दिल्ली में किसके बनेगी सरकार, शनि और वृहस्पति दे रहा है इस पार्टी का साथ

Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा चुनाव में यह देखना रोचक होगा कि कौन सी पार्टी को बहुमत हासिल होगा और ग्रहों की स्थिति किसके लिए अनुकूल सिद्ध होगी. ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार, दिल्ली के चुनाव का परिणाम भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है.

By Shaurya Punj | February 8, 2025 8:30 AM

Delhi Elections 2025 Result: दिल्ली विधानसभा के चुनाव परिणाम कल घोषित किए जाएंगे. दिल्ली की राजनीतिक स्थिति काफी गर्म है, और यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि किस पार्टी का चुनावी नतीजा क्या होगा और कौन सी पार्टी विजयी होगी. दिल्ली चुनाव में भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस के साथ-साथ कई अन्य दल भी चुनावी मैदान में हैं. सभी पार्टियां कल की मतगणना के परिणाम का बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. यह देखना दिलचस्प होगा कि किस पार्टी को बहुमत प्राप्त होगा और ग्रहों की स्थिति किसके लिए अनुकूल रहेगी. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, दिल्ली के चुनाव का परिणाम भारत के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि दिल्ली देश की राजधानी है.

क्या अरविंद केजरीवाल के सिर फिर से सजेगा मुख्यामंत्री का ताज, जानें क्या उनकी कुंडली में बन रहा है राजयोग

दिल्ली ने स्वतंत्रता प्राप्त की 14 अगस्त 1947 को रात्रि 01:26 बजे, जो कि 78 वर्षों का एक महत्वपूर्ण समय है. हालांकि, समय में थोड़ी भिन्नता हो सकती है, लेकिन भविष्यवाणी अत्यंत सटीक है. कुंडली में मकर राशि का निर्माण हो रहा है. दूसरे भाव में शनि वक्री स्थिति में है, जबकि तीसरे भाव में राहू के साथ शुक्र उपस्थित हैं. पंचम भाव में वृहस्पति विराजमान है और छठे भाव में मंगल के साथ चंद्रमा होगा. नवम भाव में केतु है, और केंद्र में शनि के साथ सूर्य स्थित हैं. वर्तमान में केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, इसलिए भाजपा के शासन के कारण वृहस्पति का योग शुभ माना जाएगा, क्योंकि वृहस्पति की पंचम दृष्टि नवम भाव पर है, जिसमें केतु है. केतु और वृहस्पति की दृष्टि केंद्र पर है, जहां सूर्य स्थित हैं, जो एक अच्छे राजयोग का संकेत देते हैं. लग्नेश शनि दूसरे भाव में वक्री हैं, और भाग्येश बुध पर शनि की दृष्टि है, जिसे उच्च योग माना जाएगा. मंगल एकादश भाव और चौथे भाव का स्वामी होकर छठे भाव में स्थित हैं. मंगल की दृष्टि दशम भाव, द्वादश भाव और केंद्र पर है. देवगुरु वृहस्पति की अच्छी स्थिति के कारण भाजपा को मजबूत समर्थन मिल सकता है, जो स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है. हालांकि, केतु और मंगल कुछ समस्याएँ उत्पन्न कर सकते हैं.

छठे भाव में मंगल की स्थिति केतु पर है, और केतु की दृष्टि केंद्र पर बन रही है, जो राजनीतिक क्षेत्र में चुनौतियाँ उत्पन्न कर सकती हैं. वोट बैंक में अधिक अंतराल नहीं रहेगा. केतु और मंगल के कारण अंग्कारक योग बन रहा है, जिससे कुछ जनता को कठिनाई हो सकती है. फिर भी, वृहस्पति की अनुकूल स्थिति के चलते दिल्ली चुनाव में बीजेपी को बहुमत प्राप्त होगा, लेकिन वोटों में कोई बड़ा अंतर नहीं होगा. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version