6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना से लड़ने के लिए बढ़ाएं इम्यून सिस्टम, इन तीन राशिवालों को है ज्यादा खतरा

Coronavirus के कारण कई शहर लॉकडाउन है. ऐसे में तमाम लोग अपने घरों में ही समय व्यतीत कर रहे हैं. कई बार घरों में रहने से कोरोनावायरस से बचना आसान हो जाता है, लेकिन ज्योतिष विद्या अनुसार भारत में कोरोनावायरस के कारण तीन राशि वालों को सबसे ज्यादा खतरा है. साप्ताहिक राशिफल की मानें तो कन्या, मीन और कर्क राशि वालों के लिए यह समय सबसे बुरा है

नयी दिल्ली : कोरोनावायरस के कारण कई शहर लॉकडाउन है. ऐसे में तमाम लोग अपने घरों में ही समय व्यतीत कर रहे हैं. कई बार घरों में रहने से कोरोनावायरस से बचना आसान हो जाता है, लेकिन ज्योतिष विद्या अनुसार भारत में कोरोनावायरस के कारण तीन राशि वालों को सबसे ज्यादा खतरा है. साप्ताहिक राशिफल की मानें तो कन्या, मीन और कर्क राशि वालों के लिए यह समय सबसे बुरा है . इन राशि वालों का इम्यून सिस्टम सबसे कमजोर है, जिसके लिए कुछ उपाय बताये गये हैं. आइये जानते हैं.

कन्या राशि– कन्या राशि वाले को कोरोनावायरस से सबसे ज्यादा खतरा है. सप्ताह के उत्तरार्द्ध में लगातार परिश्रम के कारण शरीर में थकावट, आलस, व्याकुलता की भावना महसूस होगी और स्वास्थ्य नरम-गरम रहेगा. शरीर को थोड़ा आराम देंगे तो नया जोश और उत्साह छलकेगा. कोरोना वायरस कमजोर लोगों में जल्द ही प्रवेश करता है, इसलिए कन्या राशि वाले इससे बचकर रहें.

कर्क राशि- कर्क राशि वालों कि बात करें तो इस समय आपके रोग स्थान में केतु है और सप्ताह के पहले दो दिन चंद्रमा आठवें स्थान में होने के कारण शुरूआत कमजोर होगी, लेकिन सप्ताहांत में स्वास्थ्य में काफी सुधार हो सकती है. समय समय पर खान-पान का ध्यान रखें.

मीन राशि– मार्च के इस हफ्ते का आरंभ ऐसे समय में हुआ है जब ग्रहों के राजा सूर्य गुरु की राशि मीन में आ चुके है, जिसके कारण मीन राशि वालों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या बनी रहेगी.

इम्यून बढ़ाने के लिए क्या करें– एंटी वायरल ड्रग जैसे किराततिक्त धनवटी (कालमेघ या चिरायता घनवटी) अमृता घनवटी (गिलोई घनवट) और गिलोई के जूस का सेवन करें. साथ ही तुलसी घनवटी, नीम घनवटी, लक्ष्मीविलास एक से दो गोली सुबह शाम ले सकते हैं. यह औषधि आपके रोग प्रतिरोध क्षमता को बढ़ाती हैं. वहीं त्रिकुट चूर्ण (सोंठ,पिपली गोलमिर्च ) का एक ग्राम शहद के साथ दिन में तीन बार सेवन कर सकते हैं. यह औषधि आपको सर्दी-खांसी से बचाती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें