Hariyali Teej 2023: हिंदू धर्म में तीज पर्व का काफी महत्व होता है. श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है. इसे श्रावणी तीज भी कहा जाता है. हरियाली तीज इस बार शनिवार 19 अगस्त 2023 को पड़ रही है. पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं इस दिन हरे रंग की साड़ी, हरी चूड़िया पहनकर शिव-गौरी की पूजा-अर्चना करती है. कहा जाता है कि इस पर्व को करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है. ज्योतिषाचार्य डॉ श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि इस दिन राशि के अनुसार कपड़े पहनने एवं ज्योतिषीय उपाय करने से भगवान शंकर और माता गौरी का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
मेष राशि:- आपकी राशि के स्वामी मंगल देव हैं. इसलिए ज्योतिष के अनुसार, हरियाली तीज पर मेष राशि की महिलाओं के लिए लाल रंग के कपड़े पहनना बहुत ही शुभ रहेगा. इससे आपके वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेगी. लाल रंग के कपड़े पहनने के साथ ही पूजा में मां पार्वती को लाल रंग की चूड़ियां भी अर्पित करें. यह बहुत ही शुभ रहेगा.
वृषभ राशि:- ज्योतिष में वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. ऐसे में हरियाली तीज पर वृषभ राशि की महिलाओं को सिल्वर या फिर गोल्डन रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. साथ ही आप हल्के गुलाबी या हरे रंग के कपड़े भी पहन सकती हैं. इस दिन किसी गरीब या असहाय व्यक्ति को भोजन कराने से पूजा का पूरा फल प्राप्त होगा.
मिथुन राशि:- मिथुन राशि के स्वामी बुध देव हैं और हरा रंग बुध का प्रतिनिधित्व करता है. इसलिए हरियाली तीज पर मिथुन राशि वाली महिलाओं को हरे रंग के कपड़े पहनने चाहिए और मां पार्वती को भी हरी चूड़ियां और हरे रंग के श्रृंगार का सामान अर्पित करना चाहिए और सफेद मिठाई का भोग लगाएं.
Also Read: Mehndi Design: हरियाली तीज पर अपने हाथों में लगाएं ये latest मेहंदी डिजाइन, हाथों की बढ़ जाएगी शोभा
कर्क राशि:- कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव है. अगर आपकी राशि कर्क है तो आपके लिए हरियाली तीज पर नारंगी, लाल, सिल्वर जैसे रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा. इस राशि की महिलाओं को चमेली का इत्र पानी में मिलाकर शिव-पार्वती का अभिषेक करना चाहिए और माता पार्वती को हरे रंग की चूड़ियां चढ़ानी चाहिए.
सिंह राशि:- सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव हैं. सूर्य की राशि होने के कारण आपको हरियाली तीज पर नारंगी, पीला या लाल रंग के कपड़े पहनना चाहिए. इससे दांपत्य जीवन में खुशियां आएगी. इस राशि की महिलाओं को शिव परिवार पर लाल पुष्प चढ़ाकर और शिव चालीसा का पाठ करना चाहिए. किसी मंदिर में चावल दान करना भी आपके लिए शुभ रहेगा.
कन्या राशि:- मिथुन की तरह कन्या राशि का स्वामी भी बुध को माना गया है. कन्या राशि वाली महिलाओं को हरियाली तीज पर हरा या धानी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे जीवन में सुख-सौभाग्य का आगमन होगा. इस राशि की महिलाएं मां पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें और उन्हें गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाएं.
तुला राशि:- ज्योतिष में तुला राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना गया है. इस राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के दिन सिल्वर या गुलाबी रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस राशि की महिलाओं को भगवान शिव और माता पार्वती को गुलाब का फूल चढ़ाना चाहिए और श्रद्धा अनुसार गेहूं अर्पित करना चाहिए.
वृश्चिक राशि:- वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल है. इस राशि की महिलाएं हरियाली तीज पर गहरे लाल या मैरून रंग के कपड़े पहने तो शुभ रहेगा. इस रंग से जीवन में शुभता का आगमन होगा. इस राशि की महिलाओं को हरियाली तीज पर माता पार्वती को हल्दी और शिवजी को सफेद चंदन चढ़ाना चाहिए.
धनु राशि:- बृहस्पति को धनु राशि का स्वामी माना गया है. इस राशि की महिलाओं को हरियाली तीज के इस दिन पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इससे वैवाहिक जीवन में प्रेम बढ़ेगा. इस राशि की महिलाओं को शिव-पार्वती का अभिषेक केसर मिश्रित दूध से करना चाहिए. इस दौरान ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करते रहें.
मकर राशि:- शनि देव मकर राशि के स्वामी हैं. हरियाली तीज पर मकर राशि वाली महिलाएं नीले रंग के कपड़े पहन सकती हैं, जबकि राशि के अनुसार उनके लिए शुभ रहेगा. इस राशि की महिलाओं को हरियाली तीज पर अपने पति के साथ रुद्राभिषेक करना चाहिए और देवी मां को श्रृंगार की सामग्री चढ़ानी चाहिए.
कुंभ राशि:- कुंभ राशि के स्वामी भी शनि देव हैं. इसलिए आप भी हरियाली तीज पर हल्के नीले रंग के कपड़े पहन सकती हैं. इस राशि की महिलाओं को माता पार्वती को हरसिंगार का इत्र और महादेव को बेलपत्र अर्पित करना चाहिए. इसके साथ ही उन्हें मावे से बनी मिठाई का भोग लगाएं.
Also Read: Happy Hariyali Teej Wishes Live: सावन के बादल प्रीत…… हरियाली तीज पर यहां से भेजें शुभकामना संदेश
मीन राशि:- मीन राशि के स्वामी देव गुरु बृहस्पति हैं. इस राशि की महिलाओं को हरियाली तीज पर पीले रंग के कपड़े पहनने चाहिए. इस राशि की महिलाओं को देवी पार्वती को लाल चुनरी और महेश्वर को सफेद वस्त्र अर्पित करना चाहिए. इसके अलावा शिवलिंग पर भांग मिश्रित दूध चढ़ाएं.