Guru Gochar 2021: गुरु का राशि परिवर्तन आज, बदलेगा मेष, मिथुन, सिंह, तुला समेत इन 6 राशियों का भाग्य, करियर-व्यापार में मिलेगी जबरदस्त तरक्की
Guru Gochar April 2021, Effects, Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Rashi Parivartan 2021, Rashifal, Horoscope: गुरुदेव को ग्रहों का देवता माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि करियर और नेम-फेम यदि चाहिए तो आपके कुंडली में गुरु का मजबूत होना जरूरी है. आपको बता दें कि अप्रैल में गुरु राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 6 अप्रैल को गुरु शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिस दिन मंगलवार पड़ रहा है. गुरु शाम 6 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले है. ऐसे में इन 6 राशियों को इसका होगा जबरदस्त लाभ...
Guru Gochar April 2021, Effects, Rashi Parivartan 2021, Brihaspati Rashi Parivartan 2021, Rashifal, Horoscope: गुरुदेव को ग्रहों का देवता माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि करियर और नेम-फेम यदि चाहिए तो आपके कुंडली में गुरु का मजबूत होना जरूरी है. आपको बता दें कि अप्रैल में गुरु राशि परिवर्तन करने वाले हैं. 6 अप्रैल को गुरु शनि की कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. जिस दिन मंगलवार पड़ रहा है. गुरु शाम 6 बजकर 1 मिनट पर कुंभ राशि में प्रवेश करने वाले है. ऐसे में इन 6 राशियों को इसका होगा जबरदस्त लाभ…
मेष राशि (Guru Gochar 2021 Mesh Rashi): मेष राशि में गुरु उनके 9वें और 12वें भाव के स्वामी माने गए है. गुरु का कुंभ राशि में गोचर के बाद मेष 11वें भाव में प्रवेश कर जायेंगे. जिसके परिणाम स्वरूप आपको आर्थिक लाभ मिलेगा. नौकरीपेशा लोगों को नए जॉब के ऑफर मिल सकते है. आय में वृद्धि होने की संभावना है. इस दौरान आपकी सोची हुईमहत्वाकांक्षाएं भी पूर्ण होने के योग है.
मिथुन राशि (Guru Gochar 2021 Mithun Rashi): मिथुन राशि वालों के कुंडली में गुरु सातवें और दसवें भाव के स्वामी होते है. जो गोचर के बाद नौवें भाव में चले जायेंगे. जिससे वैवाहिक जीवन सुखमय हो जायेगा. जातक के प्रमोशन की संभावनाएं हैं. कार्यक्षेत्र या व्यापार में भी सफलता मिल सकती है.
सिंह राशि (Guru Gochar 2021 Singh Rashi): सिंह राशि की कुंडली में गुरु पांचवें और आठवें भाव के स्वामी होते हैं. जो गोचर के समय सातवें भाव में प्रवेश करेंगे. जिससे सिंह राशि के जातकों का लव लाइव शानदार हो जायेगा. कार्य क्षेत्र में तरक्की मिलेगी. समाज में उनका वर्चस्व बढ़ेगा. व्यापार में भी लाभ होने की पूरी संभावना.
तुला राशि (Guru Gochar 2021 Tula Rashi): गुरु का राशि परिवर्तन तुला राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ परिणाम देने वाला है. आमतौर पर गुरु तुला राशि की कुंडली में तीसरे व सातवें भाव में के स्वामी माने जाते हैं. लेकिन गोचर के समय यह पांचवें भाव में प्रवेश करेंगे. जो विद्यार्थियों के लिए काफी लाभदायक साबित होने वाला है. इस दौरान संतान की ओर से कुछ खुशखबरी मिल सकती है. आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी.
धनु राशि (Guru Gochar 2021 Dhanu Rashi): गुरु धनु राशि के स्वामी माने गए है. जो कुंडली में तीसरे भाव में गोचर करने वाले हैं. जिससे धनु राशि के जातकों का आत्मविश्वास और मनोबल बढ़ेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. कार्यक्षेत्र में तरक्की के योग हैं. व्यापार में नई डील मिल सकती है.
मीन राशि (Guru Gochar 2021 Meen Rashi): मीन राशि के जातकों के स्वामी भी गुरु माने गए हैं. आमतौर पर वह पहले व 10वें भाव में होते हैं लेकिन गोचर के बाद वह 12 भाव में प्रवेश कर जाएंगे. जिसका शुभ परिणाम मीन राशि के जातकों को होगा. इस दौरान विदेश यात्रा के योग बन सकते हैं. व्यापार संबंधी कोई छोटी यात्रा भी करनी पड़ सकती है. घर पर कोई मांगलिक कार्य होंगे. हालांकि खर्चों में वृद्धि होने की भी संभावना है.
Posted By: Sumit Kumar Verma