Kundali of Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी संभाल रहे रोहित शर्मा की कुंडली कर्क लग्न और मेष राशि की है. लग्नेश प्रथम भाव का होकर दशम भाव में बैठा है. उस घर में बुध और सूर्य भी विराजमान हैं.
कन्या राशि के केतु, शनि पंचम भाव में वक्री होकर बैठे हैं. वहीं राहु, गुरु-शुक्र एकसाथ नवम भाव में बैठे हैं. एकादश भाव में वृष राशि है, जिसके कारण रोहित शर्मा बहुत ही शर्मीले स्वभाव के हैं. इनके पास शिक्षा की योग्यता भरपूर है.
अनुशासन में और उसे बनाए रखना, यही उनकी प्राथमिकता रहती है और वह ऐसा ही कर रहे हैं. रोहित की सोच सकारात्मक रहेगी, आंतरिक शक्ति से भरपूर ऊर्जा मिलती रहेगी. यहीं कारण है कि वह अपने लक्ष्य का पा लेते हैं. हालांकि मन में हमेशा डर बना रहता है कि कहीं कुछ परेशानी न आ जाए. स्वभाव से बहुत ही साफ-सुथरे हैं. मन में ठान लिया तो वह काम को पूरा करके ही दम लेते हैं.
कुंडली में सूर्य उच्च राशि के हैं
सूर्य दूसरे भाव के होकर कुंडली में दशम भाव में बैठे हुए हैं. साथ में बुध बैठे हैं. बुधादित्य योग बना हुआ है. इनकी दृष्टि कुंडली के चौथे भाव पर है. जो सामाजिक दृष्टि से बेहतर रहेगा. उनकी वाणी का प्रभाव ठीक रहेगा. लोगों का मान सम्मान बना रहेगा. टीम का नेतृत्व करने की क्षमता बेहतर रहेगी.
सूर्य उच्च के हैं और गुरु स्वग्रही हैं. शुक्र उच्च के हैं और वह भी मीन राशि में हैं. शुक्र की महादशा में जन्म हुआ है.
रोहित शर्मा की कुंडली में ग्रहों की दशा के कारण शुरुआती जीवन संघर्ष भरा रहा है. लेकिन शुभ ग्रहों की महादशा चलेगी, उससे समय रोहित शर्मा के लिए बलवान होगा. इनके जन्म के समय शुक्र की महादशा चल रही थी. उस दौरान रोहित की कुंडली में शुक्र शुभ स्थिति में बैठा हुआ था.
चंद्रमा की महादशा
रोहित की कुंडली में 02 जनवरी 2009 से चंद्रमा का महादशा का आरंभ हुआ. 02 जनवरी 2019 तक चंद्रमा की महादशा चली.
चंद्रमा दशम भाव में बैठे हैं
चंद्रमा की दृष्टि चौथे भाव पर बनी हुई है. इस कारण वह अपनी कई तरह की योजना में सफल रहे. इस अवधि के दौरान वह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल होकर अपना नाम रोशन किया. अपनी दुर्लभ प्रतिभा के कारण इस गोचर के कारण रोहित ने बड़ा मुकाम हासिल किया. वर्तमान में रोहित शर्मा की कुंडली में मंगल की महादशा 02 जनवरी से 2019 से लेकर 02 जनवरी 2026 तक रहेगी.
मंगल रोहित के कुंडली में लाभ के घर में विराजमान है
मंगल मित्र के घर में है. मंगल खेल के कारक होते हैं. मंगल के कारण रोहित खेल के मैदान में आये. 2019 के बाद मानसिक कलेश दूर हुआ. इस दौरान छोटी -छोटी समस्याएं आईं. चोट से ग्रसित हुए. अब रोहित को सम्पति का लाभ होगा. उनकी पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी.
मंगल की अन्तर्दशा में शनि की अन्तर्दशा समाप्त होने के बाद भारतीय क्रिकेट में इनका बड़ा योगदान रहा. इस समय मुंथा एकादश भाव में है, जिससे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बहुत बड़ा योगदान रहेगा.आपके खेल को लोग पसंद करेंगे. खेल जगत में आपकी छवि बेहतर बनेगी.
30 अक्टूबर 2023 को राहु-केतु अपना राशि परिवर्तन कर रहे हैं. इन ग्रहों के राशि परिवर्तन के बाद रोहित शर्मा को अपने करियर पर विशेष ध्यान देना पड़ेगा. भारतीय खेल का नेतृत्व कर रहे हैं, उसमें कठिन परिश्रम करना पड़ेगा. तब परिणाम बेहतर मिलेगा.
ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष , वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847