kal ka Rashifal 17 July 2024 मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
कल का दिन आपके लिए शुभ रहने वाला है. कल का दिन आपको लंबे समय तक याद रहने वाली स्मृतियां देगा.कल अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित रखने की कोशिश करें.कल के बाद आप जिस भी कार्य को हाथ मे लेंगे उसे पूर्ण करके उससे कुछ न कुछ लाभ अवश्य कमाएंगे. कल व्यापार में निवेश भविष्य के लिए लाभदायक रहेगा.
वृषभ राशि (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
कल का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है. कार्य में असफलता के कारण कल आप आवेश से भरे रह सकते है, फिर भी अपनी वाणी एवं क्रोध को शांत रख कर कल का दिन धैर्य से बिताए. कल के दिन कार्य क्षेत्र पर सहयोगियों का विपरीत व्यवहार आपको परेशान करेगा. कल के दिन कार्य क्षेत्र पर अत्यधिक परिश्रम के बाद भी संतोषजनक परिणाम नहीं मिलेगा. सेहत के प्रति लापरवाही करने से बचें.
शुभ अंक: 7 शुभ रंग: ब्लू
मिथुन राशि (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
कल का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायी रहेगा. वैसे तो आप धर्म कर्म के प्रति निष्ठावान रहेंगे लेकिन कम समय मे अधिक लाभ पाने के चक्कर में कल के दिन कोई अनैतिक कार्य भी प्रलोभन में आकर कर सकते है .इस काम को करने से लाभ की जगह हानि ही होगी.परिवार का वातावरण अनुकूल रहने से शांति मिलेगी. कल के दिन किसी ठंडी वस्तु के सेवन से बचें, लंबे समय के रोग हो सकते है.
शुभ अंक: 3 शुभ रंग: हरा
कर्क राशि (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
कल का दिन आपके लिए बीते दिनों की अपेक्षा राहत भरा रहेगा. कुछ दिनों से चल रही शारीरिक एवं पारिवारिक समस्याओं का कल दोपहर के बाद धीरे धीरे समाधान होने लगेगा. इससे संतोष का अनुभव होगा.कल के दिन आप सामाजिक कार्यों में रूचि दिखाएंगे, लेकिन सामाजिक क्षेत्र पर आर्थिक लेनदेन से बचे. धनहानि होने की संभावना है. कला एवं तकनीकी क्षेत्र से जुड़े लोगों के लिए कल का दिन लाभदायक रहेगा.
शुभ अंक: 4 शुभ रंग: उजला
सिंह राशि (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
कल का दिन आपके लिए मध्यम फलदायी रहेगा.कल आप प्रत्येक कार्य को सोच विचार कर ही करेंगे फिर भी प्रत्येक कार्य में विघ्न आएंगे. परिश्रम का उचित लाभ ना मिलने से मन में निराशा उत्पन्न होगी.कल के दिन आपकी वाणी की कटुता के कारण घर-बाहर का वातावरण अशान्त हो सकता है. परिजनों से सुलह के लिए आपको नम्र होना पड़ेगा.आरोग्य बना रहेगा.
शुभ अंक: 5 शुभ रंग: गुलाबी
कन्या राशि (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
कल का दिन आपको मिला-जुला फल देगा. कल किसी पुराने मतभेद को सुलझाने में सफलता मिलेगी.कल दोपहर के बाद ही कोई महत्त्वपूर्ण कार्य करना हितकर रहेगा. कार्य क्षेत्र पर कल प्रतिस्पर्धा अधिक रहेगी .कल के दिन नौकरी पेशा लोगो को अपने काम निकालने के लिए किसी व्यक्ति की खुशामद करनी पड़ेगी. कल किसी से आर्थिक लेन-देन ना करें . अगर आवश्यक हो तो किसी को मध्यस्थ बना कर ही करें. लोहे की वस्तुओं से सावधानी रखें वरना चोट लग सकती है.
शुभ अंक: 3 शुभ रंग: आसमानी
Also Read: Nag Panchami 2024: सावन में नाग पंचमी कब है? जानें सही डेट, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और इस दिन का महत्व
तुला राशि (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
कल का दिन आपके लिए शुभ फलदायी रहेगा पर बहुत खर्चीला भी रहेगा.कल के दिन गृहस्थ की समस्याओं से निजात मिलने से शारीरिक एवं मानसिक रूप से दृढ़ रहेंगे. कल आपका स्पष्ट बोलना किसी को अखर सकता है. कल दोपहर के बाद व्यापारियों को आर्थिक लाभ होगा .कल व्यक्तिगत एवं पारिवारिक खर्च अधिक रहेंगे.कल के बाद परिजनों से मतभेद सुलझेंगे. संध्या के बाद मनोरंजन के अवसरों का आनंद उठाएंगे.
शुभ अंक: 7 शुभ रंग: काला
वृश्चिक राशि (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
कल का दिन विषम परिस्थितियों वाला रहेगा .आपका मन मौजी व्यवहार दूसरों के लिये मुश्किलें बढ़ाएगा. अपनी कमियों को छुपाकर अन्य को उपदेश देना मान हानि कराएगा. आज कार्य के क्षेत्र पर कर्मचारियों से तकरार होने की संभावना है .नौकरी पेशा जातको से अधिकारी अप्रसन्न रहेंगे. अनावश्यक खर्च बढ़ने से आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. नशीली वस्तुओं के सेवन से बचे शरीर के साथ मान हानि भी हो सकती है.
शुभ अंक: 1 शुभ रंग: लाल
धनु राशि (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
कल का दिन आपके लिए हर प्रकार से लाभदायी रहेगा. कल आपकी सेहत ठीक ठाक रहेगी. हालांकि कल किसी बात को लेकर टेंशन में रहेंगे. किसी कार्य में असमंजस की स्थिति बनेगी. लेकिन किसी विशेष व्यक्ति का सहयोग मिलने से शंका समाधान हो जाएगा. आप जिस काम में हाथ डालेंगे उसमे धन के साथ कुछ अतिरिक्त लाभ होगा. कई दिनों से रुकी मनचाही यात्रा के अवसर मिलने रोमांचित होंगे. रुके हुए धन की उगाही करने के लिए भी उत्तम समय है.
शुभ अंक: 9 शुभ रंग: गुलाबी
मकर राशि (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
कल का दिन आपके लिए कार्य सिद्धि दायक रहेगा. कल जो भी कार्य शुरू करेंगे, वे आशाजनक रहेगा. कल व्यवसायी वर्ग जिस कार्य को उलझन वाला समझेंगे. आज सांसारिक सुख सुविधाओं की वस्तुएं संकलित करने पर भी धन खर्च होगा. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करने पर घर में मान बढ़ेगी. कल किसी को बिना मांगे सलाह देना मुश्किल में डाल सकता है. सेहत लगभग ठीक ही रहेगी.
शुभ अंक: 6 शुभ रंग: ब्लू
कुंभ राशि (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
कल का दिन आपको शुभ फल की प्राप्ति कराएगा. स्वभाव से आप मनमौजी ही रहेंगे. कल किसी स्वजनं द्वारा लाभ हो सकता है. व्यापर नौकरी में भी मामूली उलझनों के बाद अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा. लेकिन कल अधिकारी वर्ग से सतर्क रहना पड़ेगा. व्यवसायी वर्ग को संध्या तक रुक रुक कर लाभ होगा. आज किसी प्रिय व्यक्ति से भेंट आनंद देगी. मध्यान पश्चात परिजनों के साथ पर्यटन पर जा सकते है. यात्रा में हानि का डर है सतर्क रहें.
शुभ अंक: 9 शुभ रंग:लाल
मीन राशि (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
कल का दिन आपके लिए थोड़ा उतार चढ़ाव से भरा रहेगा. आपके कार्य व्यवहार कुशलता के बल पर सरलता से पूर्ण होंगे. मध्यान के आस पास सार्वजनिक क्षेत्र पर किसी पुराने विवाद को लेकर बदनामी होने का भय सताएगा. लेकिन यहां किसी पुराने परिचित का सहयोग मिलने से उलझनों से मुक्ति मिलेगी. किसी पारिवारिक कारण से चिंता बढ़ेगी. पारिवारिक सदस्यों में झगड़ा अथवा कोई दुर्घटना होने की सम्भवना है. जिससे मन अशांत रहेगा. परिवार के बुजुर्गों के साथ समय बिताएं.
शुभ अंक: 4 शुभ रंग: गुलाबी