17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sagittarius Horoscope 2023: धनु राशि वालों के लिए नया साल कैसा रहेगा, जानें वार्षिक राशिफल

Sagittarius Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें धनु राशि का वार्षिक राशिफल.

Sagittarius Horoscope 2023: नया साल यानी 2023 सप्ताह भर बाद ही दस्तक देने वाली है. नया साल 2023 सभी के लिए नई उम्मीदें, नए सपने, नया लक्ष्य और चुनौतियों से रूबरू होने का साल होगा. नया साल 2023 सभी के जीवन में ढेर सारी उम्मीदें लेकर आने वाला वर्ष होगा. नव वर्ष 2023 राशिफल (Rashifal 2023) आपके साथ क्या क्या होने वाला है? आपकी राशि के अनुसार ग्रहों की चाल आपके लिए क्या राशिफल लेकर आई है, जानें धनु राशि का वार्षिक राशिफल.

धनु वार्षिक राशिफल 2023 (Dhanu Rashifal 2023)

वार्षिक राशिफल 2023 के अनुसार धनु राशि वालों के लिए यह साल खुशियों से भरा रह सकता है. आपके अंदर साहस व आत्मविश्वास देखने को मिलेंगा. आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत बनेगी. तीसरे भाव में शनि का गोचर होने से आपकी सहनशीलता में बढ़ोतरी होगी, आप अच्छे काम करने की वजह से अपने बॉस की शाबाशी लेने में सफल रहेंगे. चौथे भाव में गुरु का गोचर होने से आपको नौकरी में सफलता प्राप्त करने के प्रबल योग बन रहे हैं अपने साथ वालों से भी आपको अच्छा सहयोग मिलेगा. बात करें व्यापारियों कि तो उनके लिए यह वर्ष सोने पर सुहागा हो सकता है, सफलताओं के योग बन रहे हैं. पारिवारिक जीवन में खुशियों का संचार होगा. प्रेम संबंध और व्यवहारिक जीवन खुशियों से भरा होगा. आपकी सेहत ठीक रहेगी. मगर पंचम भाव में राहु के गोचर के कारण आपके प्रेम जीवन में निराशा के बादल देखने को मिल सकते हैं. सावधानी रखें, आपको अपने प्रेमी से धोखा मिल सकता है. इस वर्ष आपकी सेहत काफी अच्छी रहने के संकेत मिल रहे हैं.

धनु पारिवारिक राशिफल 2023

धनु पारिवारिक राशिफल 2023 के अनुसार धनु राशि के जातक पारिवारिक जीवन को लेकर बहुत ज्यादा सोच विचार करेंगे, लेकिन वर्ष की शुरुआत बहुत बढ़िया रहेगी. आपकी राशि के स्वामी बृहस्पति महाराज अपनी ही राशि में चतुर्थ भाव में रहेंगे इसलिए पारिवारिक जीवन में सुख शांति बनी रहेगी. दूसरे भाव में शुक्र और शनि जनवरी में आपको पारिवारिक जीवन में कोई अच्छी खबर देंगे. आपको किसी पारिवारिक समारोह में शामिल होने का मौका हो सकता है. उसके बाद जब जनवरी में शनि तीसरे भाव में आ जाएंगे, और पंचम में राहु होने के कारण चतुर्थ भाव पाप कर्तरी दोष में होगा. तो परिवार के सुख में कुछ कमी आएगी. आपकी माताजी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. अप्रैल के बाद से इस स्थिति में कमी आएगी और धीरे-धीरे आपकी माताजी का स्वास्थ्य उत्तम होने लगेगा. पिताजी से संबंधों में उतार चढ़ाव ना हो, इसका आपको खास ख्याल रखना चाहिए. वह भी विशेष रुप से अप्रैल से मई के दौरान, इस दौरान उनको स्वास्थ्य समस्याएं भी घेर सकती हैं. अक्टूबर से दिसंबर के दौरान स्थिति अच्छी रहेगी और आपको पारिवारिक जीवन में सुख शांति मिलेगी.

धनु प्रेम राशिफल 2023

धनु प्रेम राशिफल 2023 के अनुसार, वर्ष 2023 में धनु राशि के लोग प्रेम संबंधों में यदि सावधानी नहीं रखेंगे तो अनेक चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. वर्ष की शुरुआत से ही राहु महाराज पंचम भाव में विराजमान रहेंगे और आप सही तरीके से अपने प्रियतम के लिए बहुत कुछ करना चाहेंगे. आपका प्यार निरंकुश हो सकता है क्योंकि आप इस दौरान किसी की परवाह भी नहीं करना चाहेंगे. लेकिन 17 जनवरी को शनि के तीसरे भाव से पंचम भाव पर दृष्टि डालने से आपके रिश्ते में तनाव बढ़ेगा. एक-दूसरे से कहासुनी होने की नौबत आ सकती है. 22 अप्रैल को बृहस्पति और उससे पूर्व ही सूर्य महाराज भी आपके पंचम भाव में आ जाएंगे तो सूर्य, बृहस्पति और राहु का गठजोड़ पंचम भाव में होने से आपका टूट सकता है. किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से रिश्ते में समस्या बढ़ सकती है और यह तनाव लगभग अक्टूबर तक चलेगा. राहु के यहां से निकलने के बाद बृहस्पति की कृपा से आपका रिश्ता मजबूत हो पाएगा.

धनु करियर राशिफल 2023

वैदिक ज्योतिष पर आधारित धनु 2023 करियर राशिफल के अनुसार, इस वर्ष धनु राशि के जातकों को अपने करियर में थोड़ी सावधानी रखनी होगी. वर्ष की शुरुआत तो अनुकूल रहेगी और आप अपने करियर में जमे रहेंगे, लेकिन जैसे ही शनि तीसरे भाव में गोचर करेंगे, आप जोखिम उठाने की कोशिश करेंगे. इसलिए नौकरी में बदलाव का प्रयास करेंगे, क्योंकि पंचम भाव पर शनि की पूर्ण दृष्टि होगी, जोकि दशम से अष्टम भाव है. हालांकि नौकरी में बदलाव आपके लिए सफलता दायक साबित होगा, फिर जब अप्रैल में बृहस्पति और राहु पंचम भाव में एक साथ सूर्य के साथ होंगे. इससे मानहानि की स्थिति बन सकती है इसलिए सावधानी बरतें. अप्रैल से अगस्त के दौरान किसी भी तरह की नौकरी बदलने से बचें. अक्टूबर से दिसंबर का समय अनुकूल रहेगा और नौकरी में बदलाव से सफलता मिलेगी और तनख्वाह में वृद्धि भी मिल सकती है.

धनु शिक्षा राशिफल 2023

धनु शिक्षा राशिफल 2023 के अनुसार इस वर्ष धनु राशि के विद्यार्थियों के लिए चुनौतीपूर्ण समय रहेगा. पूरा वर्ष ही आपकी शिक्षा के लिए उतार-चढ़ाव की स्थितियां बना सकता है. वर्ष की शुरुआत में राहु पंचम भाव में होने से आपकी बुद्धि को भ्रमित कर सकते हैं. आपकी संगति खराब होने से पढ़ाई में बाधाएं आ सकती हैं, और रुकावटों के कारण आपकी पढ़ाई रुक सकती है. शनि के पंचम भाव पर दृष्टि डालने से शिक्षा में रुकावट आने की स्थिति बनेगी. आपको बहुत ज्यादा परिश्रम करना होगा और अपनी एकाग्रता को बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा. अप्रैल में जब बृहस्पति, सूर्य और राहु एक साथ पंचम भाव में होंगे. तो उस दौरान शारीरिक समस्याएं पढ़ाई में बाधा का कारण बन सकती हैं. सूर्य के यहां‌से निकल जाने के बाद बृहस्पति और राहु + गुरु चांडाल दोष बनाएंगे, जिससे आपकी बुद्धि भ्रमित भी होगी और पढ़ाई में मन नहीं लगेगा. इसकी वजह से आपको पढ़ाई में परिणामों में समस्या आएगी. आपको हो सकता है कि मनवांछित सफलता ना मिले. अक्टूबर के बाद से अच्छी सफलता के योग बनेंगे. प्रतियोगिता परीक्षा में वर्ष की शुरुआत और वर्ष के दौरान सितंबर और नवंबर के महीने अनुकूलता लेकर आएंगे.उच्च शिक्षा के लिए जनवरी, फरवरी-मार्च, अगस्त और सितंबर जैसे महीने अनुकूलता लेकर आएंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें