Guru Purnima 2023 Daan: इस साल गुरु पूर्णिमा का पर्व 3 जुलाई सोमवार को है. इस बार यह मूल नक्षत्र और ब्रह्मा योग में मनाया जाएगा. गुरू पूर्णिमा का पर्व गुरु की पूजा और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए मनाया जाता है. प्राचीन काल से ही गुरु को विशेष महत्व दिया जाता है. गुरु ही जीवन में सही राह पर चलना सिखाते हैं. हिंदू धर्म में गुरु को भगवान से भी ऊपर माना जाता है. मान्यता है कि इस शुभ दिन पर 18 पुराणों का रचयिता भी महर्षि वेदव्यास जन्म हुआ था.
सोमवार 3 जुलाई गुरू पूर्णिमा पर 10:15 से 11:15 बजे तक शुभ मुहूर्त है. इसके बाद दोपहर 12:15 से1:30 तक अभिजीत मुहूर्त है. दोपहर के बाद शाम 4 बजे से 6 बजे तक लाभ-अमृत का मुहूर्त है. साथ ही इस दिन वाशी, सुनफा, बुधादित्य और ब्रह्म योग जैसे शुभ योगों संयोग रहेगा. वहीं मिथुन, कन्या, धनु और मीन राशि वालों के लिए भद्र योग और वृषभ, सिंह, वृश्चिक और कुंभ राशि वालों के लिए शश योग बन रहा है. इन शुभ योग और मुहूर्त में गुरुदेव की पूजा करें.
आषाढ़ पूर्णिमा पर मेष राशि के जातक गुड़, लाल रंग के कपड़े जरुरतमंदों को दान करने से आर्थिक संकट दूर होता है.
वृषभ राशि वाले मिश्री का दान करें. साथ ही पूरे दिन पूजा घर में घी का दीपक जलाएं.
गाय को हरा चारा खिलाना शुभ होगा. हरे मूंग का दान भी कर सकते हैं. इससे दांपत्य जीवन में खुशहाली आएगी.
गरीब या जरूरतमंदों को चावल का दान करना श्रेष्ठ माना जाता है. तनाव से मुक्ति पाने के लिए ये उपाय आपके लिए शुभ माना गया है.
सिंह राशि वाले गुरु पूर्णिमा पर गेहूं का दान करें. ऐसा करने से मान सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी.
कन्या राशि के जातक इस दिन ब्राह्मण को भोजन या श्रद्धानुसार दक्षिणा अवश्य दें. गाय को चारा भी खिलाएं.
आषाढ़ की पूर्णिमा पर तुला राशि के लोग छोटी-छोटी कन्याओं को खीर का दान करें. मान्यता है कि इससे यश और ऐश्वर्य की प्राप्ती होती है.
वृश्चिक राशि के लोग बंदरों को चने और गुड़ खिलाएं. साथ ही पढ़ाई से संबंधित सामग्री गरीब छात्रों दान करें.
गुरु पूर्णिमा के दिन धनु राशि वालों मंदिर में चने का दान चाहिए, इससे घर की सुख शांति बनी रहती है.
पूर्णिमा पर गरीबों को कंबल बांटना शुभ माना जाता है. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो जाती हैं.
किसी वृद्धाश्रम में श्रद्धानुसार कपड़े, अन्न, धन दान दें. साथ ही मंदिर में काली उड़द की दाल दान करनी चाहिए.
मीन राशि के जातक पूर्णिमा पर हल्दी और बेसन से बनी मिठाई गरीबों में दान करें. इससे आपकी मनोकामना पूर्ण होगी.