16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Rashifal 29 June 2024: कल इन राशियों को करियर में मिलेगी सफलता, इनकी बढ़ेगी मुश्किलें, पढ़ें मेष से मीन तक का राशिफल

Kal Ka Rashifal 29 June 2024: ग्रहों की संयोगों से कल आपके लिए एक उत्साहजनक दिन होगा! किसी नए धन लाभ की संभावना है और समय से पहले तैयारी करने से आपको जीवन में सफलता मिल सकती है. जहां भी भी आप जाएं, ध्यान और सजगता बनाए रखना समयबद्ध होगा.

Kal Ka Rashifal 29 June 2024: कल तारीख है 29 जून 2024 शनिवार  

मेष राशि– कल का दिन ईश्वरभक्ति और आध्यात्मिक प्रवृत्तियों में बितेगा.आपको थोडी़ बहुत प्रतिकूलताओं का सामना करना पडे़गा. स्वास्थ्य के विषय में कलविशेष ध्यान देना पडेगा. व्याधि के कारण अधिक खर्च होने की भी संभावना है. परिवारजनों के साथ संयम बरतें. आकस्मिक धनलाभ आपके मन के भार को हलका करेगा. बकाया धन व्यापारियों को मिल सकता है.

शुभ अंक:1 शुभ रंग: गुलाबी

वृष राशि– कल आप का कल का दिन मिश्र फलदायी है. शारीरिकरूप से आप को अस्वस्थता का अनुभव होगा. फिर भी आप मानसिकरुप से स्वस्थ रहेंगे. शरीर में स्फूर्ति कम रहने के कारण कार्य करने का उत्साह कम रहेगा. ऊपरी अधिकारियो की अप्रसन्नता भी आपको अखरेगी. आनंद-प्रमोद के पीछे धन का खर्च होगा. प्रवास की संभावना है.

शुभ अंक:2  शुभ रंग:काला

मिथुन राशि– कल आप को व्यापार-सम्बंधित कार्यों में लाभ होगा. उगाही, प्रवास, आय आदि के लिए अच्छा दिन है. सरकार तथा मित्रों, सम्बंधियो से लाभ होगा. उनसे भेंट – उपहार मिलने से आनंद होगा परंतु अग्नि, जल और अकस्मात से दूर रहें. व्यावसायिक कार्य के प्रति भागदौड़ बढेगी.

शुभ अंक:3, शुभ रंग: गुलाबी     

कर्क राशि– कल का दिन आप के लिए लाभकारी है.गृहस्थ जीवन का संपूर्ण आनंद आप ले सकेंगे.मित्रों के साथ सुंदर स्थल पर प्रवास का आयोजन होगा.आय में वृद्धि के योग है. भोजन अच्छा मिल सकता है.विदेश से समाचार मिलेंगे.संतान विषयक चिंता रहेगी.

शुभ अंक:1 शुभ रंग: लाल   

सिंह राशि– कल आपको दुर्घटना से बचने,शल्यचिकित्सा न करवाने एवं तकरार से बचने की जरुरत है.बातचीत में किसी के साथ भ्रांति न हो इसका ध्यान रखें.शारीरिक कष्ट और मानसिक चिंताओं से आप परेशान रहेंगे. आनंद-प्रमोद के पीछे विशेष खर्च होने की संभावना है.स्वजनों के साथ कलह होने का प्रसंग बन सकता है.

शुभ अंक:5 शुभ रंग: गुलाबी 

Also Read: Yogini Ekadashi Vrat 2024: योगिनी एकादशी का व्रत कब है 1 या 2 जुलाई, जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि और महत्व

कन्या राशि– कल आप का दिन शुभफलदायी है. कलआपकी रचनात्मक और कलात्मक शक्ति निखरेगी. शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें. सृजनात्मक कार्य आप कर सकते हैं. विचार की दृढता से आप काम को अच्छी तरह से पूरा कर पाएँगे.आर्थिक विषयों पर व्यवस्थित योजना बन सकेगा.

शुभ अंक:6 शुभ रंग:हरा     

तुला राशि– कल का दिन आपके लिए शुभ फल देनेवाला है. अपनी मीठी वाणी से किसी का भी दिल आप जीत सकते हैं. आपके कार्य सिद्ध होने की काफी संभावना है. परिवार में आनंद का वातावरण रहेगा. परिवारजनों के साथ सुखपूर्वक समय बितेगा. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. आरोग्य अच्छा रहेगा. प्रवास की योजना बनने की संभावना है.

शुभ अंक:7  शुभ रंग:सफेद     

वृश्चिक राशि– कल आप का कलका दिन शुभफलदायी है. आरोग्य की दृष्टि से कलआपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. भाई-बंधुओं के साथ समय आनंदपूर्वक बितेगा. उनसे लाभ भी होगा. किसी सुंदर स्थल पर घुमने जाना हो सकता है. मित्रों और स्वजनों के साथ भेंट होगी. कार्य सफलता से मित्र प्रसन्न होंगे. भावुक संबंधों के बंधन में बंध सकते हैं.

शुभ अंक:8 शुभ रंग: गुलाबी     

धनु राशि– कल मानसिक रुप से स्वस्थ दिन बीतेगा. भोजन के साथ कुछ मीठा भी खाएँगे. आयात-निर्यात से संबंधित विषयों में सफलता प्राप्त होगी. कल आपमें आनंद एवं स्फूर्ति का भाव रहेगा. मन चिंतन,मनन और शांत रहेगा. स्त्रीयों के साथ मनभेद एवं तनाव हो सकती है. धन का व्यय होगा. यश मिलेगा. समयानुसार भोजन  मिलेगा.

शुभ अंक:9 शुभ रंग:पीला   

मकर राशि– कल आप तन एवं मन की स्वस्थता का अनुभव करेंगे. कलनया काम शुरु करने की योजना बनेगी,परंतु काम प्रारंभ न करने की जरूरत हैं. कोरांटी रहे अपने एवं अपनों के लिए. किसी जगह पर मानहानि होने की संभावना है. संतान सम्बंधी कार्यों के पीछे व्यय करना पड़ेगा. पाचनक्रिया सम्बंधी बीमारियों से पीड़ित रहेंगे.

शुभ अंक:2 शुभ रंग:क्रीम     

कुम्भ राशि– कल आपका शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहेगा. सारा दिन आप आनंद और उल्लास में बिताएंगें. दिन के सभी कार्य योजनानुसार संपन्न होंगे. धन से सम्बंधित लाभ की संभावना रहेगी. मायके से अच्छे समाचार मिलेंगे तथा मायके से लाभ होगा. व्याधिग्रस्त व्यक्तियों का स्वास्थ्य सुधरेगा. ऑफिस के उलझे हुए कार्य संपन्न होंगे. लॉकडाउन का ध्यान रखे.

शुभ अंक:3  शुभ रंग:काला

मीन राशि– कल का दिन गृहस्थ एवं दांपत्य जीवन के लिए बहुत उचित है. जीवनसाथी के साथ समय बीत सकता है और प्रेम का सुखद अनुभव पा सकेंगे. आर्थिक लाभ तथा प्रवास की संभावना है. विचारों में उग्रता तथा अधिकार की भावना बढेगी. आप के कार्य की प्रशंसा भी हो सकती है.संभवतः वाद-विवाद से दूर रहें. वाहनसुख अच्छा रहेगा.

शुभ अंक:1 शुभ रंग: गुलाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें