22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal ka Rashifal 3 Augest 2024: कल इन राशि वालों के वैवाहिक जीवन में बनेगी कलह की स्थिति, इनके लिए हानि का योग

Kal ka Rashifal 3 Augest 2024: Aaj Ka Rashifal 3 August 2024: कल तारीख है 3 अगस्त 2024 दिन शनिवार और आप अपना दैनिक राशिफल जानना चाहेंगे कि आपका कल का दिन आपकी राशि के अनुसार कैसा रहने वाला हैं. तो चिंता मत कीजिए. हमने आपकी राशि पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों की चाल के प्रभाव अनुसार आपका कल का दिन कैसा बीतेगा,क्या होगा शुभ अंक, कैसा होगा लक्की रंग, इसके बारे में सटीक आंकलन किया हैं. तो आइए जानते हैं कल का राशिफल.

Kal ka Rashifal 3 Augest 2024: मेष राशि- कल आप कार्यक्षेत्र को लेकर कुछ भ्रम की स्थिति में रहेंगे. किसी नये विकल्प की तलाश में रहेंगे. वर्तमान को बेहतर बनाने के लिये प्रयास करें. हालांकि व्यापार में नया प्रोजेक्ट मिलने की संभावना है. यह प्रोजेक्ट आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करेगा. रिश्तों में भारीपन महसूस करेंगे. लोग आपके नजदीक आने को चाहेंगे लेकिन आप उनसे दूरी बना कर रखना चाहेंगे.
शुभ अंक—8
शुभ रंग—लाल

वृषभ राशि- कल कार्यक्षेत्र में आपका सकारात्मक पक्ष मजबूत रहेगा. उर्जा के साथ कार्य को करने में सक्षम रहेंगे. सहकर्मी का सहयोग भी करेंगे. व्यापार में लेन-देन ध्यान से करें. भावात्मक रूप से कोई भी फैसला ना लें. व्यापार में विस्तार के लिए बाहर यात्रा पर जा सकते हैं.संभव हो तो यात्रा अभी टाल दें,क्योंकि आप जो सोच कर यात्रा करना चाह रहे हैं,वह पूर्ण नहीं भी हो सकता है.परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे.
शुभ अंक—2, शुभ रंग—ब्लू

मिथुन राशि- कल कार्यक्षेत्र में अपनी स्थिति को मजबूत करने के बारे में विचार करेंगे.कोशिश करें कार्य में कुछ नयापन लाने की और साथ ही नये-नये प्रयोग भी करते रहें जिससे आपका विकास सही दिशा में और जल्द हो.व्यापार में शत्रु पक्ष भारी पड़ सकता है, सावधानी बरतें. अपने राज किसी के साथ साझा न करें. जीवनसाथी का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है,जिससे आप मानसिक रूप से परेशान रहेंगे. भाई-बहन का सहयोग प्राप्त होगा.
शुभ अंक—3, शुभ रंग—हरा

कर्क राशि- कल कार्यक्षेत्र में कार्य का दबाव अधिक रहेगा. कार्य करने की एक योजना बना कर ही कार्य की शुरुआत करेंगे. अपनी उर्जा एक जैसी बनाए रखें और समय का सही उपयोग करें. व्यापार में नयी डील होने से मन में उत्साह रहेगा. जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर रहेगा. परिवार के किसी सदस्य को जरूरत पड़ने पर आप मदद करेंगे, जिससे रिश्तों में और निकटता आयेगी.
शुभ अंक—9, शुभ रंग—लाल

सिंह राशि- कल कार्यक्षेत्र में उच्च अधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा. आपके कार्य को सराहा जायेगा. आप कार्य के प्रति लगन को इसी तरह बनाए रखने का प्रयास करेंगे. व्यापार में आर्थिक हानि होगी. कोई भी डील करते समय सावधानी बरतें. बाहरी व्यक्ति पर भरोसा ना करें. पिता का साथ मिलने से आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जीवन साथी से अचानक उपहार मिलने से मन में खुशी होगी. परिवारिक जीवन भी मंगलमय रहेगा.
शुभ अंक—5, शुभ रंग—लाल

कन्या राशि- कल आपके समक्ष कई तरह के प्रस्ताव आयेंगे. परिवार और भविष्य को ध्यान में रख कर नये कार्यक्षेत्र का चुनाव करेंगे. कल किसी भी प्रकार के कार्य करने में हामी भरने में विलम्ब न करें. व्यापार में आपको किसी पर भरोसा नहीं करना है. कोई भी फैसला लेते समय अच्छे से विचार करें. जल्दबाजी करने से बचें. परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. माता-पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत करने में मानसिक शांति प्राप्त होगी.
शुभ अंक—6, शुभ रंग—नीला

तुला राशि- कल आपको कार्यक्षेत्र में काफी ध्यान देने की जरूरत है. सफलता प्राप्त करने के लिए कुछ नया करने का प्रयास करेंगे. कल आपके मन में कार्य के प्रति ईमानदारी और उत्साह दिखेगा. व्यापार में पार्टनरशिप पर कार्य तभी शुरू करें,जब आपको साझेदार पर पूरी तरह से भरोसा हो जाए.जीवनसाथी से संबंधों में मधुरता रहेगी.आप एक-दूसरे की जिम्मेदारियों को मिलकर निभायेंगे.परिवार में किसी व्यक्ति से अनबन हो सकती है.
शुभ अंक—7, शुभ रंग—सफेद

वृश्चिक राशि- कल आपको कार्यक्षेत्र में थोड़ा धैर्य से काम लेना होगा. सहकर्मी के साथ बेवजह ही विवाद उत्पन्न होगा, लेकिन आपको अपनी तरफ से किसी तरह की कोई पहल नहीं करनी है. वाणी में संयम रखें. व्यापार में यात्रा का योग है. यात्रा सफल रहेगी. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. जीवनसाथी का सहयोग प्राप्त होगा. कोर्ट-कचहरी से संबंधित मामलों में अभी कुछ समय ओर लग सकता है.
शुभ अंक—8, शुभ रंग—लाल

धनु राशि- कल कार्यक्षेत्र में आप बड़े उत्साह के साथ कार्य करेंगे. लेकिन शाम होते होते आपका उत्साह कार्य के प्रति कम होता जायेगा. यह आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित होगा. व्यापार में पिछला रुका धन प्राप्त होगा. व्यापार को गति प्राप्त होगी. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. परिवारिक जीवन में कुछ उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.
शुभ अंक—9,शुभ रंग—लाल

Also Read: Saptahik Rashifal 4 To 10 August 2024: यह सप्ताह किन राशि वालों के लिए रहेगा लाभदायक और किनके लिए कष्टकारी, पढ़ें साप्ताहिक राशिफल

मकर राशि- कल आपके लिये बहुत ही शानदार रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में कार्य को सहारा जायेगा. आप अपने उच्च अधिकारी के समक्ष जो भी योजना प्रस्तुत करेंगे उसको स्वीकार किया जायेगा. बस अपने आस-पास के लोगों से सावधान रहें. वह आपकी योजना को असफल बनाने में पूरी कोशिश करेंगे. व्यापार में अभी कोई बड़ा निवेश न करके पहले उसका एक खाका तैयार करना बेहतर रहेगा. आर्थिक लाभ प्राप्त होगा. परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा.
शुभ अंक—7, शुभ रंग—क्रीम

कुंभ राशि- कल आपको कार्यक्षेत्र में ज्यादा सोच-विचार कर कार्य करने की आवश्यकता नहीं है. आपके समक्ष जो-जो कार्य आते जाएं, बस आप उसे अपने तरीके से करते जाएं. व्यापार में लाभ का योग है. आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी. खर्च की अधिकता रहेगी, जिसकी वजह से आप मानसिक रूप से थोड़े परेशान रहेंगे. आप आय के अन्य स्रोत के बारे में विचार कर उस पर कार्य करेंगे. कल आपको सफलता अवश्य प्राप्त होगी.संतान की चिंता से चिंतित रहेंगे.
शुभ अंक—7,शुभ रंग—क्रीम

मीन राशि- कल आपको कार्यक्षेत्र में अपना सकारात्मक पक्ष उजागर करने की जरूरत है. उच्च अधिकारी के समक्ष आपकी छवि काफी मायने रखेगी. व्यापार में इस सप्ताह आपको काफी सोच-विचार कर निवेश और लेन-देन करना है. आपकी जरा सी गलती आपको भारी नुकसान पहुंचा सकती है. परिवारिक जीवन उत्तम रहेगा. स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है. जीवन साथी का साथ प्राप्त होगा.
शुभ अंक—5,शुभ रंग—सफेद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें