Hanuman Jayanti 2023: कुंभ, मीन समेत इन 4 राशियों पर आज हनुमान जी की विशेष कृपा, बदल जायेगी किस्मत
हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन, हिंदू भक्त भगवान हनुमान की जयंती को धूमधाम और उत्साह के साथ मनाते हैं. इस बार इन 4 राशियों पर हनुमान जी की विशेष कृपा बसने वाली है. जानें...
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस दिन यदि कोई भगवान हनुमान की पूजा करता है या केवल उनका स्मरण भी करता है, तो भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और उनके जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. हिन्दू पंचांग के अनुसार इस वर्ष हनुमान जयंती 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार (Hanuman Jayanti 2023 Date) को मनाई जा रही है. सनातन धर्म में हनुमान जी को कलयुग के देवता के रूप में पूजा जाता है. माना जाता है कि इनकी पूजा करने से भक्त को बल, बुद्धि, तेज, ऐश्वर्य, धन और सुख की प्राप्ति होती है. ज्योतिषियों के अनुसार इस साल हनुमान जयंती पर कुछ राशियों को हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी जो उनकी किस्मत बदल देगी. आइए जानते हैं कि हनुमान जयंती पर किन राशियों को हनुमान जी की कृपा प्राप्त होगी.
वृषभ राशि
वृषभ राशि: वृष राशि के जातकों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही शुभ माना जा रहा है. इस दिन से वृषभ राशि के जातकों के आत्मविश्वास में वृद्धि होगी और वे अपने करियर में उन्नति पाएंगे. इस राशि के जातकों के लिए यह महीना व्यापार और कार्यक्षेत्र के लिए भी अत्यंत शुभ साबित होगा.
मीन राशि
मीन राशि: इस समय मीन राशि के जातकों के लिए शनि की साढ़ेसाती चल रही है. ऐसे में मीन राशि के जातकों के लिए हनुमान जी की जयंती पर उनकी पूजा बेहद शुभ मानी जा रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि शास्त्रों में कहा गया है कि बजरंगबली की पूजा करने से शनि के अशुभ प्रभाव कम हो जाते हैं. इससे कार्यक्षेत्र में प्रगति और उनकी समग्र आर्थिक स्थिति में सुधार के योग बनते हैं.
कर्क राशि
कर्क राशि: कर्क राशि के जातकों के लिए हनुमान जयंती का दिन बहुत ही शुभ है. आज के दिन से उनके लिए आय के नए स्रोत उपलब्ध होंगे. साथ ही कार्य क्षेत्र में नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिल सकती है. इस दौरान उन्हें अपने परिवार के सदस्यों का पूरा सहयोग मिलेगा और उनके व्यवसाय में वृद्धि के संकेत मिलेंगे.
कुंभ राशि
कुंभ राशि: कुंभ राशि के जातकों के लिए हनुमान जयंती सौभाग्य लेकर आएगा. कार्यक्षेत्र में पदोन्नति के रास्ते खुलेंगे और विभिन्न क्षेत्रों में सफलता मिलने की पूरी संभावना है. नौकरीपेशा जातकों को उनकी मेहनत का अच्छा फल मिलेगा.