नए संवत्सर 2080 यानी हिंदू नववर्ष 2023 की शुरुआत 22 मार्च, बुधवार को हो रही हैं. इस दिन कई ग्रह स्वराशि में होंगे. 30 साल बाद शनि कुंभ राशि में, राहु, शुक्र मेष राशि में, केतु तुला राशि में, मंगल मिथुन राशि में, सूर्य, बुध, गुरु मीन राशि में रहेंगे.
इस बार नवसंवत्सर पर 12 साल बाद गुरु मीन राशि में होंगे. ग्रहों का यह संयोग धनु, तुला, सिंह और मिथुन राशि वालों के किस्मत के दरवाजे खोलने वाला है. हिंदूओं के इस नये साल यानी विक्रम संवंत 2080 की लकी राशियां कौन-कौन हैं जानें-
मिथनु राशि वालों के लिए यह हिंदू नववर्ष 2023 में खुशियां लेकर आयेगा जॉब में प्रमोशन, बिजनेस में खूब तरक्की होगी. आपकी आर्थिक योजनाएं सफल होंगी. प्रत्येक कार्य में भाग्य का साथ मिलेगा.
सिंह राशि वालों के लिए हिंदू नव वर्ष पॉजिटिविटी लायेगा. धन, संपत्ति के मामलों में सफल रहेंगे. नौकरी में बाधा दूर होगी. परिवार का साथ मिलेगा.
तुला राशि वालों के लिए हिंदू नववर्ष 2023 बेहद शुभ है. आप अपने लक्ष्य को पाने में सफल होंगे. बाधाएं दूर होंगी. शत्रु परेशान नहीं कर सकेंगे. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा.
धनु राशि वालों के लिए हिंदू नव संवत 2023 लकी रहने वाला है. हर तरह के संसाधनों में वृद्धि होगी. वाणी से व्यापार में संपर्क बढ़ेगा और सफलता मिलेगी. परिवार और दोस्त साथ आयेंगे. नौकरी में बेहतरीन अवसर मिलेंगे.