Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि वालों के लिए कैसा रहेगा नया साल, यहां जानें भविष्यफल

Sagittarius Yearly Horoscope 2023: धनु राशि 2023 के अनुसार वार्षिक राशिफल आपके सामने रखे है क्योंकि आप पहले से ही अनुमान लगा सके कि आने वाला वर्ष आपके पारिवारिक जीवन, प्रेम संबंध, आर्थिक स्थिति और स्वास्थ्य की दृष्टि से कैसा रहने वाला हैं. आइए जाने धनु राशिफल 2023

By Shaurya Punj | January 1, 2023 6:34 AM
an image

New Year 2023 dhanu Rashifal: धनु राशिफल 2023 (dhanu Rashifal 2023) आने वाले नए साल 2023 में धनु राशि के जातकों के जीवन के बारे में बहुत कुछ ज़रूरी और महत्वपूर्ण भविष्यवाणियां प्रदान करता है. वैदिक ज्योतिष पर आधारित धनु वार्षिक राशिफल 2023 ( Sagittarius Yearly Horoscope 2023) के माध्यम से जानें कि इस वर्ष धनुजातकों का प्रेम जीवन कैसा रहेगा? क्या वे अपने करियर में इस वर्ष सफल होंगे?

पारिवारिक जीवन

यह वर्ष आपके पारिवारिक जीवन के लिए श्रेष्ठ सिद्ध होगा. घर में किसी ना किसी चीज़ को लेकर खुशी बनी रहेगी. कुछ नयी चीज़े घर में आ सकती हैं जैसे कि कोई नयी कार या फ्रिज या कुछ और. भाई या बहन के साथ आप कही बाहर जाने का प्लान भी कर सकते है.माता-पिता के स्वास्थ्य का ध्यान रखे क्योंकि दोनों में से किसी एक का स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रहेगा खासकर जून-जुलाई के अंत मे. पड़ोस के लोगों के साथ बेहतर संबंध बनेंगे और रिश्तेदारों में से कुछ अच्छी खबर सुनने को मिलेगी.

करियर

व्यापार को लेकर किसी रणनीति पर काम करना होगा अन्यथा आप पिछड़ जाएंगे और घाटा उठाना पड़ेगा वो अलग. प्रतिद्वंद्वियों से कड़ी चुनौती मिलेगी लेकिन आप स्वयं को मजबूत करने में लगे रहेंगे. दोस्तों से सहायता तो मिलेगी लेकिन वह पर्याप्त नही रहेगी.नौकरी की तलाश में है तो इस वर्ष नौकरी तो मिलेगी लेकिन आप इसमें रुचि नहीं ले पाएंगे. आपका ज्यादातर ध्यान नयी नौकरी की तलाश में ही रहेगा. पुरानी नौकरी को लेकर असमंसज की स्थिति बनी रहेगी और अपने सहकर्मियों के साथ किसी बात को लेकर वाद-विवाद हो सकता है.

शिक्षा

छात्रों को इस वर्ष मिलेझुले परिणाम मिलेंगे. आपका ध्यान पढ़ाई के साथ-साथ अन्य क्षेत्रों में भी लगेगा. इस कारण परीक्षा में कम नंबर आ सकते हैं लेकिन साथ ही साथ अन्य क्षेत्रों से लाभ मिलेगा. कॉलेज के छात्र अपने करियर को लेकर गंभीर होंगे और इसके लिए वे कोई ठोस निर्णय भी ले सकते है.प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी में लगे है तो इस वर्ष सफलता मिलने के प्रबल संकेत है और यदि आप ध्यान बनाये रखेंगे तो अवश्य ही सफलता आपके कदम चूमेगी.

जीवन

यदि संबंधों में पुराना कोई मतभेद चल रहा है या दोनों के बीच किसी बात को लेकर अनबन है तो वह इस वर्ष समाप्त हो जाएगी. पति-पत्नी के रिश्तो में मजबूती आएगी और आप पहले से ज्यादा ऊर्जावान महसूस करेंगे.विवाह नहीं हुआ है तो घर में आपके रिश्ते की बात तो चलेगी लेकिन फिर शांत हो जाएगी. सोशल मीडिया पर किसी के प्रति आकर्षण का भाव आयेगा लेकिन आप उनसे कह नहीं पाएंगे.

स्वास्थ्य

वर्ष की शुरुआत तो अच्छी रहेगी लेकिन अप्रैल के बाद शारीरिक स्वास्थ्य थोड़ा ढीला रह सकता है. मानसिक रूप से आप एकदम स्वस्थ रहेंगे और कोई टेंशन नही होगी. साल के अंत में डेंगू या कोई अन्य मिलती-झुलती बीमारी हो सकती है जो आपको परेशान करेगी.

शुभ रंग:-7

शुभ अंक:-7

उपाय:-भगवान सूर्य का जल दे तथा पूजन करे.

Exit mobile version