16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Rashifal 26 June 2024: इन 5 राशि वालों के लिए रहेगा अशुभ, जानें मेष से मीन तक का दैनिक राशिफल

Kal Ka Rashifal 26 June 2024: कल का दिन आपके लिए ग्रह नक्षत्रों के बीच कैसा रहेगा! कल किसी से झगड़ा होगा या धन लाभ होगा. किन जगहों पर आपको सचेत रहना होगा. यह जानने के लिए पढ़ें कल का राशिफल

Kal Ka Rashifal 26 June 2024: मेष राशि: आज अधिकांश समय शांति में बीतेगा. आर्थिक परेशानियां संभव हैं, लेकिन मानसिक दृढ़ता बनी रहेगी. जिस काम को करेंगे, उसे बिना हानि-लाभ की परवाह के पूरा करेंगे. कार्यक्षेत्र में दूसरों की दखलंदाजी से परेशानी और बहस हो सकती है. सामूहिक आयोजनों में भाग लेने का मौका मिलेगा. घर में समय बिताना पसंद करेंगे.

वृष राशि: आज  का दिन चुनौतियों भरा रहेगा. किसी पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर चिंता हो सकती है और दवाओं पर खर्च बढ़ेगा. कार्यक्षेत्र में परिश्रम के अनुसार लाभ मिलेगा. नए कामों को शुरू करने का विचार टालना पड़ सकता है. सरकारी कामों में भी धन खर्च होने से आर्थिक चिंता बनी रहेगी, लेकिन मध्यान्ह के आसपास धन की आमद से राहत मिलेगी. परिवार में सामंजस्य रहेगा.

मिथुन राशि: आज का पूर्वार्ध विशेष शुभ रहेगा. आकस्मिक घटनाएं होंगी, चाहे वे आर्थिक हों या पारिवारिक. नौकरीपेशा लोगों को मेहनत का फल मिलेगा और सम्मान में वृद्धि होगी. बेरोजगारों को रोजगार मिल सकता है. अचानक खर्च से असहजता हो सकती है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में रहेगी. भाग्योन्नति के योग बनेंगे.

कर्क राशि: आज  महत्त्वाकांक्षाओं में रुकावट आ सकती है, जिससे हताश हो सकते हैं, लेकिन विवेक बनाए रखने से मानसिक परेशानी नहीं होगी. कार्यक्षेत्र में सहयोग मिलेगा और समय से पहले काम पूरा करेंगे. धार्मिक गतिविधियों में सक्रिय रहेंगे. अनैतिक कार्यों से दूर रहकर सम्मान पाएंगे.

सिंह राशि: आज  उदासीनता भरा दिन रहेगा. पेट से संबंधित समस्याएं और अन्य शारीरिक कष्ट शिथिलता लाएंगे. मन के अनुसार काम नहीं होंगे. कार्यों में विलंब से परेशानियां बढ़ेंगी. सरकारी कामों में अल्प सफलता मिलेगी. आसपास का वातावरण भी विरोधाभासी रहेगा, जिससे मन में वैराग्य उत्पन्न होगा. आध्यात्म में रुचि बढ़ेगी. परिवार से शिकायतें रहेंगी. धन प्राप्ति के लिए संघर्ष करना पड़ेगा.

Also Read:Pitra Dosh: कुंडली में पितृ दोष कब और कैसे लगता है? जानें लक्षण के साथ किन-किन समस्याओं से झूझते ऐसे लोग

कन्या राशि: आज का दिन मिश्रित फलदायक रहेगा. कार्यों की असफलता या किसी महत्त्वपूर्ण अनुबंध के निरस्त होने से स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ सकता है. वाणी का रूखापन कार्यक्षेत्र और घर का माहौल बिगाड़ेगा. विवेक से काम करें. दोपहर के बाद प्रतिष्ठित व्यक्ति से सहयोग मिलने की संभावना है. धन नाश होने के योग हैं, इसलिए सावधानी बरतें. स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा.

तुला राशि: आज  हर काम में सावधानी बरतें. जल्दबाजी में लिए गए निर्णय से धन और सम्मान की हानि हो सकती है. कार्यक्षेत्र में अप्रिय घटनाओं से दुविधा होगी. पारिवारिक सदस्य के गलत आचरण से मन दुखी रहेगा. गलत विचारों की भरमार से सेहत पर बुरा असर पड़ेगा. धैर्य से समय बिताएं.

वृश्चिक राशि: आज  का पूर्वार्ध नई उलझनें लाएगा. हठी प्रवृत्ति के कारण व्यापार में हानि और प्रियजनों से दूरी बढ़ सकती है. महत्त्वपूर्ण काम अनुभवियों से परामर्श के बाद ही करें. नौकरों के व्यवहार से परेशानी हो सकती है. दोपहर के बाद स्थिति सुधरेगी. सही निर्णय लेने से विपरीत व्यवहार करने वाले भी सहयोग करेंगे. आकस्मिक धन लाभ से राहत मिलेगी.

धनु राशि: आज  धन की कमी के बावजूद खुश रहने का प्रयास करेंगे. परिजनों से भावनात्मक संबंध मन को शांति देंगे. प्रेम प्रसंगों से दूरी बनाए रखना बेहतर रहेगा. मांगलिक आयोजनों में जाने से खर्च बढ़ेगा, लेकिन आनंददायक वातावरण मिलेगा. स्त्री पक्ष से विशेष निकटता रहेगी.

मकर राशि: आज का प्रारंभिक भाग सुख-शांति से बीतेगा. मन खुश रहने से आसपास का माहौल भी खुशहाल रहेगा. मित्रों और प्रियजनों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार करेंगे. दोपहर के बाद किसी मनोकामना के अपूर्ण रहने से ठेस पहुंचेगी. स्वभाव में ज्यादा खुलापन ना रखें. परिजनों से लाभ होने की संभावना है.

कुंभ राशि: आज  प्रतिकूल फल मिलने से मन में नकारात्मकता रहेगी. कार्य को करने से पहले ही हार मान लेने से सफलता की उम्मीद कम रहेगी. किसी अप्रिय कार्य को करना पड़ेगा. परिवार में मतभेद रहने से तालमेल नहीं बैठेगा. धन के कारण मनोदशा बिगड़ सकती है. सेहत पर ध्यान दें.

मीन राशि: आज  परिस्थितियाँ अनुकूल रहने से लाभ के कई अवसर मिलेंगे, लेकिन अज्ञानता या गलत सलाह के कारण लाभ संदिग्ध रहेगा. महत्वपूर्ण काम पूरा होगा. धन लाभ रुक-रुक कर होता रहेगा. घर में सुख के साधनों की वृद्धि होगी और नए संबंध बनने से अतिरिक्त आय के मार्ग खुलेंगे. पारिवारिक दायित्वों की पूर्ति करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें