13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

kal Ka Rashifal 9 July 2024: कल इन 5 राशि वालों को रहना होगा सतर्क, जानें सभी 12 राशियों का हाल

kal Ka Rashifal 9 June 2024: कल का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. आपको किन जगहों पर सतर्क रहने की जरूरत पड़ेगी. अगर आप जानना चाहते है तो पढ़ें कल का राशिफल

kal Ka Rashifal 9 July 2024: मेष राशि- कल आपको किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा.आप बहकावे में आकर अपना काम बिगाड़ सकते हैं इसलिए कल अगर सफलता पाना चाहते हैं तो क्रोध और अहंकार को दूर रखें. स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से कल का दिन अच्छा है.सामाजिक गतिविधियों में आपका समय व्यतीत होगा .आर्थिक दृष्टिकोण से कल का दिन बहुत अच्छा है.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: गुलाबी

वृष राशि – आर्थिक दृष्टिकोण से कल का दिन अच्छा है.कारोबार के लिए कल का दिन बहुत अनुकूल है. शुभ ग्रह के प्रभाव से कल असफलता भी सफलता में बदलने लगेगी.छोटी-छोटी बातों में विवाद नहीं कीजिएगा.अपने समय का अच्छा उपयोग कीजिए . उदर से संबंधित समस्या है तो स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा . कल का दिन आपके लिए वरदान सिद्ध होगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: नीला

मिथुन राशि –आर्थिक और कारोबार के दृष्टिकोण से कल का दिन बहुत सुंदर रहने वाला है. जहां जहां आप प्रयास करेंगे अपने बुद्धि का प्रयोग करेंगे आपको सफलता अवश्य मिलेगी.कल के दिन आपकी बुद्धि अच्छी काम करेगी इसीलिए कल का दिन आपको अनूठा लगेगा. यदि आपको एलर्जी है तो अपने खान-पान पर ध्यान दीजिएगा .सबसे प्यार से बात कीजिए.
शुभ अंक: 3
शुभ रंग: गुलाबी

कर्क राशि – कल का दिन आपके लिए सफलता पाने का दिन है. खेलकूद हो राजनीति हो या फिर आप जिस भी कारोबार से जुड़े हुए हैं आपका कल का दिन बहुत सुंदर है.अपने स्पष्ट बोलने की प्रवृत्ति पर नियंत्रण कीजिएगा. सर्दी से संबंधित समस्या है तो खान-पान पर ध्यान दीजिएगा.ऐसे लोगों से बचिए जो आपके चरित्र पर दाग लगा सकते है.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

सिंह राशि – आजीविका के लिए कल का दिन बहुत सुंदर है .कोर्ट कचहरी, शिक्षा, चिकित्सा , फिल्म उद्योग या आप जिस भी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं आपकी सफलता के लिए कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण है . कल आपत्तिजनक संवाद करने वाले लोगों से दूरी बनाकर रखें अन्यथा आप भयंकर समस्या में पड़ सकते हैं. नशा की प्रवृत्ति आपके लिए जानलेवा सिद्ध होगी.
शुभ अंक: 8
शुभ रंग: पीला

कन्या राशि – कल अपना दिन शालीनता से बिताइएगा . व्यावसायिक दृष्टिकोण से कल का दिन आपके लिए मिश्रित फलदायक है. कुछ खट्टे मीठे अनुभव होंगे. अपने बुद्धि और विवेक का अच्छा परिचय दीजिएगा तो कल का दिन सफलता के लिए अविस्मरणीय दिन होगा .पेट से संबंधित समस्या है तो ध्यान रखिएगा .कल के दिन अपने रुपए का प्रयोग सोच-सोच कर कीजिएगा.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: गुलाबी

Also Read: Sawan Somwar 2024: प्रीति और सिद्धि योग में सावन मास होगा शुरू, 72 साल बाद देवाधिदेव महादेव के साथ बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा!

तुला राशि – कल आपका बाजार में भाव बढ़ेगा .आपका कारोबार अच्छा चलेगा .कल का दिन व्यवसाय के लिए बहुत सुंदर दिन है .जो लोग बौद्धिक व्यवसाय से जुड़े हुए हैं उनके लिए कल का दिन सुनहरा दिन है .अपने कारोबार को ईमानदारी से कीजिए शत प्रतिशत सफलता मिलेगी.पेट और रक्त से संबंधित समस्या पर ध्यान दीजिएगा.
शुभ अंक: 7
शुभ रंग: हरा

वृश्चिक राशि – कल स्थिति आपके अनुकूल रहेगी समय और समाज दोनों आपका साथ देंगे. कल आपका अपना व्यक्तित्व भी एक अलग रूप में होगा जिसके कारण आप जहां-जहां प्रयास करेंगे जहां-जहां वार्ता करेंगे आपको सफलता मिलेगी. लीवर और रक्त से संबंधित समस्या पर ध्यान दें. घर में ,अपने ऑफिस में ,अपने कारोबार में मिलनसार बन कर रहिएगा.
शुभ अंक: 1
शुभ रंग: गुलाबी

धनु राशि – कल आपका चिंतन आपकी परिस्थिति के अनुकूल होगा .बिना मतलब कोई हस्तक्षेप करना चाहे तो स्वीकार नहीं कीजिएगा .घमंड नहीं कीजिएगा लेकिन कल अधिकांश निर्णय आप स्वयं लीजिए. आपका कारोबार और बढ़ेगा .विश्वसनीय लोगों से आपको कल अच्छी सहायता मिलेगी .जो आपके शत्रु है आपके पीछे पड़ेंगे, बुद्धिमानी से उनसे दूरी बनाए रखिएगा.
शुभ अंक: 9
शुभ रंग: सफ़ेद

मकर राशि – कल के दिन तनाव नहीं लीजिएगा . कोई कुछ बोल रहा है ,आपको लगता है कि आपके लिए बोल रहे हैं, फिर भी मुंह नहीं खोले शांति से काम कीजिएगा.प्रतिष्ठा के दृष्टिकोण से कल आपका दिन सफल रहेगा .यदि आपको आंख और आंत से संबंधित समस्या है तो खान-पान पर नियंत्रण कीजिएगा. घरेलू और विभागीय प्रेम बढ़ाइये.
शुभ अंक: 6
शुभ रंग: नीला

कुम्भ राशि – कल आपकी राशि पर शुभ ग्रह का प्रभाव रहेगा.स्थिति आपके अनुकूल होगी. अपनी चंचलता पर नियंत्रण कीजिएगा.स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिए और अपनी सफलता का आनंद लीजिए.अपने स्वास्थ्य पर ध्यान दीजिएगा . मानसिक तनाव अनिद्रा की समस्या है तो मेडिटेशन कीजिए और बीमारी से दूर रहिए.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

मीन राशि – कारोबार की सफलता और आर्थिक दृष्टिकोण से कल का दिन बहुत महत्वपूर्ण दिन है .कल का दिन आपकी सफलता के लिए एक श्रृंगार है .इसीलिए कल आपका स्वभाव परिस्थिति के अनुसार बदलते रहेगा. क्रोध नहीं कीजिएगा. अनजान लोगों से आर्थिक लेनदेन नहीं कीजिएगा . कुल मिला कर कल का दिन आपके लिए बहुत सुंदर रहने वाला है.
शुभ अंक: 4
शुभ रंग: गुलाबी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें