देवगुरु वृहस्पति होंगे मार्गी, इन राशियों को मिलेगा लाभ
Guru Margi 2025: देवताओं के गुरु बृहस्पति को ज्ञान, शिक्षा, संतान, धार्मिक कार्य और प्रबल भाग्य का प्रतीक माना जाता है. गुरु 4 फरवरी 2025 को मार्गी होने वाले हैं. बृहस्पति का मार्गी होना उनके सीधी चाल में आने का संकेत है. इससे पूर्व, बृहस्पति 9 अक्टूबर को वृषभ राशि में वक्री अवस्था में थे.
Guru Margi 2025: इस साल वृहस्पति के चाल में बदलाव होगा. वृहस्पति मार्गी होंगे वृहस्पति का मार्गी चाल में चलना बहुत ही लाभकारी होने वाला है. वर्तमान में वृहस्पति वृष राशि में है. अब तक वृष राशि में वृहस्पति वक्री चाल में थे 04 फरवरी 2025 को अपनी चाल में बदलाव करके मार्गी चाल में चलेंगे. वृहस्पति के मार्गी चाल से कई राशि को अच्छा लाभ होगा. वहीं कई राशि को नुकसान होगा. वर्तमान में वृहस्पति वृषभ राशि में है राशि चक्र में वृषभ राशि दूसरा नंबर का है. वैदिक है,वैदिक ज्योतिष में वृहस्पति के ग्रहों का अधिपति माना जाता है. गुरु और शुक्र के ठीक नहीं माना जाता है. वृहस्पति धनु तथा मीन राशि के स्वामी है.एक राशि में वृहस्पति 13 महीना रहते है. उसमें कुछ अवधि के लिए वक्री होते है तथा कुछ दिन के लिए मार्गी चाल में चलते है. गुरु के मार्गी होने से देश दुनिया पर असर पड़ेगा इसका प्रतिकूल पड़ेगा है.
मेष राशि
मेष राशि वाले को वृहस्पति नवम भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी है मेष राशि वाले को दूसरे भाव में मार्गी होंगे. यह भाव धन तथा कुटुंब सुख और वाणी का भाव है जिसे धन का लाभ मिलेगा. बात करने के तौर तरीका में बदलाव होगा. आपके वाणी का प्रभाव उत्तम रहेगा. पुराना विवाद दूर होगा. आय ठीक रहेगा करियर में उन्नति होगा, व्यापार में लाभ होगा नया निवेश से अच्छा लाभ मिलेगा.
मकर संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, किन चीजों का करें परहेज
कन्या राशि
कन्या राशि वाले को वृहस्पति चौथे भाव तथा द्वादश भाव के स्वामी होकर आपके चन्द्र कुंडली के नवम भाव में मार्गी होंगे. जिसे परिवार में मांगलिक कार्य होगा या पुरे परिवार के साथ धार्मिक यात्रा पर जाने का प्लान होगा. इस समय आपके कार्य को थोडा ध्यान दे और लाभ होगा. धन का लाभ होगा स्वास्थ्य ठीक रहेगा ट्रेडिंग कर रहे है उनको लाभ मिलेगा.
मकर संक्रांति के दिन करें ये काम, जीवन में मिलेगी अपार सफलता
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि वाले को वृहस्पति दूसरे तथा पांचवे भाव के स्वामी है. वृहस्पति सातवे भाव में है इस भाव में मार्गी होंगे. आपके लिए अच्छा लाभ मिलेगा, नौकरी करने वाले को कार्य क्षेत्र में उन्नति होगा. अपना कार्य समय से करेगे समाज में आपका प्रभाव उच्च का रहेगा.अविवाहित लोगो के लिए यह समय अनुकूल रहेगा विवाह के लिए योग बन रहा है, दांपत्य जीवन अनुकूल रहेगा.
कुम्भ राशि
कुम्भ राशि वाले को वृहस्पति दूसरे तथा एकादश भाव के स्वामी हैं. वृहस्पति आपके चौथे भाव में मार्गी चल में चलेंगे पारिवारिक सुख में कमी होगा.भूमि भवन का लाभ होगा. व्यापार तथा नौकरी में उन्नति होगा ,धन का लाभ होगा,पिता के व्यापार में उन्नति होगा .प्रेम जीवन अनुकूल रहने वाला है प्रेमी का भरपूर सहयोग मिलेगा एस समय आप निडर और साहसी होंगे.
जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847