14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Karwa Chauth Love Rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल

Karwa Chauth Love Rashifal: करवाचौथ का दिन आज 13 अक्टूबर को मनाया जा रहा है. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं स्पेशल लव राशिफल. मेष से मीन राशियों के जातक प्रेम, धन-संपत्ति, सेहत, करियर, प्रेम, उपाय, शुभ अंक, रोमांस और दांपत्य जीवन को लेकर भविष्यवाणी, पढ़ें आज का करवाचौथ स्पेशल लव राशिफल

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 13

मेष राशि
 जीवनसाथी के मामले में बेवजह की टांगें लगाने से बचें. प्रवृत्ति पर नियंत्रण रखें और मनोरंजन पर जरूरत से ज्यादा खर्च करने से बचेंबेहतर होगा कि आप अपना खुद का व्यवसाय रखें. दोस्तों के साथ कुछ दिलचस्प और रोमांचक समय बिताने का अच्छा समय है.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 14

वृष राशि
 आज का किसी रिश्तेदार के यहां जाना होगा. सेहत खराब होगी. संतान की सेहत और उनकी पढ़ाई के सम्बंध में चिंता से मन परेशान रहेगा.बिजनेस के कार्य में सफलता न मिलने से क्रोध आएगा. भावना पर काबू रखें. साथी के साथ रोमांचक क्षणों का आनंद उठा सकेंगे.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 15

मिथुन राशि
आज मसलों पर स्पष्टता के साथ समस्या का समाधान होगा. आप दोस्तों के साथ कोई नया उद्यम शुरू कर सकते हैं और आपको उनका पूरा सहयोग मिलेगा. वित्तीय मामले सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगे और शेयरों में कुछ निवेश भी किया जा सकता है. स्वभाव में चिड़चिड़ापन भी आ सकता है, लेकिन कोशिश करें कि इसका असर दूसरों पर न पड़े.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 16

कर्क राशि
इस समय आपको संतान पक्ष से भी शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. आपकी राशि के स्वामी खुद चंद्र ग्रह हैं. इसलिए आप लोगों को यह स्थिति बेहद शुभ फलदायी साबित हो सकती है.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 17

सिंह राशि

इस राशि के जातकों के लिए भी चंद्रमा का नक्षत्र परिवर्तन लाभकारी सिद्ध होगा. क्योंकि इस राशि के स्वामी सूर्य हैं. ऐसे में सूर्य और चंद्रमा के बीच मित्रता का भाव है. इस राशि के जातकों को बिजनेस में लाभ मिलेगा. नौकरी में प्रमोशन मिलने के पूरे आसार है. कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ होगी.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 18

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए भी चंद्रमा का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करना लाभकारी साबित हो सकता है. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता हासिल होगी. करियर में एक नई उड़ान भरेंगे. बिजनेस में भी लाभ मिलने के आसार है. आय के नए स्तोत्र खुलेंगे.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 19

तुला राशि

 आज का राशिफल बताता है कि इस राशि के जातक घर के काम में बहुत व्यस्त रहेंगे. अचानक दोस्त के मिलने घर आने की संभावना हैं. उनके साथ का खूब मजा लें. लेकिन आपको अपने काम पर भी ध्यान देना है इस लिए काम व मस्ती के बीच संतुलन बनाके रखें. आपका मन अनेक प्रकार की चिंताओं से घिरा रहेगा. स्वास्थ्य भी ठीक नहीं रहेगा. आंखों का ख्याल रखें. परिवारजनों के साथ मनमुटाव हो सकता है. खर्च की मात्रा बढ़ेगी.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 20

वृश्चिक राशि
 आज आपका कोई करीबी आपसे मिलने आ सकता है. आप अपनी कोई भी पर्सनल बात उनसे शेयर कर सकते हैंआपको परिणामों की ज्यादा चिंता किए बिना अपने काम पर ध्यान देने की जरूरत है.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 21

धनु राशि

चंद्रमा का रोहणी नक्षत्र में प्रवेश कन्या राशि के जातकों को हर मामले में सफलता भरा साबित हो सकता है. इस समय आपकी भौतिक उन्नति होगी. व्यापार के सिलसिले से आप यात्रा भी कर सकते हैं. साथ ही जो लोग राजनीति में सक्रिय हैं, उनको कोई पद मिल सकता है.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 22

मकर राशि
घर में संतान की किलकारियां गूंज उठेंगी. धार्मिक और मांगलिक कार्यों में उपस्थित रहेंगे. जातक का व्यवहार न्याय प्रिय रहेगा. धार्मिक प्रवास का आयोजन होगा. स्वास्थ्य साधारण रहेगा. पेट दर्द से परेशान रहेंगे. नौकरी में अधिकारियों का सहयोग रहेगा.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 23

कुंभ राशि
आज ऑफिस में सहकर्मियों का सहयोग मिलेगा. आपका काम समय पर पूरा हो जाएगा. आपके सकारात्मक विचार किसी व्यक्ति को प्रभावित कर सकते हैं. आपकी मदद दूसरों के लिए फायदेमंद होगी. छात्र पढ़ाई को लेकर कुछ बदलाव कर सकते हैं. अपने कठिन विषयों को समझने के लिए आप किसी की मदद ले सकते हैं.

Undefined
Karwa chauth love rashifal: करवाचौथ लाया इन राशियों के लिए खुशियां, यहां देखें आज का स्पेशल लव राशिफल 24

मीन राशि
आज का मीन राशिफल बताता है कि आज इस राशि के जातक घर पर मेहमानों के आने की संभावना है. इससे घर पर खुशियां छाई रहेंगी. काम में व्यस्तता रहेगी. खास दोस्तो से मिलना जरुरी होगी, नहीं तो रिश्तों पर असर पड़ेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें