14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2022: शुभ फल पाने के लिए राशि अनुसार रंगों से खेलें होली, इन कलर्स का करें इस्तेमाल

Holi 2022 rashi anusar rang colours as per zodiac signs: होलिका दहन के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करते हैं. वहीं रंग खेलने वाली होली 18 मार्च के साथ साथ आज यानी 19 मार्च को भी मनाया जा रहा है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशि अनुसार किन रंगों का इस्तमाल करने से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है.

होली (Holi 2022) रंगों का त्योहार है. हिंदू धर्म में रंगों को ज्योतिष से भी जोड़ा गया है. उसके अनुसार हर ग्रह का एक विशेष रंग का प्रतिनिधित्व करता है. इस साल होलिका दहन 17 मार्च को किया गया. वहीं रंगों का त्योहार होली बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाता है. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग लगाकर होली खेलते हैं. वहीं होलिका दहन के दिन लोग विधि-विधान से पूजा करते हैं. वहीं रंग खेलने वाली होली 18 मार्च के साथ साथ आज यानी 19 मार्च को भी मनाया जा रहा है. यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि राशि अनुसार किन रंगों का इस्तमाल करने से सौभाग्य की प्राप्ति हो सकती है.

मेष राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के स्वामी मंगलदेव हैं. मंगल का रंग लाल है और उनकी पूजा भी लाल सामग्री से ही होती है. अत: मेष राशि के लोगों को लाल रंग से होली खेलना लाभदायक हो सकता है. इससे उनको मान-सम्मान मिलेगा तथा क्रोध पर नियंत्रण होगा.

वृष राशि

वृष पर शुक्र देव का आधिपत्य है. इसलिए इन राशि के लोगों को सफेद, गुलाबी और सिल्वर रंग से होली खेलनी चाहिए. ऐसा करने से शुक्र ग्रह की शुभता में बढ़ोतरी होगी. साथ ही अगर कुंडली में शुक्र देव नकारात्मक स्थित हैं, तो उनकी निगेटिविटी में कमी आएगी.

मिथुन राशि

इस राशि के स्वामी बुध हैं. ज्योतिष शास्त्र में इस ग्रह का प्रतिनिधि रंग हरा माना गया है, जो समृद्धि और खुशहाली का प्रतीक है. इसलिए मिथुन राशि के लोगों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे इन्हें मान-सम्मान की प्राप्ति होगी और जीवन में खुशहाली बनी रहेगी.

कर्क राशि

आप की राशि के स्वामी ग्रह चंद्रमा हैं. आप सिल्वर रंग से होली खेल सकते हैं.

सिंह राशि

वैदिक ज्योतिष के अनुसार इस राशि के स्वामी सूर्य हैं, जो ग्रहों के राजा हैं. इस राशि वालों को लाल रंग से होली खेलना चाहिए. इससे इनके प्रमोशन के योग बन सकते हैं और सूर्य से संबंधित शुभ फल भी मिल सकते हैं.

सिंह राशि

इस राशि के लोगों को लाल, गुलाबी और भगवा रंग का इस्तमाल होली पर करना चाहिए. ऐसा करने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होगा.

कन्या राशि

कन्या राशि के स्वामी ग्रहों के राजकुमार कहे जाने वाले बुध ग्रह हैं. बुध का रंग हरा माना गया है. ऐसे में शुभ फलों की प्राप्ति के लिए और जीवन में सुख-शांति बनी रहे, इसके लिए इन दोनों राशि वालों को हरे रंग से होली खेलनी चाहिए.

तुला राशि

इस राशि के स्वामी शुक्र हैं. इस राशि के लोग पीले या आसमानी रंग से होली खेलें. इससे मित्र, परिजन सभी आपको सम्मान देंगे. साथ ही शुक्र ग्रह से संबंधित शुभ फल भी इन्हें प्राप्त होंगे.

वृश्चिक राशि

इन राशि के जातकों को लाल रंग और गुलाल से होली खेलना चाहिए क्योंकि इनके स्वामी ग्रह मंगल हैं. आपके लिए गुलाबी रंग भी अच्छा है.

धनु राशि

इस राशि के स्वामी देवगरु बृहस्पति हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस ग्रह का प्रतिनिधि रंग पीला है. इसलिए इस राशि के लोगों को पीले रंग से होली खेलनी चाहिए. इससे इन्हें सफलता मिलने के योग बनेंगे और धर्म-कर्म की ओर इनका रुझान बढ़ेगा.

मकर राशि

मकर के स्वामी शनि देव हैं. इसलिए शनि देव को प्रसन्न करने के लिए आपको बैंगनी और नीले कलर से होली खेलनी चाहिए.

कुंभ राशि

मकर की ही तरह इस राशि के स्वामी भी शनिदेव ही हैं. इसलिए इन्हें होली में नीले, काले, ब्राउन व अन्य गहरे रंगों का उपयोग करना चाहिए. इससे इनकी परेशानियां कुछ कम हो सकती हैं.

मीन राशि

आप लोगों को पीले एवं नारंगी रंग से होली खेलना चाहिए. स्वामी ग्रह बृहस्पति का शुभ रंग पीला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें