Loading election data...

Rashifal, Jitiya Vrat, 09 Sept : नहाय खाय आज, जानें आज मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं सितारे

Rashifal, Jitiya Vrat, Panchang, Aaj Ka Rashifal, 09 Sept : माताएं जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) अपने बच्चों के उन्नति और निरोग रहने के लिए रखती है. हर वर्ष अश्विन मास (Ashwin maas) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में इस वर्ष जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इसी गुरुवार यानि 10 सितंबर को रखा जाना है. आज 09 सितंबर को नहाय खाए है. आइये जानते हैं निर्जला व्रत इन माताओं समेत समस्त मेष से मीन तक के राशि के जातकों के लिए कैसा होगा आज का दिन. क्या कहते हैं आज आपके सितारे, क्या है शुभ अंक और रंग, जानें सब कुछ..

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 6:00 AM

Rashifal, Jitiya Vrat, 09 Sept : नहाय खाय आज, मेष से मीन तक के लिए क्या कहते हैं आपके सितारे

Rashifal, Jitiya Vrat, Panchang, Aaj Ka Rashifal, 09 Sept : माताएं जीवित्पुत्रिका व्रत (Jivitputrika Vrat) अपने बच्चों के उन्नति और निरोग रहने के लिए रखती है. हर वर्ष अश्विन मास (Ashwin maas) के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को मनाया जाता है. ऐसे में इस वर्ष जितिया व्रत (Jitiya Vrat) इसी गुरुवार यानि 10 सितंबर को रखा जाना है. आज 09 सितंबर को नहाय खाए है. आइये जानते हैं निर्जला व्रत इन माताओं समेत समस्त मेष से मीन तक के राशि के जातकों के लिए कैसा होगा आज का दिन. क्या कहते हैं आज आपके सितारे, क्या है शुभ अंक और रंग, जानें सब कुछ..

शुद्ध आश्विन कृष्ण पक्ष सप्तमी रात -09:46 उपरांत अष्टमी

श्री शुभ संवत -2077,शाके-1942,हिजरीसन -1442-43

सूर्योदय -05:50

सूर्यास्त -06:10

सूर्योदय कालीन नक्षत्र-कृतिका उपरांत रोहिणी,हर्षण-योग,भ- कारण,

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य-सिंह,चंद्रमा-वृष, मंगल-मेष, बुध-कन्या, गुरु-धनु, शुक्र-कर्क,शनि-धनु,राहु -मिथुन, केतु-धनु,

चौघड़िया

सुबह 06.01 से 7.30 बजे तक लाभ

सुबह 07.31 से 9.00 बजे तक अमृत

सुबह 09.01 से 10.30 बजे तक काल

सुबह 10.31 से 12.00 बजे तक शुभ

दोपहर 12.01 से 1.30 बजे तक रोग

दोपहर 01.31 से 03.00 बजे तक उद्वेग

दोपहर 03.01 से 04.30 बजे तक चर

शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

राहुकाल 12 से 3 1:30 तक।

उपायः गणेश जी को दूर्वा चढ़ाएं।आराधनाः ॐ गं गणपतये नमःखरीदारी के लिए

शुभ समयः शाम 04.31 से 06.00 बजे तक लाभ

दिशाशूल-ईशानकोण एवं उत्तर

Posted by : Sumit Kumar Verma

Next Article

Exit mobile version