29 फरवरी 2020 का राशिफल : कैसा रहेगा वृष राशि वालों का दिन, जानें…

जानिए कैसा रहेगा आपका आज का दिन, किसे मिलेगा प्‍यार, किसको मिलेगी तरक्‍की, कारोबार में होगी उन्‍नति

By AmleshNandan Sinha | February 28, 2020 6:51 PM

दैनिक राशिफल चंद्र और ग्रहों की गणना पर आधारित है. आज का राशिफल निकालते समय पंचांग की गणना और सटीक खगोलीय विश्लेषण किया गया है. विशेषज्ञ डॉ एन के बेरा सभी 12 राशियों का भविष्यफल बता रहे हैं. इस राशिफल को पढ़कर आप अपनी दैनिक योजनाओं को सफल बना सकते हैं. या फिर इसके आधार पर आप अपनी योजनाएं तैयार कर सकते हैं. जानिए वृष राशि के बारे में क्‍या कहते हैं सितारे…

वृष (Taurus) : आजीविका के क्षेत्र में अप्रत्याशित परिवर्तन होने की संभावना. कर्मशक्ति सुरक्षित रहेगी. अच्छा कार्य करने का अवसर मिलेगा. लोकप्रियता का विस्तार, अधूरा कार्य पूरा होगा. धन लाभ, मान-यश-प्रतिष्ठा की प्राप्ति, विरोधियों पर विजय मिलेगा. कुसंगति से बचें. वैवाहिक प्रस्ताव मिल सकता है. वरिष्ठजन सहयोग करेंगे. प्रसन्नता बनी रहेगी.

वृषभ राशि वालों के हाथ की बनावट चौकोर होती है. उनकी लंबाई कम तथा चौड़ाई अधिक रहती है तथा अंगूठा कुछ बड़ा होता है और उसे पीछे मोड़ पाना संभव नहीं होता. वृषभ राशि कंठ पर विशेष प्रभावकारी होती है. इस कारण इस राशि के लोगों में बोलने की असाधारण क्षमता होती है. वृषभ राशि वाले व्यक्ति शरीर से दुर्बल हों, तो उन्हें पौष्टिक अन्न अधिक ग्रहण करना चाहिए तथा चर्बी युक्त पदार्थ कम खाना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version