ज्योतिष शास्त्र के अनुसार ग्रह एक निश्चित अंतराल पर एक राशि से दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. इन ग्रहों के परिवर्तनों का पृथवी पर गहरा प्रभाव पड़ता है, जिसमें अलग-अलग देशों और लोगों पर भी असर होता है. राशि के अनुसार ये परिवर्तन लोगों के लिए शुभ या अशुभ हो सकते हैं. ज्योतिष अनुसार बीते महीने 17 जनवरी 2023 को शनि देव ने कुंभ राशि में प्रवेश किया था और इस महीने 13 फरवरी 2023 को सूर्य देव का कुंभ राशि में प्रवेश हुआ था. जिसकी वजह से सूर्य और शनि युति का योग बनने वाला है. जिसका प्रभाव लगभग सभी राशियों पर पड़ेगा, जिनमें 5 ऐसी राशियां है जिन्हें 15 मार्च 2023 तक भाग्य का पूरा साथ मिलेगा, जबकि 3 ऐसी राशियां है जिनके लिए ये मुश्किल बढ़ सकती है.
कुंभ राशि के जातकों के लिए शनि और सूर्य देव की युति हानिकारक साबित हो सकती है. इस अवधि में कुंभ राशि के जातकों को गले और मुंह में कुछ परेशानी हो सकती है. इनके शरीर में किसी तरह का इंफेक्शन हो सकता है. वहीं इस समय उनके द्वारा किए गए किसी काम से किसी प्रकार का नुकसान भी हो सकता है. इस राशि के जातकों के वैवाहिक जीवन पर भी यह संयोग प्रभाव डाल सकता है क्योंकि आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य भी बिगड़ सकता है. शादीशुदा जोड़े भी कई मुद्दों को लेकर किसी तरह के विवाद में पड़ सकते हैं.
मकर राशि के जातकों के लिए शनि और सूर्य की युति प्रतिकूल साबित हो सकती है, क्योंकि यह युति आपकी राशि से दूसरे भाव में बन रही है. साथ ही शनि देव जो कि लग्न भाव के स्वामी भी हैं, आपकी गोचर कुंडली में हैं. इसलिए इस अवधि में आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सावधान रहना चाहिए. आप बुखार से पीड़ित हो सकते हैं. साथ ही आप पर साढ़ेसाती भी चल रही है. यह उन लोगों को प्रभावित करेगा जो व्यवसाय में शामिल हैं क्योंकि इस समय उन्हें किसी प्रकार की मंदी का अनुभव होगा. इसी तरह कोई भी महत्वपूर्ण सौदे को भी देख सकता है जिसे वे अंतिम रूप देना चाहते थे और वह अमल में नहीं आ सका.
कर्क राशि के जातकों के लिए भी शनि और सूर्य की युति हानिकारक साबित हो सकती है, क्योंकि यह युति आपकी राशि से अष्टम भाव में बन रही है. साथ ही शनि देव आपका सप्तमेश और अष्टमेश होने के कारण यहां भी शनि मारकेश है. इसलिए इस समय आपको अपने बड़ों और परिवार के अन्य सदस्यों के स्वास्थ्य का ध्यान रखना चाहिए.
सूर्य शनि की युति से मेष राशि के लोगों को लाभ मिलेगा. इन लोगों को 15 मार्च तक धन लाभ के संकेत मिल रहे हैं और आर्थिक रूप से मजबूती बनी रहेगी. जबकि धन से संबंधित परेशानियां हल होंगी और धन कमाने के नए स्त्रोत भी खुलेंगे.
इन दो मुख्य ग्रहों की युति का लाभ वृष राशि के लोगों पर भी पड़ेगा. इस अवधि में कार्यक्षेत्र में सफलता मिल सकती है और मेहनत का सकारात्मक फल मिलने की संभावना है. आय में बढ़ोतरी के भी अवसर बनते नजर आ रहे हैं साथ ही स्वास्थ्य में भी सुधार होगा.
इन राशि के लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. आर्थिक क्षेत्र में उन्नति के साथ-साथ व्यवसायिक क्षेत्र में उन्नति होगी.
सूर्य और शनि की युति से सिंह राशि के लोगों को हर क्षेत्र में भरपूर लाभ मिलेगा. इस अवधि में किए गए सभी कार्य सफल होंगे और आर्थिक रूप से उन्नति होगी.
तुला राशि के जातकों को सूर्य शनि की युति से बेहतर लाभ की उम्मीद की जा सकती है. इस दौरान सेहत में सुधार के साथ आय के नए स्रोत खुलेंगे. कार्यक्षेत्र में उन्नति हासिल कर सकेंगे.
(Disclaimer : इस लेख मेंदी गई जानकारियां सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. prabhatkhabar.com इनकी पुष्टि नहीं करता है. हमारी सलाह है कि इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क कर लें.)