशंकित रह सकते हैं तथा पढ़ाई के दबाव के कारण उन्हें तनाव भी रहेगा. ऐसे में अपने माता-पिता से बात करें व उन्हें अपनी समस्या बताएं. एमबीए, एमटेक व अन्य उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को इस माह कुछ नए अवसर मिलेंगे. इस मौको को हाथ से ना जाने दे क्योंकि यह आपके भविष्य की रूपरेखा तैयार करेंगे.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र अपने लिए कुछ नया करने का प्रयास कर सकते हैं जिसमे उन्हें सफलता भी मिलेगी. इसी के साथ माह के तीसरे सप्ताह में कही से सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिलेगा.
प्रेम जीवन :
आपका अपने साथी के साथ कुछ बातों को लेकर मतभेद हो सकता हैं लेकिन आपसी समझ के कारण वह जल्द ही सुलझ जायेगा तथा दोनों के बीच आपसी संबंध मजबूत बनेगा. यदि घर में किसी सदस्य को आपके प्रेम जीवन के बारे में पता हैं तो उससे आपको सहायता मिलेगी. सिंगल लोगों का किसी पर दिल तो आएगा लेकिन सामने से कोई अच्छा संकेत नही मिलेगा.अविवाहित लोगों को इस माह अपने मामा पक्ष की ओर किसी के लिए विवाह का प्रस्ताव आ सकता हैं लेकिन आपकी रुचि किसी ओर में होगी. घर में खुलकर बात करेंगे तो आपके लिए ही अच्छा रहेगा.
स्वास्थ्य जीवन :-
माह की शुरुआत में ग्रहों की दिशा आपकी राशि पर इस तरह से बन रही हैं कि कोई बड़ी बीमारी के होने की संभावना हैं. हालाँकि यदि आपने सावधानी से काम लिया तो यह टल जाएगी. इसके लिए आपको मंगलवार के दिन कम से कम तीन बार हनुमान चालीसा का पाठ निश्चित रूप से शुरू कर देना चाहिए.माह के दूसरे सप्ताह में नसों से संबंधित समस्या परेशान कर सकती हैं. नसों में दबाव का अनुभव होगा और मस्तिष्क पर दबाव बनेगा. इस दौरान हेल्दी डाइट लेंगे तो सही रहेगा.
लकी नंबर :-1
लकी कलर :- गुलाबी
आपका दिन मंगलमय हो
संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847