Gajlaxmi Yog 2023: नए साल में बनने वाला है गजलक्ष्मी योग, इन राशियों की चमकेगी किस्मत
Guru Gochar 2023, Gajlaxmi Yog 2023: जब गुरु बृहस्पति राशि चक्र की पहली राशि यानी मेष राशि में प्रवेश करते हैं तो गजलक्ष्मी राजयोग बनता है. इस योग से कई राशियों के जीवन में सुख-समृद्दि और धन-दौलत की वृद्धि होती है. जानिए किन राशियों को मिलेगा लाभ.
Guru Gochar 2023, Gajlaxmi Yog 2023: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार नए साल 2023 में कई ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. जिन ग्रहों का राशि परिवर्तन होगा उनमें शनि, राहु-केतु और गुरु बृहस्पति प्रमुख हैं. गुरु बृहस्पति को ज्योतिष में सुख, वैभ, धन, वैवाहिक जीवन, संतान और विवाह का कारण माना जाता है. ऐसे में जिन जातकों की कुंडली में गुरु ग्रह उच्च राशि में विराजमान होते हैं उन्हें सदैव खुशियां ही खुशियां मिलती है. इन दिनों गुरु बृहस्पति मीन राशि में विराजमान है. वहीं नए साल 2023 के मध्य में एक बार फिर गुरु बृहस्पति राशि परिवर्तन करेंगे.
कब है गुरु गोचर 2023?
ज्योतिष गणना के अनुसार, 22 अप्रैल 2023, शनिवार को गुरु शाम को 6 बजकर 12 मिनट में मेष राशि में प्रवेश कर रहे हैं.
इन राशियों को होने वाला है फायदा
मेष राशि
साल 2023 में गुरु के गोचर से गजलक्ष्मी राजयोग बन रहा है, जिसका शुभ असर मेष राशि के जातकों पर होगा. मेष राशि वालों को आर्थिक रूप से बहुत ही ज्यादा लाभ होगा. इन्हें करियर में सफलता के नए आयाम देखने को मिलेंगे. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. कारोबारियों को इस योग से आर्थिक लाभ होंगे. बिजनेस में तरक्की मिलेगी. साथ ही दांपत्य जीवन में सुख-शांति आएगी.
मिथुन राशि
गुरु के मेष राशि में प्रवेश करने से मिथुन राशि के जातकों को भी बंपर लाभ मिलेगा. हर क्षेत्र में भाग्य का पूरा साथ होगा. कहीं निवेश करना चाहते है, तो यह अच्छा समय साबित हो सकता है. वहीं पहले किए गए निवेश से अब मुनाफा कमा सकते हैं. नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है. अविवाहित लोगों को शादी का प्रस्ताव मिल सकता है.
धनु राशि
नए साल 2023 में धनु राशि वालों को शनि की साढ़ेसाती से छुटकारा मिल जाएगा. गजलक्ष्मी राजयोग से धनु राशि वालों को अचानक धन मिलेगा. आर्थिक लाभ से भरा ये साल आपके लिए सुखदायक रहेगा. कोई नया बिजनेस भी आप कर सकते हैं. शादी ब्याह की बात चल सकती है और शादी हो भी सकती है.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों को भी गजलक्ष्मी राजयोग का पूरा फल प्राप्त होगा. नौकरी कर रहे लोगों को कार्य के आधार पर सफलता हासिल हो सकती है. बिजनेस करने वालों को भी मुनाफा मिलेगा लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. वैवाहिक जीवन में खुशियां ही खुशियां आएगी.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि prabhatkhabar.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.