Guru Vakri 2021 Effects: गुरुदेव बृहस्पति के वक्री होने से बदल गए इन राशियों के भाग्य, करियर, व्यापार, विवाह व संतान संबंधी मिलेगा शुभ समाचार
Guru Vakri 2021 Effects, Jupiter Retrograde 2021 Effects, Rashifal: 20 जून 2021 को गुरुदेव बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री हुए थे. इससे पहले 19 जून तक वह मार्गी थे. सितंबर तक वह वक्री स्थिति में ही रहने वाले है. इसके बाद फिर मार्गी हो जायेंगे. इस समय दो बड़े ग्रह वक्री हो चुके हैं जिसका अच्छा-बुरा बुरा प्रभाव, देश दुनिया भर के जातक पर देखने को मिलेगा...
Guru Vakri 2021 Effects, Jupiter Retrograde 2021 Effects, Rashifal: 20 जून 2021 को गुरुदेव बृहस्पति कुंभ राशि में वक्री हुए थे. इससे पहले 19 जून तक वह मार्गी थे. सितंबर तक वह वक्री स्थिति में ही रहने वाले है. इसके बाद फिर मार्गी हो जायेंगे. इस समय दो बड़े ग्रह वक्री हो चुके हैं जिसका अच्छा-बुरा बुरा प्रभाव, देश दुनिया भर के जातक पर देखने को मिलेगा…
दरअसल, ज्योतिषाचार्यों की मानें तो वक्री होने का सीधा, प्रभाव संतान और विवाह पर अधिक पड़ता है. आइए जानते हैं विस्तार से मेष से मीन तक के जातक पर इसका क्या-क्या प्रभाव पड़ने वाला है.
संतान संबंधी प्रभाव
-
जिन जातकों को संतान नहीं हो रहा है उन्हें इस दौरान संतान सुख की प्राप्ति हो सकती है.
-
जो अपने संतान से या संतान के लिए परेशान थे, उनकी चिंताएं भी कम होंगी.
-
ज्योतिषाचार्यों की मानें तो मेष, मिथुन, धनु, तुला, कुंभ व मीन राशि वालों की संतान संबंधी समस्याएं दूर हो सकती है.
-
वहीं, वृषभ, कन्या, वृश्चिक, मकर, मीन राशि वालों का बन सकता है संतान योग.
विवाह संबंधी प्रभाव
-
वैवाहिक जीवन जीने वालों के लिए समय थोड़ा मुश्किल वाला हो सकता है.
-
अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है.
-
ज्योतिषाचार्य की मानें तो मेष, कर्क, धनु, सिंह, वृश्चिक मकर, कुंभ व मीन राशि के जातकों के लिए विवाह का यह सबसे सही समय होगा.
-
जबकि, कर्क व मकर राशि के जातक के विवाह योग भी मजबूत होंगे.
Also Read: Ashad Month 2021: आज से आषाढ़ मास का आरंभ, इस माह बुध, सूर्य, शुक्र, मंगल ग्रह का होगा राशि परिवर्त्तन, पड़ेंगे जगन्नाथ रथयात्रा, एकादशी से बकरीद तक कई व्रत-त्योहार
देश-दुनिया पर वक्री का प्रभाव
-
देश दुनिया में स्थितियां पहले के मुताबिक सही होंगी.
-
धीरे-धीरे सब कुछ ट्रैक पर आएगा.
-
राजनीति समस्याएं कम होगी.
-
रोगों से निजात मिलेगा.
-
देश की आर्थिक स्थिति पहले के मुताबिक मजबूत होगी.
-
धर्म संबंधी सभी अटके मामले पूर्ण होंगे, धार्मिक स्थिति मजबूत होगी.
Also Read: Hariyali Teej 2021 Date: इस साल कब है हरियाली तीज व्रत, किस शुभ मुहूर्त में सुहागिन महिलाएं करेंगी पूजा, जानें पूजन विधि, महत्व व मान्यताएं
सभी राशियों पर इसका प्रभाव
-
मेष राशि: करियर-व्यापार में तरक्की के योग है.
-
वृषभ राशि: स्वास्थ्य में पहले के मुताबिक सुधार आएगा. परिवार पर विशेष ध्यान दें.
-
मिथुन राशि: पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. समस्याएं पहले के मुकाबले कम होंगी.
-
कर्क राशि: अविवाहितों को विवाह का प्रस्ताव मिलेगा. पारिवारिक स्थितियां भी सुधरेंगी.
-
सिंह राशि: संतान के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. आर्थिक स्थिति में भी काफी सुधार देखने को मिलेगा.
-
कन्या राशि: व्यापार-करियर में कोई बड़ा परिवर्तन करने की सोच सकते है.
-
तुला राशि: धन-संपत्ति संपत्ति लाभ होने की संभावना है. करियर में भी तरक्की के योग बन रहे है.
-
वृश्चिक राशि: लेन-देन के मामले में सावधान रहना होगा. करियर में आपको नुकसान हो सकता है.
-
धनु राशि: जॉब में स्थान परिवर्तन के योग बन रहे है. व्यापार में भी तरक्की के योग है.
-
मकर राशि: किसी भी निर्णय को लेने में लापरवाही न बरतें. जल्दबाजी करने से बचें.
-
कुंभ राशि: परिवार व खुद के स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. भागदौड़ अधिक हो सकती है.
-
मीन राशि: धीरे-धीरे सारी समस्याएं समाप्त होंगी, धैर्य रखें.
Posted By: Sumit Kumar Verma