Chandra Grahan 2024: होली पर पड़ने वाला है चंद्रग्रहण का साया, जानें किन्हें है सावधान रहने की जरूरत
Chandra Grahan 2024: साल 2024 में 25 मार्च को होली मनाई जाएगी लेकिन इस बार होली के दिन ही साल का पहला चंद्र ग्रहण लगने वाला है. हिंदू कैलेंडर के अनुसार, होलिका दहन का त्योहार फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है.
Chandra Grahan 2024: हिंदी पंचांग के अनुसार साल का पहला चंद्र ग्रहण फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि यानी 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को लगेगा. यह चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर शुरू होगा और दोपहर 3 बजकर 02 मिनट तक रहेगा.
कब से कब तक है चंद्र ग्रहण?
फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि, 25 मार्च 2024 सोमवार को चन्द्रग्रहण लगने वाला है. जानकारी के मुताबिक, चंद्र ग्रहण सुबह 10 बजकर 23 मिनट से शुरू होकर दोपहर 3 बजकर 2 मिनट तक रहेगा. भारत में यह ग्रहण दिखाई नहीं देखा लेकिन इसका असर 12 राशियों पर पड़ने वाला है.
होली के त्योहार पर क्या होगा ग्रहण का असर
सूतक काल वह समय होता है जब चंद्र ग्रहण लगने से कुछ समय पहले और ग्रहण लगने तक कुछ शुभ काम नहीं किए जाते है. साल का पहला चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. होली के त्योहार पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लोग हंसी-खुशी इस त्योहार को मना सकते हैं.
कहां कहां नजर आएगा चंद्रग्रहण
साल का पहला चंद्र ग्रहण यूरोप के कई हिस्सों में दिखाई देगा साथ ही नॉर्थ-ईस्ट एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका, नॉर्थ अमेरिका, साउथ अमेरिका, पेसिफिक, अटलांटिक, आर्कटिक और अंटार्कटिका के कई हिस्सों में दिखाई देगा. यह ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा.
इस राशि वाले सावधान रहें
होली के दिन कन्या राशि में चंद्र ग्रहण लगने जा रहा है. इस राशि में पहले से ही राहु मौजूद है. इस वजह से चंद्र ग्रहण के दिन कन्या राशि वालों को सावधान रहने की जरूरत है. चोट लगने की संभावना बढ़ेगी और स्वास्थ्य भी प्रभावित हो सकता है. ज्योतिष के अनुसार मिथुन, सिंह, मकर और धनु राशि के जातकों पर इस चंद्र ग्रहण का शुभ प्रभाव रहेगा.
18 सितंबर को आखिरी चंद्र ग्रहण
साल 2024 का आखिरी चंद्रग्रहण 18 सितंबर को होगा. यह आंशिक चंद्र ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यूरोप, एशिया, अफ्रीका, उत्तरी-दक्षिणी अमरीका, प्रशांत, अटलांटिक, हिंद महासागर, आर्कटिक और अंटार्कटिका में यह दिखेगा. चंद्र ग्रहण प्रात: 06:12 से 10:17 बजे तक है.