Horoscope: इनकी कुंडली में है किमद्रुम योग, जानें 2024 की लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का हाल
Rahul Gandhi Horoscope Analysis: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कुंडली में राहु की दशा में गुरू चंडाल योग चल रहा है. 2024 के चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है, इससे नकारात्मक परिणाम भी आ सकते हैं.
Rahul Gandhi Horoscope Analysis: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की कुंडली में चंद्रमा किमद्रुम योग में हैं, जिसके कारण वो दूसरे पर निर्भर रहते हैं. वो दूरदर्शिता का प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं. राहुल गांधी की कुंडली में राहू में गुरु की दशा चल रही है. राहु की दशा में गुरू चंडाल योग भी चल रहा है. 2024 के चुनाव में इसका असर देखने को मिल सकता है, इससे नकारात्मक परिणाम भी आ सकते हैं. 2024 में इनकी पार्टी को बहुत लाभ नहीं मिलेगा. 2014 से ही पार्टी की स्थिति अच्छी नहीं है, जिसका नुकसान लोभसभा चुनाव के अलावा विधानसभा चुनाव में भी असर देखने को मिला है.
राहुल गांधी और कांग्रेस के लिए कैसा रहेगा आने वाला समय
राहुल गांधी का जन्म 19 जून 1970 को दिन में 2 बजकर 28 मिनट पर दिल्ली में हुआ है. इनकी कुंडली में देखें तो बृहस्पति वर्गयोग उत्तम है, कुंडली के सातवें घर में योगकारक शनि है. और लग्न का स्वामी शुक्र दशम भाव में बैठा हुआ है. इस शुभ स्थिति में इनको राजघराने जैसा घर प्रदान किया. इनकी कुंडली में चंद्रमा किमद्रुम होने के कारण इनके नुकसान होता है. बुद्ध ग्रह इनकी कुंडली में आठवें ग्रह में बैठा है, जिससे इनको कई बार ठोस निर्णय लेने में दिक्कत होती है, इन्हें काफी सतर्कता के साथ आगे बढ़ना चाहिए.
वैवाहिक सुख की इसलिए है कमी
इनकी कुंडली में वैवाहिक सुख का ग्रह शुक्र पाप ग्रहों के बीच फंसा हुआ है इसलिए इनके जीवन में गृहस्थि के सुख की कमी दिखती है. वर्तमान स्थिति की बात करें तो दिसंबर 2021 से मई 2024 तक इनकी कुंडली में राहु में गुरु की दशा चल रही है जो ठीक नहीं है, जिससे कई बार वो गलत निर्णय लेकर परेशानी में पड़ेगा.
2024 में ये हो सकता है पार्टी का हाल
15 अक्टूबर से सूर्य जब तुला राशि में आएंगे और केतू के साथ जुड़ेगे तो इनकी काफी परेशानी होगी. 2024 के लोकचुनाव में राहुल गांधी राहु में महादशा में गुरु की अंर्तदशा में गुरु चंडाल योग में चल रहे होंगे, जिससे इनकी पार्टी को बहुत लाभ नहीं मिलेगा.
“दैवज्ञ” डॉ श्रीपति त्रिपाठी
ज्योतिर्विद
संपर्क सूत्र न.- 9430669031