23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Monthly Singh Rashifal January 2024: जनवरी माह का सिंह राशिफल, भूमि तथा वाहन का खरीदारी हो सकती है

Monthly Singh Rashifal January 2024: सिंह राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए, ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें.

January 2024 Horoscope जनवरी माह का सिंह राशिफल | जाने अपना दैनिक राशिफल जनवरी 2024 horoscope in hindi : सिंह राशिवालों के लिए जनवरी माह का दिन वैसे तो औसत रहेगा लेकिन दिन को खुशनुमा बनाने के लिए एक बार जनवरी माह का राशिफल जरूर पढ़ लीजिए, ताकि आप पूरे दिन की प्लानिंग कर सकें. जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

सिंह राशि जनवरी 2024 का मासिक राशिफल

सभी लोग जानना चाहते है कि नया साल का पहला महीना जनवरी हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा , मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.

पारिवारिक जीवन

जनवरी माह आपके पारिवारिक जीवन उत्तम रहने वाला है .परिवार के सभी सदस्यों बिच आपसी प्रेम बढ़ जायेगा तथा परिवार में आपका मान सम्मान खूब मिलेगा,परिवार में मांगलिक कार्य होंगे.परिवार में भाई या बहन का विवाह को लेकर बात चल सकती है .आप अपने बच्चे के कल्याण तथा शत्रु से निपटने पर ध्यान रहेगा,माह के अंतिम सप्ताह में आपके बच्चे का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा पिता के कार्य ठीक तरह से चलेगा , धार्मिक यात्रा बनेगी .माह के अंत तक भूमि तथा वाहन का खरीदारी हो सकती है .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार के लिऐ इस माह में अपने पेशे में बदलाव दिखाई देगा जो लोग अंतराष्ट्रीय व्यापार किए है उनको लाभ मिलेगा .आपको आकस्मिक धन का लाभ हो सकता है व्यापार में नया निवेश सोच विचार कर करे कुछ विफलता आ सकती है .नए ग्राहक बढ़ जायेगे जिसे आपके आर्थिक स्थिति में सुधर होगा .माह के दुसरे सप्ताह से आप व्यापार को विस्तार कर सकते है .जो लोग शेयर बाजार में निवेश किए है उनको अच्छी मुनाफा होगी .आपके भाग्य कमाई के कई अवसर देगा सातवे भाव का शनि से लाभ होगा .जो लोग नौकरी कर रहे है आपके लिए उत्तम रहने वाला है .आपके वेतन तथा पद प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी .आप अपनी कार्य को सही तरीके से निपटारा करने का प्रयत्न करेगे कड़ी मेहनत करने के बाद नौकरी में पहचान बढ़िया बनेगा .आपके प्रोफेसनल कार्य में सुधार होगा .महिला साझेदार से आपको लाभ मिलेगा .

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों को इस माह कठिन परिश्रम करना पड़ेगा तब जाकर आपके शिक्षा के क्षेत्र में परिणाम बेहतर होगा.आपको उच्य ज्ञान और बुद्धिमता प्राप्त करने के लिए तथा ज्यादा सिखने के इच्छुक हो सकते है.जो लोग प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है उनको सफलता मिलेगा.यह माह आपके लिए अच्छा है. आपके अध्यापक से पूरा सहयोग मिलेगा .करियर में आपको कुछ नया सिखने को मिलेगा आपके सोच रचनात्मक बनेगा ,माह के दुसरे सप्ताह में आपके करियर में बदलाव होगा इस समय करियर में बहुत कठिन परिश्रम करना पड़ेगा ,कर्मचारी से साथ आपका सम्बन्ध बेहतर बनेगा, नौकरी में लाभ होगा साथ है अच्छी कूटनीति के कारण आपको विदेश का यात्रा बनेगा, आपके बॉस का साथ मिलेगा .

प्रेम जीवन

सिंह राशि वाले के लिए जनवरी माह प्रेम सम्बन्ध मिलजुला रहेगा.जो लोग प्रेम सम्बन्ध में है अपने वाणी पर नियंत्रण रखे प्रेमी प्रेमिका तीखी बहस हो सकती है .कुछ लोगो को नए प्रेम सम्बन्ध बनेगा माह के अंतिम सप्ताह में आपके प्रेम सम्बन्ध बहुत मधुर होगा.दाम्पत्य जीवन में कुछ गलतफहमी हो सकती है लेकिन बाद में ठीक हो जाएगी इस समय आप धैर्य तथा संयम के साथ रहे .जो लोग अविवाहित है कही रिश्ते तो लेकर बात चल रही है उसमे मित्र के द्वारा दरार डालने का प्रयास किया जाएगा.

स्वास्थ्य

जनवरी माह में आपका स्वास्थ्य स्थिर रहेगा ,पुरानी बीमारी आपको परेशान करेगी इस समय आप अपना खान -पान पर नियंत्रण रखे ग्रहों की स्थिति आपको खाने के बाद अस्वस्थ कर सकती है डायबिटीज वाले लोग समय पर खाना खाए .माह के अंतिम सप्ताह में आपके बच्चे के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित हो सकते है .दवाई पर खर्च बढ़ जायेगा .परिवार में माता जी के स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा अपच तथा गेस्टिक की समस्या बनेगी.

लकी नंबर:- 8

लकी कलर:- भूरा

उपाय:- शनिवार के दिन पीपल के पेड़ में जल दे तथा भगवान शनि का पूजन करे लाभ होगा. दुर्गासप्तशी का पाठ करे लाभ होगा .

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा

ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ

8080426594/9545290847

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें