23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Aquarius Yearly Horoscope 2024: कुंभ राशि वालों के लिए कैसा रहेगा साल 2024? जानें अपना वार्षिक राशिफल

Aquarius Yearly Horoscope 2024: कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत कुछ प्रदान करने वाला वर्ष साबित होगा. आपके राशि स्वामी शनि देव आपकी ही राशि में पूरे वर्ष बने रहेंगे. यह आपके लिए हर तरीके से शुभ परिणाम लेकर आयेगा. आपके जीवन में अनुशासन बढ़ेगा.

Aquarius Yearly Horoscope 2024 (कुंभ राशि 21 जनवरी से 19 फरवरी)

कुंभ राशि वाले लोग आत्मविश्वासी होते हैं. काफी बुद्धिमान और दृढ़ निश्चयी भी होते हैं. कुंभ शनि प्रधान राशि है और ऐसे में कभी-कभी इनके स्वभाव में कठोरता भी देखने को मिलती है. इनके मित्रों का दायरा भी काफी बड़ा होता है और ये किसी बंदिश में नहीं रहना चाहते.

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह वर्ष बहुत कुछ प्रदान करने वाला वर्ष साबित होगा. आपके राशि स्वामी शनि देव आपकी ही राशि में पूरे वर्ष बने रहेंगे. यह आपके लिए हर तरीके से शुभ परिणाम लेकर आयेगा. आपके जीवन में अनुशासन बढ़ेगा. आप हर काम को पूरी लगन और मेहनत से करेंगे, जिससे कार्य क्षेत्र में भी अपना अच्छा स्थान बना पायेंगे. आपकी मेहनत आपको अन्य लोगों से आगे रखेगी. देव गुरु बृहस्पति 1 मई तक आपके तीसरे भाव में रहकर आपकी आमदनी में बढ़ोतरी का कारण बनेंगे. व्यापार में वृद्धि के योग बनेंगे और भाग्य वृद्धि होगी. 1 मई के बाद देव गुरु बृहस्पति चतुर्थ भाव में जाकर पारिवारिक संबंधों को अनुकूल बनाने में आपकी मदद करेंगे.

ऐसे में साल के शुरुआती चार माह आपके लिए बेहद अनुकूल रहनेवाले हैं. देव गुरु की कृपा से आपको भाग्य का पूरा साथ मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. यह साल छात्र वर्ग के लिए भी कई मायनो में सुनहरा साबित होगा. आपको अपनी पढ़ाई व मेहनत का पूरा लाभ प्राप्त होगा. करियर के मामले में आपको अच्छी सफलता मिलेगी. शनि महाराज आपसे मेहनत करायेंगे, जो आपको नौकरी और व्यापार दोनों ही क्षेत्रों में अच्छी सफलता प्रदान करेंगे.

शनि पूरे वर्ष आपके लग्न में ही गोचर करने वाले हैं. उनकी कृपा से शश: राजयोग का निर्माण भी हो रहा है और आपकी साढ़े साती भी मध्यम चरण में है. आपके अनेक अधूरे काम पूरे हो सकते हैं.

ग्रहों के राजा सूर्य अपनी उच्च राशि मेष में 14 अप्रैल को गोचर करने वाले हैं. आपके तीसरे भाव में उच्च के सूर्य जब गुरु से युति करेंगे, तो एक पराक्रम योग बनेगा. ऐसे में आपको इस योग के बेहद शुभ परिणाम प्राप्त होंगे. खास तौर से परिवार में जो मुखिया है, उन्हें यह योग अच्छी सफलता प्रदान करेगा. सरकारी नौकरी कर रहे जातकों को भी बढ़िया सफलता मिल सकती है.

देव गुरु बृहस्पति का सबसे बड़ा गोचर 1 मई को होगा, जब वो वृष राशि में प्रवेश कर आपके चौथे भाव में गोचर करेंगे. मई के बाद पूरे वर्ष वो आपके इस भाव में ही गोचर करने वाले हैं. गुरु की कृपा से ससुराल पक्ष से अच्छा आर्थिक सहयोग मिलता हुआ दिखाई दे रहा है. वहीं अगर आप अपनी कोई नयी कंपनी, नया काम शुरू करना चाह रहे हैं, तो आपकी इच्छा पूरी हो सकती है. साल के आखिरी कुछ महीनों में देव गुरु की कृपा से आपको विदेश से अच्छा लाभ प्राप्त होता दिख रहा है.

यह समय राजनीति और धर्म से जुड़े जातकों के लिए भी शुभ रहने वाला है. अगर आप किसी मुकदमे में उलझे हुए हैं, तो आपको शनि व गुरु की कृपा से राहत मिल सकती है. नौकरी में नयी जिम्मेदारी मिल सकती है.

ग्रहों के सेनापति मंगल 15 मार्च को कुंभ राशि में प्रवेश कर शनि से युति करेंगे और 23 अप्रैल तक इसी भाव में शनि के साथ विराजमान रहने वाले हैं. लग्न में दो पाप ग्रह की युति से आपके जीवन में क्रोध की अधिकता होगी. स्वास्थ्य की दृष्टि से भी यह समय अनुकूल नहीं है. इस दौरान आपके साथ वाहन दुर्घटना भी हो सकती है. इस समय आपका उत्साह बढ़ा हुआ रहेगा. आपको सलाह दी जाती है कि क्रोध में आकर किसी से भी ऐसे वचन नहीं बोलें, जो आने वाले समय में आपके दुख का कारण बन जाये.

कुंभ राशि के जातकों के लिए मायावी ग्रह राहु का गोचर पूरे साल दूसरे भाव में होगा. इस भाव में बैठकर राहु आपके धन, परिवार और वाणी को प्रभावित करेंगे. इस वर्ष आपको धन से जुड़े मामलों में थोड़ी दिक्क्त हो सकती है. हालांकि, इस राहु के कारण आपके शत्रु नष्ट भी हो जायेंगे, लेकिन आपकी छवि को बिगाड़ने की पूरी कोशिश भी की जा सकती है.

भौतिक सुख और स्त्री के कारक ग्रह शुक्र 31 मार्च को अपनी उच्च राशि में प्रवेश करेंगे और 24 अप्रैल तक दूसरे भाव में उनकी युति राहु के साथ होगी. योगकारक ग्रह शुक्र का उच्च राशि में गोचर आपके जीवन को खुशियों से भरने का काम करेगा. पत्नी के सहयोगसे आपका कोई बड़ा अटका हुआ काम पूरा हो सकता है. इस अवधि के दौरान आपके कार्य स्थल पर महिलाओं का साथ आपको मिलेगा. घर की सुख-सुविधा पर धन खर्च होगा.

वर्ष के मध्य में रहस्य के कारक केतु का गोचर आपके अष्टम भाव में होगा. यह आपके लिए थोड़ा कष्टकारी हो सकता है. आपको पेट की शल्य क्रिया से गुजरना पड़ सकता है. इस समय आप कोर्ट के मामले में ना ही उलझें, तो बेहतर होगा. साथ ही अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें.

प्रेम संबंधों के नजरिये से देखें, तो साल 2024 शानदार रहने वाला है. आपके जीवन पर प्रेम व रोमांस का गहरा प्रभाव होगा. वैवाहिक जीवन की बात करें, तो उतार-चढ़ाव की स्थिति रह सकती है, मगर किसी मोड़ पर वाकई जीवनसाथी आपकी उम्मीदों को पूरा करेगा. वित्तीय तौर पर यह वर्ष उतार-चढ़ाव से भरा रहने वाला है. धन व्यय सोच-समझ कर करें और संचय करके चलें. पारिवारिक जीवन अनुकूल रहेगा. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से अपनी ओर से कोई ऐसा काम न करें, जो आपको बीमार बना दे.

शुभ रंग : लाल

शुभ अंक : 03

शुभ दिन : शुक्रवार

अमृतसिद्धि मंत्र : मनोजवं मारुततुल्यवेगं, जितेन्द्रियं बुद्धिमतां वरिष्ठ। वातात्मजं वानरयूथमुख्यं, श्रीरामदूतं शरणं प्रपद्ये ॥

उपाय : कन्याओं की सेवा करें. केसर और चंदन का तिलक करें. चाल- चलन ठीक रखें. लगातार चार दिन सात केले पानी में बहाएं. काले और सफेद तिल जल में प्रवाहित करें.

डॉ श्रीपति त्रिपाठी, ज्योतिषाचार्य

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें