21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Margi 2023: साल के अंतिम दिन देवगुरु बृहस्पति मेष राशि में चलेंगे मार्गी चाल, इन राशियों को होगा लाभ

Guru Margi 2023: 31 दिसंबर 2023 दिन रविवार सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर अपने मित्र की राशि में मार्गी होंगे. मार्गी होने पर 128 दिन तक परिक्रमा करते रहते है पुनः अस्त हो जाते है .देवगुरु बृहस्पति के मित्र सूर्य चन्द्र मंगल है बुध शुक्र शत्रु है और शनि राहु केतु समग्रह है.

Guru Margi 2023 : 31 दिसंबर 2023 को यानि साल के अतिम महिना में देवगुरु मेष राशि में मार्गी हो रहे है गुरु को मार्गी तथा वक्री होना आम जीवन को प्रभवित करता है देवगुरु देवताओ का गुरु है इन्हे यह सत्य का प्रतिक मना जाता है. देवगुरु अगर कुंडली में अनुकूल स्थिति में हो जातक समाज तथा परिवार में तथा राज्य में मान सम्मान खूब मिलता है. यह मौन तथा शांत स्वभाव के है गुरु के मित्र सूर्य चन्द्र मंगल है बुध शुक्र शत्रु है और शनि राहु केतु समग्रह है .कुंडली में नवम भाव के स्वामी होते है मेष राशि यानि मंगल के साथ गुरु का युति बना हो उस जातक के कुंडली में गुरु मजबूत स्थिति में रहते है. कर्क राशि में उच्य के होते है तथा मकर राशि में नीच के होते है मेष राशि में गुरु का मार्गी होना यानि सीधी चाल में चलना इससे और राशि को सकारात्मक परिणाम मिलेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बृहस्पति तथा मेष राशि के गोचर का क्या प्रतिक्रिया.

Also Read: साप्ताहिक राशिफल मेष से मीन (24 दिसंबर 2023 से 30 दिसंबर 2023): जानें कैसा रहेगा आपके लिए साल का अंतिम सप्ताह

बृहस्पति एक राशि में लगभग 12 महिना रहते है तथा पुरे राशि चक्र पुरा करने में 12 साल लगता है. गुरु पित वर्ण के है ज्ञान के क्षेत्र में इनकी तुलना किसी से नहीं की जाती इनका स्थान प्रथम है. इनका वाहन हाथी है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार धनु तथा मीन राशि के स्वामी है. सौरमंडल में बृहस्पति का आकर बहुत बड़ा है .इनके प्रभाव से जातक बहुत बड़ा कार्य को पूरा करता है. जब यह उदय होते है 128 दिन तक अपने मार्ग पर चलते है उदित होने के बाद यह 128 दिन तक सीधे अपने पथ पर चलते रहते है. मार्गी होने पर 128 दिन तक परिक्रमा करते रहते है पुनः अस्त हो जाते है .देवगुरु बृहस्पति के मित्र सूर्य चन्द्र मंगल है बुध शुक्र शत्रु है और शनि राहु केतु समग्रह है .कुंडली में नवम भाव के स्वामी होते है .

कब कर रहे है देवगुरु बृहस्पति मार्गी

31 दिसंबर 2023 दिन रविवार सुबह 07 बजकर 08 मिनट पर अपने मित्र की राशि में मार्गी होंगे.

मेष राशि

मेष राशि में गुरु नवम तथा बारहवे भाव के स्वामी होकर प्रथम भाव भाव में बैठे है जिनका दिर्ष्टि कुंडली के पंचम सप्तम तथा नवम भाव पर पड़ रहा है जिसे विधार्थियों के लिए अनुकूल रहने वाला है .जो प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रही है या उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है उनके लिए लाभकारी रहेगा प्रेम सम्बन्ध मजबूत बनेगा ,दाम्पत्य जीवन सुखमय रहेगा. पारिवारिक सुख भरपूर मिलेगा .बेवजह के विवाद बन रहा था वह दूर होगा स्वास्थ्य सम्बंधित समस्या ठीक होगा .

वृष

वृष राशि में गुरु आठवे भाव तथा ग्यारहवे भाव के स्वामी होकर बारह भाव में गोचर कर रहे है यह भाव खर्च का भाव है विदेश यात्रा का भाव है जिसे गुरु के मार्गी होने के कारण स्वास्थ्य को लेकर परेशानी होगी.पंचम दिर्ष्टि के कारण नए भवन का लाभ मिलेगा ,भूमि का लाभ मिलेगा ,पारिवारिक माहौल खुश्मय रहेगा स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .विधार्थियों के अनुकूल रहेगा .

मिथुन

मिथुन राशि में गुरु सप्तम भाव तथा दशम भाव के स्वामी होकर गयारह भाव में मार्गी होंगे जिसे आपको धन का लाभ मिलेगा .वयोपार में लाभ मिलेगा.नौकरी में लाभ मिलेगा.भाई -बहन के साथ रिश्ते में सुधार होगा.इनका पंचम दिर्ष्टि तीसरे भाव पर पड़ रहा है .भौतिक सुख मिलेगा.सातवा दिर्ष्टि से प्रेम भाव पड़ रहा है प्रेम सम्बन्ध अनुकूल रहेगा.नौकरी में प्रमोसन का योग बनेगा.

कर्क

कर्क राशि में गुरु छठे और नवम भाव के स्वामी होकर दशम भाव में मार्गी होंगे जिसे नौकरी में लाभ मिलेगा .आप अपने क्षेत्र में मजबूत स्थिति में रहेगे ,आपके अन्दर असमंजस बना हुआ था वह दूर होगा.माता -पिता के साथ तनाव बनेगा .पंचम दिर्ष्टि दुसरे भाव पर पड़ने के कारण पारिवारिक विवाद से छुटकारा मिलेगा.पैसे का बचत होगा .सातवा दिर्ष्टि के कारण माता के साथ रिश्ता मजबूत होगा.कोर्ट -कचहरी के कार्य में लाभ होगा.

Also Read: Budh Vakri: 2024 के पहले महीने में बुध इन 6 राशियों को नौकरी व कारोबार में दिलाएंगे लाभ

सिंह

सिंह राशि में पंचम और अष्टम भाव मी होकर नवम भाव में मार्गी होंगे जिसे धर्म के कार्य में मान लगेगा.पिता से साथ सम्बन्ध बेहतर होगा पंचम दिर्ष्टि के कारण आपके स्वास्थ्य ठीक रहेगा. आपके जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा .आपके अन्दर असमंजस की स्थिति बन रही थी वह दूर होगा.सातवी दिर्ष्टि तीसरे भाव पड़ पड़ेगा जिसे भाई -बहन के साथ रिश्ता मजबूत होगा. भौतिक सुख मिलेगा ,छात्रो के लिए अनुकूल रहेगा,प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा .संतान उन्नति करेंगे.

कन्या

इस राशि में चौथे तथा सातवे भाव के स्वामी होकर जो कन्या राशि के आठवे भाव में मार्गी होंगे . परिवार में स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्या बनेगा,पंचम भाव बारह भाव में पड़ने के कारण पत्नी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा .खर्च बढ़ जायेगा .इस समय परिवार के सद्श्य के स्वास्थ्य पर ध्यान रखे सातवी दिर्ष्टि दुसरे भाव पर पड़ने के कारण पैसे का बचत होगा आय ठीक रहेगा परिवारक जीवन अनुकूल रहेगा.चल तथा अचल सम्पति का खरीदारी हो सकती है .

तुला

तुला राशि वाले को गुरु तीसरे तथा छठे भाव के स्वामी होकर सातवे भाव में मार्गी होंगे जिसे विशेषकर आपके दाम्पत्य जीवन के लिए अनुकूल नहीं रहेगा.जिनके दाम्पत्य जीवन में कलेश बना हुआ है या विवाह को लेकर मुकदमा चल रहा हो थोडा दिन आपको इंतजार करना पड़ेगा. गुरु की पंचम दिर्ष्टि गयारह भाव पड़ रहा है .जिसे वयोपार में निवेश के लिए अनुकूल रहेगा. इस समय आप लेन -देन से बचे ,दुकान में उधारी नहीं दे पैसा फस जायेगा, स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा. आपका प्रभाव खूब बढ़ जायेगा .

वृश्चिक

वृश्चिक राशि में गुरु दुसरे तथा पंचम भाव के स्वामी है जो छठे में मार्गी होंगे जिसे आपको मिला जुला रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में तनाव बनेगा आर्थिक स्थिति के लिए अनुकूल रहेगा. छात्रों के लिए अनुकूल रहने वाला है. जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको लाभ मिलेगा .पंचम दिर्ष्टि दसम भाव पर पड़ रहा है नौकरी के लिए ठीक रहेगा .जो लोग सरकारी या गैरसरकारी नौकरी कर रहे है उनके लिए उतम रहने वाला है .सप्तम दिर्ष्टि के कारण स्वास्थ्य सम्बंधित खर्च बढ़ जायेगे जो लोग विदेशी कंपनी में काम कर रहे है उनके लिए अनुकूल रहेगा ,प्रेम जीवन अनुकूल रहेगा .

धनु

इस राशि में गुरु प्रथम तथा चौथे भाव के स्वामी होकर पंचम भाव में बैठे है जिसे आपके अन्दर आताम्विश्वास की कमी रहेगा .परिवारिक विवाद दूर होगा .प्रेम जीवन ठीक रहेगा मान प्रस्सन रहेगा .गुरु के पंचम दिर्ष्टि नवम भाव पद पड़ रहा है पिता के साथ रिश्ता मजबूत होगा.पिता का सहयोग मिलेगा.धर्म के कार्य में रूचि बढ़ जाएगी.परिवार में मांगलिक कार्य होंगे .निवेश के लिए बेहतर समय है .

मकर

मकर राशि में गुरु बारह तथा तीसरे भाव के स्वामी है वर्तमान में चौथे भाव में मार्गी हो रहे है खर्च बढ़ जायेगा ,मकान तथा वाहन का खरीदारी हो सकता है पारिवारिक रिश्ता अनुकूल रहेगा ,गुरु का पंचम भाव आठवां भाव पड़ रहा है वाहन चलाते समय ध्यान रखे सड़क पर पैदल चलते समय सावधानी रखे. सातवी दिर्ष्टि दशम भाव पर पड़ने के कारण नौकरी तथा व्यापार करने वाले को लाभ मिलेगा ,खर्च बढ़ जायेगा ,विदेशी कंपनी में कार्य करने का मौका मिलेगा विदेश यात्रा का योग बनेगा .

कुम्भ

कुम्भ राशि में गुरु गयारह भाव दुसरे भाव के स्वामी होकर तीसरे भाव में मार्गी हो रहे है जिसे छोटी -छोटी यात्रा होगी आर्थिक स्थिति ठीक रहेगा खर्च पर नियंत्रण करे परिवार में सभी सद्श्य मिलजुलकर रहेंगे पंचम दिर्ष्टि सप्तम भाव पर पड़ रहा है.जिसे दाम्पत्य जीवन खुशमय रहेगा .जो लोग अविवाहित है विवाह का योग बन रहा है .सातवी दृष्टी नवम भाव पर पड़ने के कारण धार्मिक विचार बनेगा ,घर में धार्मिक कार्य होंगे .

मीन

मीन राशि में गुरु प्रथम तथा दशम भाव के स्वामी है दुसरे भाव में मार्गी हो रहे है यह घर वाणी का है धन का है खान-पान पर ध्यान दे ,नौकरी में हो रही परेशानी दूर होगा.पारिवारिक स्थिति अनुकूल रहेगा पैसे का बचत होगा पंचम दिर्ष्टि छठे भाव पर पड़ने के कारण जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगी जो लोग सरकारी नौकरी कर रहे है उनको लाभ होगा .

उपाय

जिनके कुंडली में गुरु बृहस्पति कमजोर है गुरुवार का व्रत करे, रोटी में हल्दी डालकर गाय को खिलाये लाभ मिलेगा. गुरुवार को दाये हाथ के तर्जनी ऊंगली में पुखराज धारण करे.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें