Libra Monthly Horoscope December 2024: सभी लोग जानना चाहते हैं कि दिसंबर का महीना हमारे लिए कैसा रहने वाला है. मेरे और मेरे परिवार के लिए कैसा रहेगा,मेरा व्यापार आगे बढेगा या नही या नई समस्या का सामना करना पड़ेगा इत्यादि कई प्रकार के विचार हमारे मन को घेरे रखती हैं.जाने ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा जी से आपकी राशि और कुंडली पर पड़ने वाले विभिन्न ग्रहों और नक्षत्रों के प्रभाव से उनकी चाल को देखते हुए विश्लेषण किए है.

पारिवारिक जीवन

तुला राशि वाले के लिए यह माह मिला जुला रहने वाला है. पारिवारिक जीवन में परिवार के सदस्यों के साथ अनबन होगा. चौथे भाव के स्वामी शनि पंचम भाव में कुटुंब भाव में सूर्य विराजमान है, जिससे परिवार तथा रिश्तेदार के साथ अनबन होगी. शनि की दृष्टी सूर्य पर है इस माह विवाद से दूर रहें. शुक्र चौथे भाव में रहने के कारण विवाद में कमी होगी, लेकिन पहले से कोर्ट कचहरी में संलिप्तता है. इस माह संभल कर रहें.

व्यापार तथा नौकरी

व्यापार में अच्छा लाभ मिलेगा जितना मेहनत उतना लाभ होगा इस माह व्यापार में खूब लाभ होगा. अगर नए व्यापार की प्लानिंग किए है तो वो खूब चलेगा. लेकिन ध्यान रखें व्यापार शेयर में काम नहीं करना है. अंतर्राष्ट्रीय व्यापार किए है आपको लाभ होगा. व्यापार भाव के स्वामी मंगल दशम भाव में है खूब लाभ देंगे.नौकरी करने वाले के लिए मिला जुला रहेगा. दशवें भाव में मंगल वक्री है शनि का दृष्टी सूर्य पड़ पड़ने के कारण नौकरी में दबाव बनेगा, इसलिए जल्दबाजी में निर्णय ले.

शिक्षा तथा करियर

विधार्थियों के लिए यह माह उत्तम रहने वाला है. पंचम भाव में शनि बैठे है जिसे सहपाठी के साथ विवाद बन जायेगा. कालेज में पढाई करने वाले छात्र उन्नति करेंगे.प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहें है, उनको सफलता मिलेगा शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति करेंगे.करियर के भाव में राहु बैठे है जिसे करियर में जल्दबाजी में निर्णय नहीं लें. इस समय आप धैर्य रखें. नए नौकरी की तलाश में है आपको इस माह इंतजार करना पड़ेगा.

प्रेम जीवन

प्रेम जीवन में कई तरह से समस्या बनेगा पंचम भाव में शनि स्वगृही होकर बैठे है. प्रेमी के साथ अनबन हो सकती है.अगर आप सिंगल है आपको माह के अंत तक किसी के ऊपर मन आ सकता है. वैवाहिक जीवन मिला जुला रहेंगा.

स्वास्थ्य

इस माह स्वास्थ्य ठीक नहीं रहेंगा.राशि के स्वामी चौथे भाव में है केतु द्वादश भाव में बैठे है वृहस्पति आठवें भाव में बैठे है. जिसे गले में संक्रमण तथा आंख से सम्बंधित समस्या बनेगी. इस माह तले हुए वस्तु नहीं खाय,खान पान पर ध्यान दे. मानसिक रूप से स्वास्थ्य रहेंगें.

लकी नंबर: 8
लकी कलर: गुलाबी

उपाय

प्रत्येक दिन हनुमान चालीसा का पाठ करें
प्रतिदिन रात्रि में काले कुत्ते को भोजन कराएं

ज्योतिषाचार्य संजीत कुमार मिश्रा
ज्योतिष वास्तु एवं रत्न विशेषज्ञ
8080426594/9545290847