Leo Monthly Horoscope January 2025: सिंह राशि वाले अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे, पढ़ें मासिक राशिफल

Leo Monthly Horoscope January 2025: नए साल 2025 का आगाज हो चुका है. साल के पहले दिन आज हम बताने जा रहे हैं कि आने वाले जनवरी माह सिंह राशि वालों के लिए कैसा बीतने वाला है. जानें सिंह राशि का संजीत कुमार मिश्रा जी से मासिक राशिफल

By Shaurya Punj | January 1, 2025 1:36 PM

Leo Monthly Horoscope January 2025: सभी लोग जानना चाहते हैं कि नया साल का पहला जनवरी का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा, मेरा व्यापार आगे बढ़ेगा या नहीं या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं. जानें ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

परिवारिक जीवन

सिंह राशि के लिए जनवरी के महीने में पारिवारिक जीवन मिलाजुला रहेगा. परिवार के सदस्य आपसे खुश नहीं रहेंगें. बिना मतलब का विवाद बनेगा द्वादश भाव में मंगल दूसरे भाव के केतु सप्तम भाव में शनि पारिवारिक जीवन में असमंज की स्थति पैदा करेंगा. रिश्तेदार सहयोग नहीं करेंगे. परिवार में अहंकार बढ़ जायेगा. 22 जनवरी से परिवारिक विवाद में कमी होगा. परिवार में धीरे -धीरे प्रसन्नता बढ़ जाएगी. इस माह यात्रा नहीं करें परेशानी होगी. संतान का उन्नति होगा .

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में जनवरी के महीने में साधारण रहने वाला है. सप्तम भाव में शनि दशम भाव में वृहस्पति आपके मेहनत के अनुसार लाभ देंगे. व्यापार में ज्यादा जोखिम लेने के जरुरत नहीं है. ग्राहक के साथ व्यवहार बनाकर रखे किसी के साथ गलत आचरण आपके व्यापार में परेशानी देगा 15 जनवरी के बाद व्यापार अच्छा चलेगा. धन का लाभ मिलेगा. नौकरी करने वाले माह के मध्य तक मिलाजुला रहेगा. आप अपने कार्य से संतुष्ट नहीं रहेंगे. 15 जनवरी के बाद नौकरी ठीक चलेगा. अधिकारी प्रसन्न रहेंगें. नए नौकरी के लिए उत्तम समय है .

शिक्षा तथा करियर

जनवरी के महीने में विधार्थी के लिए अनुकूल रहेगा आप शिक्षा में उन्नति करेंगे पंचम भाव में सूर्य और बुध का युति राजयोग बन रहा है शिक्षा में आप ध्यान दे उच्च शिक्षा की पढाई करने वाले आपको थोड़ा मेहनत करना पड़ेगा तब आप सफल होंगे .प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें है आपको अलग से तैयारी करना पड़ेगा तभी का संकल्प पूरा होगा. करियर में पेशेवर के लिए अनुकूल रहेगा लेकिन व्यापार में लाभ के लिए कठिन परिश्रम करने के बाद सफलता मिलेगा. करियर में सावधानी के साथ कार्य करें.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में जनवरी के महीने में मिला जुला रहेगा प्रेमी के साथ विवाद बनेगा .आप अपने पार्टनर को प्रभावित करने का प्रयास करेंगे 15 जनवरी के बाद प्रेमी के साथ रिश्ता अनुकूल होगा.पंचम भाव में सूर्य और बुध बैठे है. दशम भाव में वृहस्पति बैठे है. नया प्रेम सम्बन्ध के इंतजार में है प्रसन्न होंगे. वैवाहिक जीवन में शनि सप्तम भाव में है. राहू आठवें भाव में बैठे है. विवाहित जीवन में परेशानी होगी माह के अंतिम सप्ताह से वैवाहिक जीवन अनुकूल रहेगा.

स्वास्थ्य

स्वास्थ्य माह के मध्य तक ठीक नहीं रहेगा. सातवे भाव में शनि तथा आठवें भाव में राहु है. मंगल द्वादश भाव में वक्री होकर बैठे है स्वास्थ्य को लेकर लापरवाही नहीं करें पत्नी का स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेगा आंख तथा मूत्र विकार से सम्बंधित बीमारी हो सकता है. 15 जनवरी के बाद बुखार सुजन जैसी समस्या हो सकती है .

लकी नंबर: 9
लकी कलर: संतरी

उपाय

प्रत्येक दिन सूर्योदय के समय भगवन भास्कर को जल दे तांबे के लोटे में जल भरकर लाल चंदन लाल फुल डालकर उगते हुऐ सूर्य को जल दे.

आदित्य हृदय स्रोत का पाठ करें
शनिवार को सफाईकर्मी को नाश्ता कराए.

जन्मकुंडली, वास्तु, तथा व्रत त्यौहार से सम्बंधित किसी भी तरह से जानकारी प्राप्त करने हेतु दिए गए नंबर पर फोन करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847

Next Article

Exit mobile version