Virgo Yearly Horoscope 2024: कन्या राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024? जानें अपना वार्षिक राशिफल

Virgo Yearly Horoscope 2024: देव गुरु बृहस्पति 1 मई के बाद आपके नवम भाव में चले जायेंगे, जिससे सभी कामों में सफलता मिलनी शुरू हो जायेगी. आपको संतान संबंधी सुखद समाचार भी मिलने की संभावना बनेगी. राहु पूरे वर्ष आपके सप्तम भाव में बने रहेंगे.

By Shaurya Punj | December 31, 2023 10:51 AM

Virgo Yearly Horoscope 2024 कन्या राशि (22 अगस्त से 23 सितंबर)

कन्या राशि के लोग आमतौर पर अपनी वास्तिवक आयु से कम के प्रतीत हाते हैं. कन्या राशि का स्वामी ग्रह बुध होता है. इस राशि के लोग स्वभाव से बहुत महत्वाकांक्षी होते हैं. ये बहुत भावुक होते हैं और ज्यादातर मामलों में ये दिमाग की जगह दिल से काम लेते हैं.

कन्या राशि के जातकों के लिए साल की शुरुआत में ही देव गुरु बृहस्पति अष्टम भाव में मार्गी हो जायेंगे. देव गुरु आपके चौथे और सप्तम भाव के स्वामी हैं. ऐसे में आपको अब स्वास्थ्य लाभ होने की उम्मीद है. हाल ही में परिवार में हुई कलह के कारण आपको मानसिक तनाव भी हुआ है, लेकिन देव गुरु के मार्गी होने से अब आपकी सभी पुरानी समस्या खत्म होने की आशा है. इस दौरान उधार दिया धन वापस मिलने की उम्मीद है.

कन्या राशि के जातकों के लिए धर्म और न्याय के कारक शनिदेव पूरे वर्ष छठे भाव यानी कि शत्रु भाव में गोचर करेंगे. इस भाव में शनि का गोचर आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आयेगा. नौकरी में आप तरक्की करेंगे और पूरे साल आपके शत्रु आपका कुछ भी नहीं बिगाड़ पायेंगे. कोई ऋण चुकाने में सफलता प्राप्त हो सकती है. किसी पुरानी बीमारी से भी आपको निजात प्राप्त होगी.

देव गुरु बृहस्पति 1 मई के बाद आपके नवम भाव में चले जायेंगे, जिससे सभी कामों में सफलता मिलनी शुरू हो जायेगी. आपको संतान संबंधी सुखद समाचार भी मिलने की संभावना बनेगी. राहु पूरे वर्ष आपके सप्तम भाव में बने रहेंगे, इसलिए आपको व्यापार और निजी जीवन दोनों क्षेत्रों में सावधानी बरतनी होगी.

देवगुरु बृहस्पति की पंचम दृष्टि आपके लग्न पर होगी. इसलिए यह कहा जा सकता है की जून के महीने से लेकर साल के अंत तक आपका भाग्य पूरे तरीके से आपके साथ होगा. देवगुरु की कृपा से धार्मिक यात्राएं होंगी. मांगलिक कार्यों का आयोजन होगा और आपका आत्मविश्वास चरम पर होगा. आपको पुरस्कृत भी किया जा सकता है.

वर्ष की शुरुआत में बुध और शुक्र तीसरे भाव में रहकर दोस्तों से अच्छे संबंध बनायेंगे और आपका कोई दोस्त भी आपका खास बन सकता है. शनि महाराज की कृपा से और वर्ष की शुरुआत में सूर्य और मंगल के प्रभाव से नौकरी में स्थितियां अनुकूल रहेंगी, बस किसी से भी कहासुनी करने से बचें.

इस पूरे साल धर्म और रहस्य के कारक केतु का गोचर कन्या राशि के जातकों के लिए लग्न में ही होगा. केतु की दृष्टि आपके पंचम और नवम भाव को प्रभावित करेगी. इस दौरान धर्म और अध्यात्म में आपकी रुचि बढ़ेगी. केतु का गोचर मौसमी बीमारी के लिहाज से ठीक नहीं रहता है, इसलिए आपको अपने स्वास्थ्य का भी ख्याल रखना होगा.

साल 2024 आपके प्रेम संबंधों के लिहाज से थोड़ा विपरीत कहा जा सकता है, क्योंकि आपके पंचम भाव के स्वामी शनि छठे भाव में गोचर कर रहे हैं और आपके सप्तम भाव में राहु विराजमान हैं. ऐसे में यह भी हो सकता है कि आप अपने घरवालों की इच्छा के विपरीत जाकर प्रेम विवाह करें, क्योंकि शनि और राहु दोनों ही पाप ग्रह हैं. वैवाहिक जातकों की बात करें, तो आपके वैवाहिक जीवन में राहु और केतु के कारण कुछ अलगाव उत्पन्न हो सकता है. इसलिए दोनों एक-दूसरे की भावना का सम्मान करते हुए आगे बढ़ेंगे, तो साल 2024 आपके लिए बहुत ही शुभ साबित होगा. भाई-बहनों का नजरिया प्रेमपूर्वक रहने की संभावना है.

शुभ रंग : नीला

शुभ अंक : 03

शुभ दिन : शनिवार

अमृतसिद्धि मंत्र : ॐ देवकिनन्दनाय विद्ममहे, वासुदेवाय धीमहि तन्नो कृष्ण:प्रचोदयात।।

उपाय : इस वर्ष गुरुवार का व्रत करें. गुरुवार को पीली वस्तुओं या बेसन के लड्डू का दान करें. शनिवार को काले कुत्ते को रोटी खिलाएं और राहु के मंत्रों का जाप करें.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

Next Article

Exit mobile version