Guru Margi 2023: बृहस्पति ग्रह साल के आखिरी दिन मेष राशि में होंगे मार्गी, इन राशियों की चमकेगी किस्मत

Guru Margi 2023: 4 सितंबर 2023 को गुरु ग्रह वक्री होकर मेष राशि में आ गए थे. अब 31 दिसंबर 2023 को गुरु ग्रह मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होने से सभी राशियों पर असर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा.

By Shaurya Punj | December 27, 2023 3:26 PM

Guru Margi 2023: बृहस्पति ग्रह को ज्योतिष में एक शुभ ग्रह माना जाता है. यह ज्ञान, धन, समृद्धि और भाग्य का कारक माना जाता है. 4 सितंबर 2023 को गुरु ग्रह वक्री होकर मेष राशि में आ गए थे. अब 31 दिसंबर 2023 को गुरु ग्रह मेष राशि में मार्गी हो जाएंगे. गुरु ग्रह के मार्गी होने से सभी राशियों पर असर पड़ेगा, लेकिन कुछ राशियों को विशेष लाभ होगा.

Also Read: Rahu Ketu In 2024: नए साल में इन राशियों के लिए शुभ रहेंगे राहु-केतु, बना देंगे अमीर

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु ग्रह का मार्गी होना बहुत ही शुभ है. इस दौरान आपको धन, संपत्ति, मान-सम्मान और यश की प्राप्ति होगी. आपकी कार्यक्षेत्र में तरक्की होगी और आपके आय के नए स्रोत बनेंगे. आपके परिवार में खुशहाली बढ़ेगी और आपके बच्चों की सफलता से आपको खुशी होगी.

सिंह राशि के जातकों के लिए भी गुरु ग्रह का मार्गी होना बहुत ही शुभ है. इस दौरान आपको करियर में सफलता मिलेगी. आपके रुके हुए कार्य पूरे होंगे और आपके नए अवसर प्राप्त होंगे. आपका भाग्य आपका साथ देगा और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे.

धनु राशि के जातकों के लिए भी गुरु ग्रह का मार्गी होना बहुत ही शुभ है. इस दौरान आपको धन, संपत्ति और मान-सम्मान की प्राप्ति होगी. आपके करियर में तरक्की होगी और आपके आय के नए स्रोत बनेंगे. आपका परिवार खुशहाल होगा और आपके बच्चों की सफलता से आपको खुशी होगी.

कुंभ राशि के जातकों के लिए भी गुरु ग्रह का मार्गी होना बहुत ही शुभ है. इस दौरान आपको शिक्षा, करियर और व्यवसाय में सफलता मिलेगी. आपके नए अवसर प्राप्त होंगे और आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल होंगे. आपका भाग्य आपका साथ देगा. इन राशियों के जातकों को इस दौरान अपने कार्यों में ध्यान केंद्रित करना चाहिए.

Also Read: Mars Transit 2023: मंगल कर रहे हैं धनु राशि में गोचर, मेष, तुला समेत जानें सारी राशियों पर होगा क्या असर

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version