14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Guru Asta Effects, Brihaspati Transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत

Guru Asta Effects, Brihaspati Transit of Zodiac Signs: गुरु अपनी ही राशि मीन में आज 28 मार्च को अस्त हो जाएंगे. गुरु के अस्त होने की स्थिति में इन राशि वालों को बहुत ही सावधान रहना होगा, नहीं तो मुश्किलों को सामने आने से कोई नहीं रोक सकता है.

Undefined
Guru asta effects, brihaspati transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत 6

मेष राशि

मेष राशि के जातकों को गुरु अस्त होने से सावधान रहने की जरूरत है. विदेश यात्रा का प्लान कर रहे लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ सकता है. आपको ऐसा महसूस होगा कि आपके लिए भाग्य के दरवाजे बंद हो रहे हैं.

Undefined
Guru asta effects, brihaspati transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत 7

वृष राशि

वृष राशि के जातकों को भी गुरु अस्त होने के कारण नुकसान उठाना पड़ सकता है. इस दौरान आपको दो नंबर की कमाई, घूस रिश्वत आदि नहीं लेना चाहिए, फजीहत हो सकती है. पिता के साथ तालमेल बनाकर रखना होगा, उनके साथ किसी बात को लेकर मनमुटाव हो सकता है.

Undefined
Guru asta effects, brihaspati transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत 8

कर्क राशि

कर्क राशि के जातकों को गुरु अस्त होने से सावधान रहने की जरूरत है. आपके कई काम बनते-बनते रुक सकते हैं, किंतु ऐसे में आपको परेशान नहीं होना है. धैर्य बनाए रखें और बिना किसी गलती के काम करते रहें.

Undefined
Guru asta effects, brihaspati transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत 9

वृश्चिक राशि

कर्क राशि के जातकों को गुरू अस्त होने से परेशानी उठानी पड़ सकती है. पेट भी ठीक नहीं रहेगा, इसलिए ऑयली चीजें खाने से परहेज करना होगा.

Undefined
Guru asta effects, brihaspati transit: आज गुरु होंगे अस्त, इन राशियों को झेलने पड़ सकती है मुसीबत 10

धनु राशि

कर्क राशि के जातकों का गुरू अस्त होने से कॉन्फिडेंस थोड़ा कमजोर रहेगा, इसलिए अनावश्यक रूप से चिंता करने से भी बचना होगा. शारीरिक कमजोरी और थकान जल्दी-जल्दी महसूस हो सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें