23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kal Ka Rashifal 30 June 2024: कल का दिन किन राशियों को देगा शुभ परिणाम, किनके लिए रहेगा कष्टकारी, जानें 12 राशियों का हाल

Kal Ka Rashifal 29 June 2024: कल का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आपकी राशि के अनुसार यहां पर भविष्यवाणी की गई है. ग्रह-नक्षत्रों की चाल के आधार पर बताया गया है कि कल का दिन किन लोगों के लिए विशेष रहेगा और किनके लिए कष्टकारी.

Kal Ka Rashifal 30 June 2024 मेष राशि- कल के दिन आपके अंदर छुपे लेखक या कलाकार को अपनी कला दिखाने का अवसर मिलेगा. व्यवसाय में भागीदारी के लिए शुभ समय है. प्रति दिन की क्रिया कलापों से निकल कर आप अपना समय आमोद प्रमोद में बीता सकेंगे. स्वजन, मित्र के साथ पार्टी या पिकनिक का आयोजन होगा. नाटक, सिनेमा, मनोरंजन के स्थल की भेंट करके निकटता प्राप्त कर सकते हैं.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

वृषभ राशि- कल अत्याधिक विचारों से मानसिक थकावट अनुभव करेंगे. मन में क्रोध की भावना रहेगी, जिसे दूर करने के प्रयास से अनिष्ट से बच सकेंगे. चोरी, अनैतिक कृत्यों से, निषेधात्मक कार्यों तथा नकारात्मक विचारों से दूर रहें. वाणी पर संयम रखें. परिवार में किसी के विवाह होने की संभावना है. खर्च में वृद्धि होने के कारण हाथ तंग रहेगा.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:ब्लू

मिथुन राशि- कल का दिन आपके लिए खास रहेगा. बौद्धिक कार्यों एवं व्यवसाय में आप नई शैली अपनाएंगे. साहित्य तथा लेखन की प्रवृत्ति को गति मिलेगी. शरीर में बेचैनी और थकान अनुभव करेंगे. संतानों की समस्या चिंता का कारण बनेगी. लंबी यात्रा की संभावना है. विरोधियों और प्रति स्पर्धियों के साथ गहरी चर्चा में न उतरने और गलत खर्च से बचें.
शुभ अंक:3
शुभ रंग:हरा

कर्क राशि- कल का दिन आपके लिए शुभ रहेगा. कल आपको कार्य सफलता मिलेग. नए कार्य की शुरुआत कर सकेंगे. व्यापारी अपने बिजनेस का आयोजन और विस्तार अच्छी तरह कर सकेंगे. नौकरी में उच्च पदाधिकारी आपकी पदोन्नति के लिए विचार करेंगे. गृहजीवन में आनंद और संतोष रहेगा. शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बना रहेगा. आर्थिक लाभ, सार्वजनिक जीवन में मान- सम्मान बढ़ेगा.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

Also Read: Weekly Horoscope 30 June to 6 July 2024: यह सप्ताह इन 7 राशि वालों के लिए रहेगा बहुत ही ज्यादा कष्टकारी, जानें सभी 12 राशियों का हाल

सिंह राशि- कल का दिन आपके लिए लाभदायी है. मित्रों के साथ घूमने-फिरने, आनंद-प्रमोद करने में धन खर्च होगा. नौकरी या व्यावसायिक क्षेत्र में आपकी आय बढे़गी. उच्च अधिकारी प्रसन्न रहेंगे. दांपत्यजीवन में वातावरण आनंदमय रहेगा. ईश्वर का नाम तथा आध्यात्मिक विचार आप के मन को शांत बनाएंगे. यशकीर्ति में वृद्धि होगी.
शुभ अंक:5
शुभ रंग:लाल

कन्या राशि- कल का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहने से सावधानी बरतने की जरूरत है. आज आपका स्वास्थ्य बिगड़ सकता है. मानसिकरुप से भी आप अस्वस्थता का अनुभव करेंगे. आपकी वाणी और वर्तन से किसी को भ्रांति न हो उसकी सावधानी रखिएगा. अपने क्रोध पर संयम रखें. आपकी आय की अपेक्षा व्यय अधिक होने की संभावना है.
शुभ अंक:6
शुभ रंग:काला

तुला राशि- कल का दिन आपके लिए लाभदायी सिद्ध होंगे. वैचारिक रूप से समृद्धि बढे़गी. शरीर,स्वास्थ और मन प्रसन्न रहेगा. पारिवारिक जीवन में उल्लासमय वातावरण रहेगा. शुभ समाचार मिलने से तथा प्रवास होने के कारण मन प्रफुल्लित रहेगा.
शुभ अंक:7
शुभ रंग: सफेद

वृश्चिक राशि- कल का दिन आपके लिए मिश्र फलदायी है. परिवारजनों के साथ आप अच्छी तरह से समय बीता सकेंगे. उनका सहकार भी अच्छा मिल सकता है. आर्थिक क्षेत्र में आय की अपेक्षा व्यय ही अधिक होगा. फिर भी वाणी द्वारा आप सबके मन को जीत सकेंगे. समाज में मान-सम्मान मिलेगा.
शुभ अंक: 4 शुभ रंग:लाल

धनु राशि- कल का दिन आपका प्रफुल्लितता से भरा रहेगा. नए कार्य का आरंभ भी कर सकते हैं. कल मित्रों और स्नेहीजनों से भेंट होने से आनंद हो सकता है. कार्य में मिली सफलता के कारण आप के उत्साह में वृद्धि होगी. प्रतिस्पर्धियों पर विजय प्राप्त करेंगे. सम्बंधों में भावनात्मकता अधिक रहेगी. प्रवास भी आनंदमय होगा.
शुभ अंक:1
शुभ रंग: गुलाबी

Also Read: Sawan Maas 2024 Start Date: इस साल कब से शुरू हो रहा है सावन का महीना, जानें सही तिथि और श्रावण मास में बन रहे दुर्लभ संयोग का महत्व

मकर राशि- कल भावना और संवेदनशीलता में बहकर स्त्रीवर्ग से सम्बंध न बांधे. पानी तथा प्रवाही पदार्थों से घात है, इसलिए उनसे भी दूर रहें. किसी व्याधि के कारण मन दुविधा में रहने से निर्णय लेने में बाधा आ सकती है. अधिक विचारों के कारण हो रही मानसिक थकान से नींद न आए ऐसा भी हो सकता है और इसका स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर भी पड सकता है.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:आसमानी

कुम्भ राशि- कल आपको वाद-विवाद में अच्छी सफलता मिलेगी. आप की वाणी किसी को मोहित करेगी और वह आपके लिए लाभदायी रहेगा, इससे नये सम्बंधों में सदभाव बढ़ने की भी संभावना है. विद्यार्थियों को पढ़ने-लिखने में अभिरुचि बढ़ने से उनके लिए कल का दिन अच्छा है. परिश्रम की अपेक्षा कम प्राप्ति होने पर भी अपने कार्य में आप अग्रसर हो सकेंगे.
शुभ अंक:2
शुभ रंग:हरा

मीन राशि- कल आपका दिन परोपकार और सदभावनाओं में बीतेगा. सेवा-पुण्य का कार्य भी हो सकता है. मानसिक रूप से कार्यभार अधिक रहेगा. शारीरिक और मानसिक रुप से स्फूर्ति का अनुभव करेंगे. आर्थिक लाभ होने की संभावना है. कौटुंबिक संपत्ति की चर्चा या वाद-विवाद से दूर रहें. वाहन सुख अच्छा रहेगा. लेकिन लॉग डाउन का ध्यान रखें.
शुभ अंक:1
शुभ रंग: गुलाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें