कुम्भ संक्रांति इन राशियों के लिए होगी फायदेमंद, सूर्य और शनि की युति का होगा ये प्रभाव

Kumbh Sankranti 2025: कुंभ संक्रांति आज 12 फरवरी 2025 को मनाया जा रहा है. इस खास दिन राशियों पर विशेष प्रभाव होता है. यहां से जानें किन राशियों को होगा फायदा.

By Shaurya Punj | February 12, 2025 6:10 AM
an image

Kumbh Sankranti 2025: सूर्य आज 12 फरवरी 2025 को कुम्भ राशि में गोचर करेंगे. इस गोचर के साथ कुम्भ संक्रांति का आयोजन किया जाएगा, जो कि एक अत्यंत महत्वपूर्ण संक्रांति मानी जाती है. जब सूर्य शनि की राशि में प्रवेश करते हैं, तब सूर्य संक्रांति का पर्व मनाया जाता है. शनि और सूर्य के बीच पिता-पुत्र का संबंध होता है, और ये दोनों ग्रह जिस राशि में होते हैं, उस पर उनका प्रभाव बहुत ही सकारात्मक होता है. हालांकि, जब शनि और सूर्य एक ही राशि में होते हैं, तो उनकी युति का प्रभाव सामान्यतः शुभ नहीं माना जाता है. सूर्य के शनि की राशि में आने पर उनके प्रभाव में कमी आती है, लेकिन जब सूर्य शनि की राशि में गोचर करते हैं और शनि अपनी राशि में स्थित होते हैं, तब इन दोनों ग्रहों की युति होती है, जिसे ज्योतिषशास्त्र में अशुभ प्रभाव के रूप में देखा जाता है. सूर्य आत्मा के कारक ग्रह हैं और सूर्य से ऊर्जा प्राप्त होती है.

ज्योतिष में सूर्य और शनि की युति का प्रभाव

सूर्य और शनि की युति के कारण व्यक्ति की समस्याएँ बढ़ जाती हैं. पारिवारिक जीवन में तनाव उत्पन्न होता है और धन की कमी का सामना करना पड़ता है. सूर्य और शनि के प्रभाव से पिता-पुत्र के संबंधों में तनाव उत्पन्न होता है. स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं भी उत्पन्न हो सकती हैं, जबकि राजनीतिक क्षेत्र में सूर्य-शनि का प्रभाव मजबूत होता है.

आज मनाई जा रही है माघ पूर्णिमा, जानिए पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

सूर्य संक्रांति कब होगी

12 फरवरी 2025 को रात्रि 09:50 बजे सूर्य कुम्भ राशि में गोचर करेगा.

कुम्भ संक्रांति से इन राशियों को होगा लाभ

मेष

मेष राशि के जातकों को सूर्य से अच्छा लाभ प्राप्त होगा. विद्यार्थियों को सफलता मिलेगी, संतान की शिक्षा में उन्नति होगी, और आर्थिक स्थिति भी अनुकूल रहेगी. मित्रों का सहयोग प्राप्त होगा और व्यापार में भी अच्छा लाभ होगा.

वृष

वृष राशि के जातकों को सूर्य से लाभ मिलेगा. कार्य क्षेत्र में मजबूती आएगी और आय के नए स्रोत विकसित होंगे. व्यापार में निवेश करने पर अच्छा लाभ होगा और करियर में उन्नति की संभावना है. नए नौकरी की तलाश में हैं तो सफलता प्राप्त होगी.

मिथुन

मिथुन राशि के जातकों के लिए आय की स्थिति संतोषजनक रहेगी और नए प्रोजेक्ट पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा. नौकरी में उन्नति के साथ-साथ करियर में लाभ की संभावना है. शेयर बाजार से भी अच्छा मुनाफा मिलने की उम्मीद है. प्रेम संबंधों में भी प्रगति होगी.

सिंह

सिंह राशि के जातकों के लिए कुछ मामलों में स्थिति अनुकूल रहने वाली है. व्यापार में अच्छा लाभ प्राप्त होगा और वित्तीय स्थिति में सुधार होगा. प्रेमी के साथ समय बिताने का अवसर मिलेगा, जिससे दांपत्य जीवन सुखद रहेगा. दोनों अपने रिश्ते में खुश रहेंगे, लेकिन स्वास्थ्य पर ध्यान देना आवश्यक होगा.

कन्या

कन्या राशि के जातकों के लिए उन्नति के कई अवसर सामने आएंगे. प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा. इस दौरान छोटी-छोटी यात्राएं भी होंगी, जो आपके लिए फायदेमंद साबित होंगी. शेयर बाजार में भी अच्छा मुनाफा देखने को मिलेगा और नौकरी में भी सकारात्मक परिणाम मिलेंगे.

वृश्चिक

वृश्चिक राशि के जातकों के लिए करियर और नौकरी में विशेष लाभ की संभावना है. मन प्रसन्न रहेगा और परिवार के सदस्य सहयोग करेंगे. सामाजिक क्षेत्र में भी मजबूती आएगी. सूर्य की स्थिति आपके लिए शुभ साबित होगी.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Exit mobile version