Kharmas 2023: खरमास के अंतिम दिनों में इन राशियों के लिए है अच्छे दिन, जीवन में आएगी खुशहाली
Kharmas 2023: साल के कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जिन्हें धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद ही खास दिनों में से एक माना जाता है. इन सबमें खरमास का भी बेहद खास महत्व है. जिसे हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है.
Kharmas 2023: साल के कुछ ऐसे दिन भी होते हैं जिन्हें धार्मिक दृष्टिकोण से बेहद ही खास दिनों में से एक माना जाता है. इन सबमें खरमास का भी बेहद खास महत्व है. जिसे हिन्दू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना गया है. खरमास के दिनों को शुभ नहीं माना जाता ऐसे में कोई भी मांगलिंग कार्य नहीं किए जाते हैं और इसके खत्म होते ही सभी महत्वपूर्ण कार्य जैसे- शादी-विवाह, मुंडन, गृह प्रवेश इत्यादि प्रारंभ हो जाते हैं. वर्तमान समय में चल रहे खरमास की शुरुआत पिछले महीने 16 दिसंबर 2022 से शुरू हुई जो माघ मास में 14 जनवरी 2023 यानी मकर संक्राति के दिन समाप्त होगा. ऐसे में ज्योतिष विद्वानों के अनुसार 3 ऐसी राशियां हैं जिन्हें खरमास के अंतिम दिनों में बहुत लाभ मिलने का संभावना है. आइए जानते है वो कौन सी राशि है-
मेष राशि
खरमास के अंतिम दिनों में मेष राशि के जातकों के लिए बेहद खास समय रहने वाला है. इन दौरान उनका भाग्य उनका पूरा साथ देगा. साथ ही कार्यक्षेत्र में उन्नति के योग बनते नजर आ रहे हैं. इसके अलावा नए कार्यो में सफलता प्राप्त हो सकती है.
मिथुन राशि
खरमास के शेष बचे हुए दिन मिथुन राशि के जातकों के लिए बहुत लाभदायक साबित होने वाला है. साथ ही इस अवधि में उन्हें कार्य क्षेत्र में नए अवसर भी मिल सकते हैं. जो उनकी किस्मत खोल सकती है. जिससे उन्हें उन्नति के साथ मान-सम्मान में बढ़ोतरी के भी योग बनते नजर आ रहे हैं.
धनु राशि
धनु राशि के जातकों के लिए भी खरमास का अंतिम समय अच्छा माना जा रहा है. इस दौरान उन्हें सफलता के साथ मान-सम्मान में बढ़ोतरी भी हो सकती है. साथ ही अटके हुए कार्य पुरे होंगे. ध्यान रखें कि निर्णय लेते समय सोच-विचार कर कोई भी काम करें.
Also Read: किस दिन पैदा हुए हैं आप, दिन के हिसाब से जानें अपना व्यक्तित्व!