Guru Purnima 2022 Daan: गुरु पूर्णिमा पर्व की परंपरा प्राचीन समय से निभाई जा रही है.गुरु के महत्व को समझने के लिए ही हर साल ये पर्व मनाया जाता है.धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन जो व्यक्ति गुरु का आशीर्वाद प्राप्त करता है, उसका जीवन सफल हो जाता है.हिंदू धर्म में गुरु को भगवान का दर्जा दिया गया है, क्योंकि गुरु ही अपने शिष्यों को अज्ञान के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश की ओर ले जाते हैं.
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ: 12 जुलाई, मंगलवार, शाम 06:30 बजे से
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि का समापन: 13 जुलाई, बुधवार, दोपहर 02:36 बजे पर
इन्द्र योग: 13 जुलाई, दोपहर 12:45 बजे तक
चन्द्रोदय समय: 13 जुलाई, शाम 07:20 बजे
ज्योतिष शास्त्र में मान्यता है कि इस दिन राशि के अनुसार, कुछ चीजों का दान करने से भी मनोकामना की पूर्ति होती है.चलिए जानते हैं उनके बारे में…
ज्योतिष के अनुसार, गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर मेष राशि के लोगों को गुड़ और लाल रंग के कपड़े जरूरतमंदों को दान करने चाहिए.मान्यता है कि ऐसा करने से आर्थिक संकट दूर होता है.
वृषभ राशि वाले मिश्री का दान करें. साथ ही पूरे दिन पूजा घर में घी का दीपक जलाएं.
मिथुन राशि वाले जातक गुरु पूर्णिमा के दिन गाय को हरा चारा खिलाएं.इसके साथ ही आप हरी मूंग का दान भी कर सकते हैं.धार्मिक मान्यता है कि ऐसा करने से दांपत्य जीवन सुखमय होता है.
गरीब या जरूरतमंदों को चावल का दान करना उत्तम है. तनाव से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय आपके लिए शुभ माना गया है.
मान्यताओं के अनुसार, सिंह राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन गेहूं का दान करना चाहिए.इससे व्यक्ति की मान-प्रतिष्ठा बढ़ती है.
कन्या राशि के जातक इस दिन ब्राह्मण को भोजन या श्रद्धानुसार दक्षिणा जरूर दें. गाय को चारा भी खिलाएं.
मान्यता है कि तुला राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन कन्याओं को खीर खिलानी चाहिए.ऐसा करने से यश और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.
वृश्चिक राशि के लोग बंदरों को चने और गुड़ खिलाएं. साथ ही पढ़ाई से संबंधित सामग्री गरीब छात्रों दान करें.
धनु राशि वाले जातकों को गुरु पूर्णिमा के दिन मंदिरों में चने का दान देना चाहिए. ऐसा करने से घर में सुख- समृद्धि आती है.
पूर्णिमा पर गरीबों को कंबल बांटना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
कुंभ राशि के लोगों को गुरु पूर्णिमा के दिन वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों को कपड़े, अन्न का दान देना चाहिए.साथ ही मंदिरों में काली उड़द का दान भी कर सकते हैं.
मीन राशि के जातक पूर्णिमा पर हल्दी और बेसन से बनी मिठाई गरीबों में दान करें. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.